Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उप्र में शीतलहर का असर, तापमान में गिरावट

Published

on

Loading

उप्र में शीतलहर का असर, तापमान में गिरावटलखनऊ | उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ व आसपास के जिलों में सोमवार सुबह से ही शीतलहर का प्रकोप है। कोहरे की वजह से आम जनजीवन पर इसका असर पड़ा है। पूर्वाचल व पश्चिमी उप्र में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान मौसम में किसी तरह के खास बदलाव की उम्मीद नहीं जताई है।

उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता के अनुसार, बर्फीली हवाओं की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड में इजाफा हुआ है। मैदानी इलाकों में अभी शीतलहर का प्रकोप और बढ़ेगा। दिसम्बर के अंतिम सप्ताह के बाद हल्की बूंदाबांदी के भी आसार हैं। बारिश के बाद ठंड और बढ़ेगी।

गुप्ता के अनुसार, सोमवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने का अनुमान है।

लखनऊ के अतिरिक्त बनारस का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री, कानपुर का 10.3 डिग्री, गोरखपुर का 12.3 डिग्री, इलाहाबाद का 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

प्रादेशिक

हापुड़ में बेकाबू कार डिवाइडर पार कर ट्रक से टकराई, 6 की मौत

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में भीषण सड़क में छह लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हैं जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। ये हादसा दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ है।

जानकारी के अनुसार, हापुड़ जिले में नेशनल हाईवे 09 पर अल्लाहबख्शपुर टोल प्लाजा के पास एक कार बेकाबू होकर डिवाइडर पार दूसरी तरफ पहुंच गई। जिसे तेज रफ्तार ट्रक ने चपेट में ले लिया। हादसे में कार सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है।

टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे परखच्चे उड़ गए। वाहनों के टकराने की तेज आवाज सुनकर ग्रामीण जाग गए, जो तुरंत ही मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना देते हुए ग्रामीणों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन कार में फंसे लोग काफी देर तक नहीं निकल सके। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से कार को काटकर सभी घायलों को बाहर निकाला।

हादसे के बाद गढ़मुक्तेश्वर सीएचसी हॉस्पिटल में सभी शव लाए गए। इसको लेकर हॉस्पिटल के डॉक्टर सुजीत कुमार ने बताया कि शुरुआत में 2 शव लाए जबकि बार 4 शव और लाए गए हैं। ये सभी शव पुलिस की मौजूदगी में लाए हैं। वहीं इस रोड एक्सिडेंट को लेकर हापुड़ एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि इस सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है।

 

Continue Reading

Trending