Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

आर्थिक मदद देने में भेदभाव न करें अखिलेश : भाजपा

Published

on

Loading

आगरा | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा है कि राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सहायता राशि देने में भेदभाव नहीं करना चाहिए। उन्होंने दादरी हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि इस घटना पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। आगरा में सोमवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे वाजपेयी ने कहा कि किसी भी पीड़ित को आर्थिक मदद देने में भेदभाव नहीं करना चाहिए।

उन्होंने दादरी हत्याकांड में पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से 45 लाख रुपये की आर्थिक मदद दिए जाने पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस तरह की सहायता देते समय विवेक से काम लेना चाहिए और बरेली में गोकशी करने वालों को पकड़ने के दौरान शहीद हुए लखीमपुर के एक दारोगा को भी मदद देने के बारे में सोचना चाहिए।

वाजपेयी ने कहा, “दरोगा का परिवार भी बहुत गरीब है। अभी तक मुख्यमंत्री ने इस परिवार की मदद क्यों नहीं की? यह विचारणीय है। मदद देने के मामले में सूबे के मुखिया को धर्म और संप्रदाय से ऊपर उठकर सोचना चाहिए। दादरी हत्याकांड पर उन्होंने कहा कि इस घटना पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। किसी के जख्मों को कुरेदने से किसी को लाभ नहीं मिलेगा। कानून को अपना काम करने देना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि अखिलेश यादव ने रविवार को लखनऊ में अपने आवास पर मृतक अखलाक के परिजनों से मुलाकात की थी। उन्होंने पीड़ित परिजनों को 45 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा भी की थी। एक दिन पहले ही सरकार ने मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये की बजाय 20 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया था।

 

 

उत्तर प्रदेश

कानपुर के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर

Published

on

Loading

कानपुर। भारत में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब ईमेल के जरिए कानपुर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। कानपुर के 10 स्कूलों को ये धमकी भरा मेल मिला है। धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है। पूरे इलाके की जांच की जा रही है।

प्राथमिक जांच में पाया गया कि बम से उड़ाने की धमकी का मेल भी रूस के सर्वर से ही जनरेट की गई थी। अभी तक की जांच में कुछ भी नहीं मिला है। धमकी के बाद स्कूलों की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। इन सभी स्कूलों की जाँच की जा रही है। पुलिस की टीम चप्पे-चप्पे की जांच कर रही है।

बता दें कि मंगलवार को ही बेंगलुरु के कई स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। बेंगलुरु स्कॉटिश स्कूल, भवन बेंगलुरु स्कूल, जैन हेरिटेज स्कूल, दीक्षा हाई स्कूल, एडिफाई स्कूल, चित्रकोटा स्कूल, गंगोत्री इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल और गिरिधन्वा स्कूल उन लोगों में शामिल थे, जिन्हें एक ही डोमेन ‘बीबल डॉट कॉम’ से धमकी भरा ईमेल मिला था।

Continue Reading

Trending