Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

पंजाब

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का हत्यारोपी प्रियव्रत फौजी का छोटा भाई एनकाउंटर में ढेर

Published

on

Moosewala murder case

Loading

चंडीगढ़। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर प्रियव्रत फौजी का छोटा भाई पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है। पानीपत जिले के समालखा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात पानीपत पुलिस की सीआईए टू टीम व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई।

गोली लगने पर एक बदमाश मौके पर ही मारा गया जबकि दूसरे के पैर में गोली लगी है। मारा गया बदमाश सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में आरोपी प्रियव्रत फौजी का छोटा भाई राकेश उर्फ राका (32) है।

घटनाक्रम के मुताबिक बदमाश बिना नंबर प्लेट की गाड़ी में आए थे। उनके पीछे पुलिस टीम लगी थी। जैसे ही बदमाश नारायणा रोड पर ढोडपुर मोड़ के पास पहुंचे तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने को भी कहा, लेकिन उन्होंने फायरिंग जारी रखी।

इसी बीच पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई, जिससे दोनों बदमाशों को गोलियां लग गई। पुलिस ने दोनों को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां एक को मृत घोषित कर दिया। दूसरे की हालत नाजुक होने के चलते उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया।

रंगदारी के मामलों में आरोपी था राका

पुलिस ने बताया कि राकेश उर्फ राका पानीपत और कुरुक्षेत्र के दो रंगदारी के मामलों में आरोपी था। राका सोनीपत के सिसाना गांव का रहने वाला था। वहीं घायल प्रवीण उर्फ सोनू जाट निवासी हरी नगर पानीपत का रहने वाला है।

तिहाड़ जेल में बंद शूटर प्रियव्रत

प्रियव्रत फौजी पहले सेना में था और 2015 में उसने नौकरी छोड़ दी थी। इसके बाद एक हत्या के केस में उसका नाम आया। जमानत के बाद वो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ गया। फिर 29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उसका नाम चर्चा में आया। फिलहाल वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।

पंजाब

पटियाला: ऑनलाइन ऑर्डर किया केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, घरवालों की मुश्किल से बची जान

Published

on

Loading

चंडीगढ़। पटियाला में 10 वर्षीय लड़की की ऑनलाइन आर्डर किया बर्थडे केक खाने से मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को कहा कि लड़की के परिवार के सदस्यों की शिकायत पर आईपीसी की धारा 273 और 304-ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया गया है कि जन्मदिन का केक खाने के बाद लड़की की मौत हो गई। केक खा कर परिवार के अन्य सदस्य भी बीमार पड़ गए।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “मौत का सही कारण जानने के लिए हम विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।” बेकरी के मालिक के खिलाफ ‘लापरवाही से मौत का कारण बनने और विषाक्त भोजन सप्लाई करने’ के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। लड़की के जन्मदिन समारोह के लिए 24 मार्च को केक ऑनलाइन ऑर्डर किया गया था। परिवार के सदस्यों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें प्रारंभिक उपचार मिला, लेकिन 10 वर्षीय लड़की को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बेकरी का नाम और स्थान अज्ञात है, लेकिन पीड़ित परिवार ने इसके संचालन और उत्पादों की गुणवत्ता की गहन जांच की मांग की है। मृतका के दादा ने मीडिया को बताया कि परिवार ने 24 मार्च को शाम करीब छह बजे ऑनलाइन केक ऑर्डर किया था।

उन्होंने कहा, “रात करीब 11 बजे पूरा परिवार बीमार पड़ गया। दो छोटी बेटियों को उल्टियां होने लगीं। उस वक्त घर पर पांच लोग थे। सबसे छोटी बेटी की जान बच गई क्योंकि उसने केक उल्टी कर दी थी, लेकिन हमने दूसरी लड़की को खो दिया।” केक लड़की की मां काजल ने ऑर्डर किया था। बिल की कॉपी में पटियाला में पंजीकृत ‘केक कान्हा’ के जिस पते का उल्लेख है वहां इस नाम की कोई दुकान नहीं है।

Continue Reading

Trending