Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

आध्यात्म

फिर शुरू हो रहा है Wedding Season, जानें 2022 व 2023 के शुभ मुहूर्त

Published

on

Wedding season is starting again

Loading

नई दिल्ली। 10 जुलाई से बंद हुआ शादी-विवाह का मौसम (Wedding Season) एक बार फिर शुरू हो रहा है। शुक्र उदय के बाद अब विवाह कार्य 24 नवंबर से फिर से शुरू हो रहे हैं। 15 दिसंबर तक शादियों की धूम होगी।

धार्मिक मामलों के जानकारों के अनुसार 10 जुलाई के बाद विवाह आदि मांगलिक कार्य रुक गये थे, जो इस बार देवउठनी एकादशी के बाद भी शुरू नहीं हुआ, क्योंकि शुक्र अस्त थे।

विवाह आदि शुभ कार्यों में शुक्र और गुरु का उदय होना जरूरी होता है। शुक्र दो अक्टूबर को अस्त हो गया था और 20 नवंबर तक अस्त था, जिसके कारण विवाह एवं अन्य मांगलिक कार्य रुक गए थे।

यह भी पढ़ें

शनिदेव करने जा रहे हैं राशि परिवर्तन, इन राशि वालों का चमकेगा भाग्य

बिहार के वैशाली में पेट्रोल टैंकर में ब्लास्ट, तीन की मौत

16 दिसंबर से सूर्य की धनु संक्रांति के कारण खरमास शुरू हो जाएगा, ऐसे में शादियां व शुभ कार्य बंद हो जाएंगे। मकर संक्रांति 15 जनवरी के बाद विवाह शुरू होंगे और 15 मार्च तक चलेंगे। इसके बाद मीन खरमास लग जाएगा।

अगले साल 2023 में 82 शादियां होंगी। अगले साल दो अप्रैल से दो मई तक गुरु ग्रह अस्त रहेंगे, इसलिए अप्रैल माह में विवाह मुहूर्त नहीं हैं। 15 मार्च के बाद एक माह मीन खरमास लग जाएगा। हरिशयनी एकादशी 29 जून 2023 के बाद चातुर्मास लगने से विवाह नहीं होंगे। 23 नवंबर को देव उठानी एकादशी के बाद विवाह कार्य शुरू होंगे।

शादियों के शुभ मुहूर्त (2022)

नवंबर- 24, 25, 26, 27 व 28.

दिसंबर- 2, 3, 4, 7, 8 ,9,13,14 व 15.

शादियों के शुभ मुहूर्त (2023)

जनवरी- 15,16 ,17, 18,22 , 25, 26, 27, 30 व 31.

फरवरी- 1 , 6, 7, 8, 9, 10,11, 12, 13, 14, 15,16, 17, 22, 23,24, 27 व 28.

मार्च- 1 ,5, 6,7,8 , 9,10, 11, 12,13, 14 व 15.

मई- 2 ,6 ,7 ,8 ,9, 10,11, 15, 16, 20, 21,22,26, 27,29 व 30.

जून- 3, 6, 7, 11, 12, 13, 22, 23, 25,26, 27, 28 व 29.

नवंबर- 27,28 व 29.

दिसंबर- 3, 4, 5, 6,7, 8, 9, 13, 14 व 15.

Wedding season is starting again, auspicious time of Wedding season in 2022 and 2023, Wedding season,

आध्यात्म

नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अगर आप पिछले काफी समय नौकरी कर रहे हैं और आपका प्रमोशन नहीं हो रहा है। या फिर आपकी बॉस से नहीं बन रही है तो ये कुछ सरल उपाय करके आप सफलता पा सकते हैं।

. शनिवार की सुबह जल्दी उठें और नित्य कर्मों से निवृत्त होकर घर में किसी पवित्र स्थान पर पूजन का विशेष प्रबंध करें या किसी मंदिर में जाएं। शनिवार शनि की पूजा का विशेष दिन माना जाता है। शनि हमारे कर्मों का फल देने वाले देवता हैं। अत: इसी दिन शनि देव का विधिवत पूजन करनी चाहिए।

. तरक्की के लिए सूर्य देवता को मनाना काफी शुभ बताया जाता है। जो लोग आसानी से तरक्की करते हैं उनका सूर्य काफी मजबूत होता है। प्रतिदिन सुबह सूर्य को पानी अर्पित करें और सूर्य नमस्कार करें। सूर्य देवता को जल अर्पित करने वाला बर्तन तांबे का हो और उसमें थोड़ा गंगाजल डालें। जल अर्पित करने के बाद सूर्य देवता से अपनी इच्छा रोज जाहिर किया करें।

. यदि नौकरी-पेशा करने वाले जातकों को प्रमोशन नहीं मिल रहा है अथवा उनकी तनख्वाह में वृद्धि नहीं हो रही है तो उन्हें मंगलवार के दिन हनुमान जी की आराधना करना चाहिए।

. प्रतिदिन पक्षियों को मिश्रित अनाज खिलाना चाहिए। सात प्रकार के अनाजों को एकसाथ मिलाकर पक्षियों को खिलाएं। इसमें गेहूं, ज्वार, मक्का, बाजरा, चावल, दालें शामिल की जा सकती हैं। प्रतिदिन सुबह यह उपाय करें, जल्दी ही नौकरी से जुड़ी इच्छाएं पूरी हो जाएंगी।

. रात को सोते समय एक तांबे के बर्तन में पान भरकर अपने बिस्तर के नीचे रखें और सुबह उठते ही, बिना किसी को बोले, यह जल घर के बाहर फेंक दें।

. भगवान विष्णु की आराधना करने से भक्तों की मन की मुराद पूरी होती है इसलिए नौकरी में प्रमोशन पाने के इच्छुक जातकों को भगवान विष्णु जी की आराधना करनी चाहिए।

Continue Reading

Trending