Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उप्र : लखीमपुर में नकली शराब फैक्ट्री पकड़ी, आरोपी गिरफ्तार

Published

on

Loading

लखीमपुर खीरी, 13 जनवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में शुक्रवार देर रात पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक घर में छापा मारकर नकली शराब बनाने का भंडाफोड़ किया है।

टीम ने यहां से ब्रांडेड शराब के होलोग्राम, शीशियां व ढक्कन सहित अन्य सामान बरामद कर एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।

इस खुलासे के बाद भले ही आबकारी टीम अपनी पीठ थपथपा रही हो, लेकिन यह सवाल उठना लाजिमी है कि नकली शराब बेचने वाली दुकानों पर आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई क्यों नहीं की जाती।

पुलिस के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर आबकारी व एलआरपी पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्राम पिपरिया स्थित एक घर पर छापा मारा। छापामारी के दौरान टीम ने घर से विदेशी मदिरा के चार हजार आठ सौ 17 नग व देशी मदिरा के 14 हजार छह सौ 19 नग नकली होलोग्राम, विदेशी मदिरा के विभिन्न ब्रांडों के लगभग 7675 ढक्कन, देशी शराब के लगभग सात हजार ढक्कन, सफेद रंग के काग लगभग 52 सौ नग बराम किए।

इतना ही नहीं, टाइगर ब्रांड के बनाए गए छह नकली पौवे, एनवी डिस्टेलरी एंड व्रेवरीज एंड पंजाब एक्साइज लिखे हुए दो नग पौवे, विसलेरी की दो लीटर की बोतल में लगभग आधा लीटर अवैध शराब व अवैध करोबार में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।

टीम ने इस दौरान एक आरोपी मुकेश जायसवाल को गिरफ्तार किया है।

जिला आबकारी अधिकारी संजय त्रिपाठी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल किसके नाम पर है और यहां बनने वाली शराब कहां-कहां बेची जाती है, इसकी जांच चल रही है।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

मोहिनी दुबे हत्याकांड: IAS के ड्राइवर ने भाई और साथी के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम, मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके में रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी की हत्या के आरोपी तीनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसी के साथ पुलिस ने उनके पास से लूटा गया जेवर और नगदी भी बरामद कर ली है। इस पूरी वारदात को देवेंद्र नाथ के ड्राइवर अखिलेश, उसके भाई रवि और एक साथी रंजीत ने अंजाम दिया था।

मंगलवार को पुलिस मोहिनी दुबे हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने गई थी। तभी आरोपियों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी।
जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। लखनऊ की इंदिरा नगर क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम मुठभेड़ में शामिल हुई थी। तीनों आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसबल और सादी वर्दी में पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद रहे। वारदात को रवि व रंजीत ने अंजाम दिया था जबकि अखिलेश देवेंद्रनाथ दुबे को लेकर वापस लौटा था। पुलिस टीम अब से कुछ ही देर में प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा करेगी। हत्यारे वारदात के बाद दोनों नीले रंग की स्कूटी से भागते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे।

बता दें कि इंदिरानगर सेक्टर 20 में शनिवार सुबह सेवानिवृत आईएएस देवेंद्र दुबे के घर में घुसकर बदमाशों ने उनकी पत्नी मोहिनी की हत्या कर दी थी। इसके बाद अलमारी में रखे जेवरात और नकदी लूट ले गए थे। मामले में पुलिस को पहले भी ड्राइवरों पर ही शक था। कई पुख्ता सुबूत इस ओर इशारा कर रहे थे। दोनों चालकों रवि और अखिलेश से सोमवार को पुलिस ने लंबी पूछताछ की थी। दोनों के अलावा और भी कई लोगों से पुलिस ने पूछताछ की थी। सीसीटीवी फुटेज से पता चला था कि बदमाश नीले रंग की स्कूटी से आए थे और उसी से भागे थे। हत्यारों ने अपने परिचित की स्कूटी का इस्तेमाल किया। नंबर प्लेट निकाल दी थी। स्कूटी पुलिस ने बरामद कर ली थी। वहीं, सीसीटीवी से हत्यारों की पहचान भी हो गई थी।

 

Continue Reading

Trending