Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

अखिलेश से मिलीं सारा की मां, सीबीआई जांच का आश्वासन

Published

on

Loading

लखनऊ| उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की पुत्रवधू सारा की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सारा की मां सीमा सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से मामले की जांच कराने की मांग की। सीमा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें मामले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा केंद्र के पास भेजने का आश्वासन दिया है।

सारा की मौत के मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग को लेकर सीमा सिंह मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय एनेक्सी में उनसे मिलीं। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद सीमा ने बताया कि फिरोजाबाद पुलिस ने शुरू से ही इस मामले में लापरवाही बरती है। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री से मुलाकात और बातचीत ठीकठाक रही। मैंने अपनी सुरक्षा और सारा की मौत के मामले की जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध किया।”

सीमा के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने और सारा की मौत की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा करने का आश्वासन दिया है। ज्ञात हो कि नौ जुलाई को लखनऊ से दिल्ली जाते समय फिरोजाबाद में एक सड़क हादसे में सारा की मौत हो गई थी। हादसे के वक्त अमरमणि के बेटे व सारा के पति अमनमणि त्रिपाठी भी उसके साथ थे, लेकिन उन्हें खरोंच तक नहीं आई, जिसके बाद सारा की मां के मन में बेटी की मौत को लेकर संदेह पैदा हुआ।

सारा की मां सीमा सिंह ने कहा कि उनकी बेटी की मौत सड़क हादसे में नहीं हुई है, बल्कि उसकी हत्या कराई गई है और इसे सड़क हादसे का रूप दिया गया है। सीमा इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के राज्यपाल राम नाईक व सूबे के पुलिस महानिदेशक जगमोहन यादव से भी मुलाकात कर चुकी हैं।

नेशनल

दिल्ली बनी आग की भट्ठी, टूट गए सारे रिकार्ड, पारा 52 डिग्री के पार

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली में गर्मी के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। यहाँ पारा 52 डिग्री को भी पार कर गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को दोपहर ढाई बजे मुंगेशपुर में 52 डिग्री से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है। जब दिल्ली के मंगेशपुर में तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, उस वक्त का औसत तापमान- 45.8 डिग्री था।

मौसम विभाग के अनुसार अब तक राजधानी में इतना अधिक तापमान कभी दर्ज नहीं किया गया। इससे पहले 15 मई, 2022 को दिल्ली में कॉमनवेल्थ स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स का तापमान 49.2 डिग्री तक पहुंचा था। मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को भी इसी तरह की गर्मी रह सकती है। बुधवार के लिए गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद तापमान में कुछ कमी आएगी, लेकिन उमस भरी गर्मी लोगों की परेशानियां बढ़ा देगी। 31 मई और 1 जून को बूंदाबांदी होने की संभावना है।

मौसम विभाग के क्षेत्रीय प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि नजफगढ़ और मुंगेशपुर में इतना अधिक तापमान दर्ज किया गया, क्योंकि ये शहर के बाहरी इलाके थे। उन्होंने कहा, “दूसरा कारण हवा की दिशा है। जब हवा पश्चिम से चलती है तो उन क्षेत्रों को सबसे पहले प्रभावित करती है। चूंकि वे बाहरी इलाके में हैं, तापमान तेजी से बढ़ता है।” श्रीवास्तव ने कहा कि शहर में लू का प्रकोप अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा।

मौसम विभाग और डॉक्टरों ने जरूरी काम न हो तो घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है। लोग घरों में ही रहें तो लू की चपेट में आने से बच सकते हैं। साथ ही खुद को ठंडा रखने के लिए पानी, नींबू पानी पीते रहें। अगर दोपहर में घर से बार जाना है तो खुद को ढककर निकलें, ताकि लू से बचा जा सके।

Continue Reading

Trending