Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उप्र : रोडवेज बसों में जल्द शुरू होगी ई-कैटरिंग सुविधा

Published

on

उप्र

Loading

उप्र लखनऊ| उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग भी अब रेलवे की तर्ज पर अपनी बसों में ई-कैटरिंग की सुविधा मुहैया कराएगा। ई-कैटरिंग के जरिए मोबाइल से मनचाहा नाश्ता-भोजन या पेय पदार्थ बुक कराया जा सकेगा। यह सेवा जल्द ही शुरू होगी। विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि निर्धारित ठहराव पर यात्री के पास उसका मनचाहा व्यंजन पहुंच जाएगा। यात्री डिलीवरी के समय भुगतान कर सकेंगे। परिवहन विभाग जल्द ही ऑनलाइन बुकिंग का नंबर जारी करने वाला है।

परिवहन विभाग की योजना बड़े ठहराव पर रेस्त्रां और फूड प्लाजा वालों से अनुबंध की है, ताकि यात्रियों को उच्च गुणवत्ता वाले व्यंजन उपलब्ध हो सकें। पहले चरण में इसे लंबी दूरी वाले मार्गो पर शुरू किया जाएगा। अगर प्रयोग सफल रहा तो छोटी दूरी वाले मार्गो पर भी इसे शुरू किया जा सकेगा।

प्रयोग के तौर पर सबसे पहले दिल्ली और लखनऊ की एसी बसों में सेवा शुरू करने की योजना है। इस संदर्भ में परिवहन विभाग के अधिकारी एस. के. राय ने बताया कि इस पर बातचीत जारी है। सुविधा शुरू होने के बाद लंबी दूरी के यात्रियों को आसानी होगी।

प्रादेशिक

लखनऊ में दोस्त पर महिला से रेप का आरोप, केस दर्ज

Published

on

Loading

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में एक महिला से रेप का मामला सामने आया है। रेप का आरोप महिला के दोस्त पर लगा है। महिला ने इस बाबत तालकटोरा थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है। पीड़िता ने कहा कि आरोपी उसे अक्टूबर 2023 में आलमबाग बस स्टैंड के पास एक होटल में ले गया। जहां यौन उत्पीड़न करने से पहले उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया।

इसके बाद आरोपी ने उसकी नग्न तस्वीरें खींच लीं। आरोपी नग्न तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देकर उससे फोन पर ब्लैकमेल कर पैसे मांग रहा है। आरोपी ने अब तक पीड़िता से जबरन 50 हजार रुपये ऐंठ लिए हैं। जब आरोपी ने पांच लाख रुपये की मांग शुरू की तो पीड़िता ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। पीड़िता ने बताया कि आरोपी मुंबई के दादर स्थित एक स्कूल में ड्राइवर का काम करता है।

पीड़िता के परिजनों के मुताबिक, आरोपी लगातार महिला के मोबाइल पर कॉल कर धमकियां दे रहा है। पीड़िता तालकटोरा स्थित एक निजी स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी। मानसिक प्रताड़ना की वजह से उसने नौकरी भी छोड़ दी है। तालकटोरा थाने के एसएचओ केसी दुबे ने कहा कि संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Continue Reading

Trending