Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उप्र : सड़क हादसे में 5 की मौत

Published

on

लखनऊ,उत्तर-प्रदेश,बलरामपुर,अस्पताल,शादी-समारोह

Loading

लखनऊ | उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल जे जाने के क्रम में दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि जिले में शनिवार सुबह करीब आठ बजे एक ट्रक और पिकप वैन की जबरदस्त भिडं़त हो गई। हादसे में पिकप वैन पर सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना में छह लोग लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए, जिन्हें पहले गोंडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल लोगों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेजा जा रहा है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ” शादी समारोह से रोड लाईट लेकर लौट रही पिकप वैन को एक ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। इस जोरदार भिड़ंत में पिकप वैन में सवार कौशल, होली, बाबादीन व ओमकार की मौके पर ही मौत हो गई। चालक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।”

उत्तर प्रदेश

यूपी के जौनपुर में बीजेपी नेता व पत्रकार की गोली मारकर हत्या

Published

on

Loading

जौनपुर। यूपी के जौनपुर में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम आशुतोष श्रीवास्तव है। वो भाजपा के सक्रिय सदस्य होने के साथ ही सुदर्शन न्यूज के पत्रकार थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशुतोष श्रीवास्तव सुबह बाइक से प्रचार के लिए निकले थे। सुबह करीब नौ बजे एक अज्ञात बाइक सवार ने उन्‍हें रोका और चार अन्य लोग भी वहां आ गए। उन्होंने भाजपा नेता पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। आशुतोष को शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद शाहगंज विधायक रमेश सिंह और अन्य भाजपा नेता भी वहां पहुंच रहेे हैं। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

 

Continue Reading

Trending