Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

उम्र देखकर भूमिका नहीं मिलती : शेफाली

Published

on

shephalli shah

Loading

मुंबई। फिल्म अभिनेत्री शेफाली शाह ने 22 साल की उम्र में टेलीविजन धारावाहिक ‘हसरतें’ में 15 साल की लड़की की मां का किरदार निभाया था और 20 साल बाद हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ में भी मां की भूमिका में दिखाई दीं। शेफाली ने कहा कि बॉलीवुड में अभिनेत्रियों को भूमिका उनकी उम्र देखकर नहीं दी जाती। शेफाली से यह पूछे जाने पर कि क्या अभिनेत्रियों को भूमिकाएं उनकी उम्र और वैवाहिक स्थिति को देखकर दी जाती है, उन्होंने बताया, “मुझे नहीं लगता कि इसका उम्र से कुछ खास लेना देना है। यह पर्दे पर आपकी छवि पर निर्भर करता है।”

‘गांधी माई फादर’, ‘द लास्ट लियर’ और ‘वक्त : द रेस अगेंस्ट टाइम’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं शेफाली (42) ने यह भी कहा कि आखिरकार यही सिनेमा जगत कलाकारों को विभिन्न छवियों में बांधता है। शेफाली ने कहा, “दुर्भाग्य से हम यह कहते हैं कि फिल्म जगत हमें एक छवि में बांध देता है, लेकिन मैं पूछना चाहती हूं कि फिल्म जगत आखिर किन लोगों से बना है? फिल्म निर्माता और कलाकार। एक कलाकार मां, बेटी, जल परी, योद्धा.. किसी भी तरह का किरदार निभा सकता है। लेकिन कोई आपको उस रूप में लेता है, तभी आप वह किरदार निभा पाते हैं। एक कलाकार के तौर पर मैं किसी भी तरह की भूमिका निभा सकती हूं।”

नेशनल

बाबा रामदेव की सोन पापड़ी भी टेस्ट में ‘फेल’, असिस्टेंट मैनेजर समेत 3 को 6 महीने की जेल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। भ्रामक विज्ञापनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि को फटकार लगाई थी। अब पतंजलि कंपनी की सोन पापड़ी फूड टेस्‍ट में फेल गई है। मुख्‍य न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के असिस्‍टेंट मैनेजर सहित तीन लोगों को छह महीने जेल की सजा सुना दी है। तीनों पर जुर्माना भी लगाया गया है। खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 की धारा 59 के तहत सजा सुनाई गई है। असिस्टेंट मैनेजर को 50 हजार और अन्य 2 दोषियों को 10 और 25 हजार रुपये जुर्माना भरना होगा। मामले में शिकायतकर्ता की ओर से रितेश वर्मा ने पैरवी की।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 17 अक्टूबर 2019 को जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ बेरीनाग बाजार का दौरा किया था। इस दौरान बेरीनाग बाजार स्थित लीलाधर पाठक की दुकान में रेड मारी गई। जांच करते हुए रेड टीम ने पतंजलि नवरत्न इलायची सोन पापड़ी के सैंपल लिए और उन्हें जांच के लिए रुद्रपुर की लैंब में भेजा गया। साथ ही सप्लायर रामनगर कान्हा जी और पतंजलि को नोटिस जारी किए गए।

जांच में मिठाई की क्वालिटी घटिया मिली। सैंपल फेल हो गया और पुलिस ने एक्शन लेकर पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के असिस्टेंट जनरल मैनेजर अभिषेक कुमार, कान्हा जी डिस्ट्रीब्यूटर प्राइवेट लिमिटेड रामनगर के असिस्टेंट मैनेजर अजय जोशी, दुकानदार लीलाधर पाठक को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ सुनवाई पूरी होने के बाद बीते दिन जेल और जुर्माने की सजा सुनाई गई।

Continue Reading

Trending