Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

उत्तराखण्डः 28 को जीते कोई भी, हारेगा तो लोकतंत्र ही

Published

on

उत्‍तराखण्‍ड, खुले आम विधायकों की खरीद-फरोख्त, बागियों ने जारी किया सीएम पर स्टिंग, गेंद अब स्पीकर के पाले में, बागियों की सदस्यता खतरे में, उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगने के आसार

Loading

उत्‍तराखण्‍ड, खुले आम विधायकों की खरीद-फरोख्त, बागियों ने जारी किया सीएम पर स्टिंग, गेंद अब स्पीकर के पाले में, बागियों की सदस्यता खतरे में, उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगने के आसार

खुले आम हो रही विधायकों की खरीद-फरोख्त

बागियों ने जारी किया सीएम पर स्टिंग

सुनील परमार

देहरादून। उत्तराखंड में सत्ता का संग्राम चरम पर है। सत्ता व विपक्ष कुर्सी हथियाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। लोकतंत्र का नंगा नाच चल रहा है और जनता मूक तमाशा देख रही है। भाजपा और कांग्रेस एक सिक्के के दो पहलू नजर आ रहे हैं। सत्ता मद में चूर और लोकतंत्र की हत्या करने पर अमादा। प्रदेश गठन के महज 15 वर्षों की अवधि में उत्तराखंड की जनता ने आठ सीएम देख लिए हैं। इसके बाद अब नौंवे सीएम की संभावना है। जो भी सत्ता में आया उसने ही प्रदेश से कहीं अधिक अपना और अपने नाते-रिश्तेदारों का भला किया है। जनता और लोकतंत्र हाशिए पर है।

गेंद अब स्पीकर के पाले में, बागियों की सदस्यता खतरे में

दिल्ली में बागियों का नेतृत्व कर रहे पूर्व काबीना मंत्री हरक सिंह रावत ने सीएम हरीश रावत का एक स्टिंग जारी किया है। इस स्टिंग में खुलासा किया गया है कि सीएम रावत  बागी विधायकों को अपने पाले में करने के लिए पांच-पांच करोड़ रुपये की बोली लगा रहे हैं। दूसरी ओर सीएम ने अपने विधायकों को रामनगर के जिम कार्बेट में बांध कर रखा है। वहीं भाजपा विधायक कभी गुड़गांव तो कभी जयपुर की सैर कर रहे हैं। कुल मिलाकर लोकतंत्र में मिली आजादी का खून हो रहा है। भाजपा व कांग्रेस के विधायकों की सत्ता की यह होड़ जनता के लिए मुसीबत साबित हो रही है। पिछले चार सालों के दौरान प्रदेश ने केदारनाथ जैसी बड़ी आपदा झेली है। आज भी केदारनाथ आपदा की विनाशलीला के प्रमाण नरकंकाल के रूप में मिल रहे हैं। केदारघाटी के हर गांव में पिछले ढाई वर्षों से सन्नाटा पसरा है। जब लग रहा था कि आपदा प्रभावितों का जीवन दोबारा से पटरी पर लौट आएगा तो कभी चुनाव तो कभी उपचुनाव। और अब कुर्सी बचाने-गिराने का खेल।

उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगने के आसार

उत्तराखंड राज्य गठन के पीछे यह जनभावना थी कि दूर सीमांत गांव के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचे। राज्य गठन के बाद सत्ता के केंद्र में खड़ा आम आदमी विकास का इंतजार करता रहा। विकास के नाम पर सड़कों का जाल बिछाया गया। ठेकेदारों व नेताओं ने कमीशन खा कर सड़कें निर्मित की। आम आदमी को लगा कि इन सड़कों के रास्ते विकास आएगा, लेकिन गांवों में पहुंची नेताओं के ठेके की शराब। जब तक आम आदमी सत्ता के इस खेल को समझता तो उसकी युवा पीढ़ी नशे की आदी हो गयी थी। पहाड़ का युवक अब सेना में भर्ती के लिए तीन किलोमीटर की दौड़ में ही हांफ जाता है। सेना के रास्ते भी उसके लिए बंद हैं।

