Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आरोपों के खिलाफ आईपीएस अधिकारी ने दिए साक्ष्‍य

Published

on

आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर, डॉ नूतन ठाकुर, सीओ, गोमतीनगर सत्यसेन यादव, गायत्री प्रसाद प्रजापति, जरीना उस्मानी, सदस्य अशोक पाण्डेय, अशोक खेमका, संजीव चतुर्वेदी

Loading

लखनऊ। निलंबित आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर और उनकी सामाजिक कार्यकर्ता पत्‍नी डॉ नूतन ठाकुर ने उनके खिलाफ गाजियाबाद की एक महिला द्वारा लगाए गए बलात्कार के मामले में स्वयं सीओ, गोमतीनगर सत्यसेन यादव के कार्यालय में जा कर 11 पृष्ठ का प्रार्थनापत्र सौंपा। प्रार्थनापत्र में उन्होंने कई तर्कों और तथ्यों के आधार पर यह बताया कि उनके खिलाफ पंजीकृत मुक़दमा पूरी तरह झूठा है और एक बड़े षडयंत्र के तहत लिखाया गया है। उन्होंने इस षडयंत्र के पीछे खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष जरीना उस्मानी, सदस्य अशोक पाण्डेय और कुछ पुलिसवालों का हाथ बताया और कहा कि इस महिला का इस्तेमाल एक मोहरे के रूप में किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि श्री प्रजापति के खिलाफ मेरी पत्‍नी डॉ नूतन ठाकुर के लोकायुक्त परिवाद के बाद यह शुरू हुआ और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव द्वारा दी गयी धमकी सार्वजनिक करने के बाद इसमें अचानक तेजी आई।

उन्होंने कहा कि महिला की फर्जी कहानी में अब तक यह भी नहीं बताया गया कि डॉ नूतन गाजियाबाद कब गयी थी, उस महिला से मुलाकात कब और कहाँ हुई, किस कथित नेता के माध्यम से हुई, उस महिला ने नौकरी दिलाने की बात इतनी आसानी से क्यों स्वीकार कर ली आदि। उन्होंने महिला के पति के समाजवादी पार्टी का सक्रीय सदस्य होने और श्री प्रजापति के ख़ास माने जाने वाले विकास वर्मा के लगातार संपर्क में रहने की बात कही।

उन्होंने रामराज कुशवाहा, एसएसआई, गोमतीनगर द्वारा 21 मई 2015 को सीजेएम कोर्ट लखनऊ में प्रेषित आख्या का उल्लेख किया जिसमे कहा गया है कि महिला के दोनों मोबाइल नंबर का 31 दिसंबर 2014 को गोमतीनगर क्षेत्र में कहीं भी लोकेशन नहीं पाया गया बल्कि उससे दस किलोमीटर दूर नाका हिंडोला अथवा चारबाग में ही लोकेशन मिला और श्री ठाकुर द्वारा जबरदस्ती अकेला पा कर सम्बन्ध बनाने की बात को असत्य और मनगढ़ंत बताया था।

अशोक खेमका व संजीव चतुर्वेदी ने दिया नैतिक समर्थन 

देश के दो प्रख्यात ब्यूरोक्रेट हरियाणा के आईएएस अधिकारी अशोक खेमका, और वर्तमान में एम्स में कार्यरत आईएफएस संजीव चतुर्वेदी ने फोन पर आईपीएस अमिताभ ठाकुर से वार्ता की। उन्होंने श्री ठाकुर से कहा कि वे सत्य की इस लड़ाई में हृदय से पूरी तरह उनके साथ हैं। उन्‍होंने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है इस मामले में वे सही पाए जायेंगे। ठाकुर ने कहा कि इन अफसरों  की हौसला अफजाई से उन्हें न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए मानसिक संबल मिला है।

नेशनल

पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में बोले अमित शाह, पीओके भारत का है और हम इसे लेकर रहेंगे

Published

on

Loading

श्रीरामपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के हुगली के श्रीरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और ममता बनर्जी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ये पीओके भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी, कांग्रेस-सिंडिकेट कहती है कि धारा 370 को मत हटाओ। मैंने संसद में पूछा कि क्यों न हटाएं तो उन्होंने कहा कि खून की नदियां बह जाएंगी। 5 साल हो गए खून कि नदियां छोड़ो किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं है। जब INDI गठबंधन का शासन था तो हमारे कश्मीर में हड़तालें होती थीं। आज पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में हड़ताल होती है। पहले कश्मीर में आजादी के नारे लगते थे, अब पाक अधिकृत कश्मीर में नारेबाजी होती है। राहुल गांधी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ममता बनर्जी आपको डरना है तो डरते रहिए लेकिन मैं आज श्रीरामपुर की धरती से कहता हूं कि ये पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा आने वाले चुनाव में आप सभी वोट डालने वाले हैं। इस चुनाव में एक ओर परिवारवादी पार्टियां हैं जिसमें ममता बनर्जी अपने भतीजे को, शरद पवार अपनी बेटी को, उद्धव ठाकरे अपने बेटे को, स्टालिन अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी, राहुल बाबा को पीएम बनाना चाहती हैं। वहीं दूसरी ओर गरीब चाय वाले के घर में जन्में इस देश के महान नेता नरेन्द्र मोदी जी हैं।

नरेन्द्र मोदी जी ने बंगाल के विकास के लिए ढेर सारे कार्य किए हैं। मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि 10 साल तक आपके लोग सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री रहे, लेकिन सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार ने बंगाल के विकास के लिए क्या किया। उनकी सरकार ने 10 साल में बंगाल के विकास के लिए मात्र 2 लाख करोड़ रुपये दिए। जबकि मोदी जी ने 10 साल में 9 लाख, 25 हजार करोड़ रुपये देने का काम किया।

Continue Reading

Trending