Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

अमेरिकी स्टूडियो ने ‘मीट द पटेल्स’ के अधिकार खरीदे

Published

on

अल्केमाय, हास्य-रोमांटिक वृत्तचित्र, 'मीट द पटेल्स', सीईओ, वैश्विक,

Loading

वाशिंगटन| अमेरिका के फिल्म स्टूडियो अल्केमाय ने वास्तविक जीवन पर आधारित हास्य-रोमांटिक वृत्तचित्र फिल्म ‘मीट द पटेल्स’ के उत्तरी अमेरिका में प्रदर्शन के अधिकार खरीद लिए हैं। ‘मीट द पटेल्स’ का निर्देशन गीता वी. पटेल और रवि वी.पटेल की भाई-बहन जोड़ी ने किया है। इसे जेनेट एकहोल्म और गीता वी.पटेल ने बनाया है। फिल्म इस साल के अंत में अमेरिका में रिलीज होगी।

अल्केमाय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बिल ली ने बुधवार को लॉस एंजेलिस में फिल्म के अधिकार खरीदने की घोषणा की। उन्होंने कहा, “यह परिवार, सांस्कृतिक पहचान और प्यार की तलाश के बारे में एक आनंददायक एवं वैश्विक कहानी है। उन्होंने कहा, “हम इस नायाब नगीने को दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचाने के लिए पटेल परिवार से जुड़कर बहुत रोमांचित हैं। यह फिल्म वैश्विक दर्शक पाने की हकदार है। यह दर्शकों को आनंद देने वाली है। हमें फिल्म को खूब तारीफें मिलने की उम्मीद है।”

वहीं, गीता एवं रवि पटेल ने कहा, “यूटीए और अल्केमाय को धन्यवाद। ‘मीट द पटेल्स’ इस साल देश के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह मजेदार होने वाली है। ‘मीट द पटेल्स’ का लॉस एंजेलिस फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुआ था, जहां इसने ‘ऑडियंस अवार्ड’ जीता था। इसने ट्रैवेर्स सिटी फिल्म फेस्टिवल में भी यह पुरस्कार जीता था। उसमें इसने बेस्ट फिल्म अवार्ड भी जीता था।

मनोरंजन

नहीं रहे दंगल गर्ल जायरा वसीम के पिता, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट

Published

on

Loading

मुंबई। दंगल गर्ल जायरा वसीम पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पिता अब इस दुनिया मन नहीं रहे। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी और लोगों से उन्हें अपनी दुआओं में याद करने की अपील भी की। पूर्व एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक नोट शेयर किया है जिसमें वह पिता के साथ नजर आ रही हैं।

इंस्टाग्राम स्टोरीज पर जायरा वसीम ने नोट में लिखा था, ‘मेरे पिता जाहिद वसीम का निधन हो गया है। मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि वो अपनी प्रार्थनाओं में उन्हें याद रखें और उनके लिए अल्लाह से क्षमा मांगें। कृपया प्रार्थना करें कि अल्लाह उनकी कमियों को माफ कर दे, उनकी कब्र को आराम की जगह बनाए, उन्हें किसी भी सजा से बचाए, उन्हें परलोक में आसानी प्रदान करे और उन्हें जन्नत का सबसे ऊंचा स्थान प्रदान करे और उन्हें मगफिरत दे।’

उन्होंने अपने पिता के साथ एक प्यारी-सी तस्वीर भी शेयर की और उनके निधन पर एक भावुक नोट लिखा। जायरा ने लिखा, ‘वास्तव में आंखें आँसू बहाती हैं और दिल दुखी होता है, लेकिन हम वही नहीं कहेंगे जो हमारे भगवान को पसंद हो। मेरे पिता जाहिद वसीम का निधन हो गया है। कृपया उन्हें अपनी दुआओं में याद रखें और अल्लाह से उनकी कमियों को माफ करने, उनकी कब्र को शांतिपूर्ण बनाने, उन्हें इसके अजाब से बचाने और आगे की उनकी यात्रा को आसान बनाने के लिए कहें। उन्हें आसानी से हिसाब दिया जाए और उन्हें जन्नत और मगरिरा का ऊंचा दर्जा दिया जाए। वास्तव में, हम अल्लाह के हैं और हम उनके ही पास जाएंगे।’

 

Continue Reading

Trending