राज्य गठन के पीछे की अवधारणा थी कि पहाड़ की जवानी और पानी को रोकना। पर नेताओ,ं अफसरो, ठेकेदारों व माफियाओं ने यहां के जल-जंगल और जमीन पर कब्जा जमा लिया। आलम यह है कि पौड़ी, अल्मोड़ा, चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ से आज भी तेजी से पलायन हो रहा हैै। पर नेताओं को आम आदमी की चिन्ता कहां। शराब, खनन, जल, जंगल और जमीन के सौदों में ही  उन्हें अपना फायदा नजर आता है। यह विडम्बना है कि इन 15 वर्षों में राज्य को एक भी अच्छा व ईमानदार नेता नहीं मिल सका। कुल मिलाकर यह घोटाला प्रदेश बन कर रह गया। कुर्सी के खेल में उत्तराखंड ने हरियाणा को भी मात दे दी है। हरियाणा में कभी आया राम-गया राम की नीति थी, लेकिन अब यह बीमारी उत्तराखंड के नेताओं को भी मिली है।

दरअसल, हकीकत तो यह है कि उत्तराखंड में जो नेता नगर पार्षद बनने लायक नहीं थे वो राज्य की नीति-नियंता बन बैठे। छोटा राज्य होने से क्लर्क भी पीसीएस या प्रमोटी आईएएस बन बैठा। जब नेताओं को ही आम लोगों की चिन्ता नहीं तो भला नौकरशाह क्यों चिन्ता करने लगे। अब विधायकों की खरीद-फरोख्त का खेल चल रहा है तो इसमें कोई नई बात नहीं है। यह खेल तब तक चल रहा है जब तक कि जनता जागरूक नहीं होती। खरीद-फरोख्त की इस मंडी में हर विधायक बिकने को तैयार है, ऐसे में 28 को जब सत्ता की बोली लगेगी तो कीमत जनता ही चुकाएगी और जीते कोई भी हारेगा तो लोकतंत्र ही।

नेशनल

‘जल्द करनी पड़ेगी शादी’, राहुल गांधी ने मंच से किया एलान

Published

on

Loading

रायबरेली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार के लिए आज रायबरेली पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी से जनता में से किसी ने शादी को लेकर सवाल पूछा जिस पर राहुल गांधी ने कहा कि मेरी बहन प्रियंका गांधी मेरी मदद के लिए यहां अपना खून पसीना आपको दे रही है। जिस पर प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी से शादी के सवाल की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पहले इस सवाल का जवाब दो। जिसके जवाब में मुस्कुराते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अब जल्द ही करनी पड़ेगी।

इस दौरान राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित बताया कि किस वजह से वो रायबरेली से चुनाव लड़ने आएं हैं। उन्होंने कहा, ‘कुछ दिन पहले मैं मां (सोनिया गांधी) के साथ बैठा था। मैंने मां से कहा कि एक-दो साल पहले मैंने एक वीडियो में कह दिया कि मेरी दो माता थी एक सोनिया गांधी और दूसरी इंदिरा गांधी। मेरी दोनों माताओं की ये कर्म भूमि है इसलिए मैं यहां रायबरेली से चुनाव लड़ने आया हूं।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही कर्जा माफ करना पहला काम होगा। दूसरा काम किसानो के लिए कानूनी सपोर्ट प्राइस लेके आयंगे। राहुल गांधी ने तीसरा काम गिनाते हुए कहा कि किसानो को 30 दिन के अंदर बीमा का पैसा देना तीसरा काम होगा।

राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी के नेताओं ने साफ कहा की अगर चुनाव जीते तो संविधान को बदल देंगे। संविधान के बिना अडानी और अंबानी की सरकार होगी। आरक्षण और आपको जो भी चीजे मिलती है वो सब खत्म हो जाएंगी। राहुल गांधी ने आगे कहा कि संविधान खत्म होने से आपका रास्ता खत्म हो जाएगा. ये लड़ाई संविधान को बचाने की है।

Continue Reading

Trending