Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

World Cup: टीम इंडिया की जीत के लिए देशभर में हो रहीं दुआएं, पूजा-पाठ का दौर शुरू

Published

on

Loading

नई दिल्ली। वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल आज 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2003 का फाइनल भी खेला गया था। तब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बाजी मारी थी। मौजूदा वर्ल्ड कप में दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि आज के मैच में भारत का पलड़ा भारी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। लाखों करोडो फैंस की दुवाएं भी टीम इंडिया के साथ हैं। वहीं अब टीम इंडिया की जीत के लिए देशभर में पूजा-पाठ का दौर भी शुरू हो गया है। लोग टीम इंडिया की जीत के लिए हवन-पूजा कर रहे हैं।

फाइनल मुकाबले के लिए फैंस काफी उत्साहित दिख रहे है। वहीं मुंबई में फैंस टीम इंडिया की जीत के लिए हवन-पूजन कर रहे है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। मुंबई के माधवबाग में फैंस ने पूजा पाठ की। बता दें, दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाएगा। जिसमें दुनियाभर के हजारों फैंस मैच देखने के लिए पहुंचेंगे। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों की बैठने की क्षमता 1 लाख 32 हजार है।

बांके बिहारी मन्दिर में खेल प्रेमियों ने दीपदान कर भारत के जीत की कामना की।

जग प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व कप जीतने की मंगल कामना को लेकर धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया गया। जिसमें खेल प्रेमियों एवं मंदिर सेवायत मयंक गोस्वामी के पावन सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य पूजन-अर्चन कर अहमदाबाद में होने वाले क्रिकेट विश्व कप के महा मुकाबले में भारतीय टीम की जीत की कामना की।सेवायत मयंक गोस्वामी ने कहा कि क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम का अब तक का प्रदर्शन बहुत ही शानदार और जानदार रहा है और यही प्रदर्शन विश्व कप के फाइनल में भी जारी रहेगा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में पूरी टीम 2023 का विश्व कप भारत और देशवासियों को बहुत ही शानदार तरीके से जीत दर्ज कर समर्पित करेंगे। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा अपनी शानदार बल्लेबाजी से फाइनल मैच जीतकर पूरे देश को तोहफा देंगे।

बता दें, फाइनल मुकाबले में कई वीआईपी गेस्ट भी शामिल होंगे। इसके अलावा बॉलीवुड सिंगर्स अपनी आवाज का जादू भी बिखेरेंगे। वहीं मैच से पहले इंडियन एयर फोर्स द्वारा एक एयर शो भी होगा। वहीं मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेस करके कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि अभी तक हमने कुछ भी तय नहीं किया है। सभी के पास फाइनल खेलने का मौका है। हम पिच को कल रीड करेंगे और 12 से 13 खिलाड़ी हमारे लिए तैयार हैं। हमने अभी 11 तय नहीं किए हैं। मैं चाहता हूं कि सभी खिलाड़ी रेडी रहें।’

बात दें, इससे पहले दोनों टीमें साल 2003 के वनडे विश्व कप के फाइनल में आमने-सामने हुई थी। उस वक्त ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था। अब पूरे 20 साल बाद भारत के पास उस हार का बदला लेने का सुनहरा मौका है। भारतीय टीम अभी तक दो बार वनडे विश्व कप के खिताब को अपने नाम कर चुकी है।

Continue Reading

खेल-कूद

आईपीएल 2024: आज होगी कोलकाता और पंजाब के बीच भिड़ंत, ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा मुकाबला

Published

on

Loading

कोलकाता। आईपीएल के 42वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। 7 मैचों में 5 जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है और वह यहां जीत दर्ज कर प्लेऑफ की अपनी संभावनाएं बढ़ाना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर इस सीजन अब तक सिर्फ 2 मैच जीतने वाली पंजाब किंग्स टूर्नामेंट में अपनी वापसी की कोशिशें करेगी।

मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। यहां की पिच बैटिंग फ्रेंडली है, उम्मीद यही है कि मुकाबला हाई स्कोरिंग होगा। इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। हेड टू हेड में भी कोलकाता का पलड़ा पंजाब पर हावी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं। 21 में कोलकाता और 11 में पंजाब को जीत मिली।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।

केकेआर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।

Continue Reading

Trending