Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

यूपी में लगातार कम हो रहा कोरोना संक्रमण, एक्टिव केस घटकर हुए 7,221

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट (3टी) रणनीति से राज्य में लगातार कोरोना का ग्राफ गिरता जा रहा है।

एक समय पर हर दिन 30 हजार से ज्यादा केस वाले प्रदेश में योगी सरकार की ओर से शुरू की गई एग्रेसिव टेस्टिंग से कोरोना की दूसरी लहर अब पूरी तरह से कंट्रोल में नजर आ रही है।

ताजा आंकड़ो के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में केवल 340  नए केस सामने आए। इस दौरान 1,104 लोगों  ने इस खतरनाक बीमारी को मात दी। इसी के साथ यूपी में अब एक्टिव केस की संख्या 7221 रह गई है।

वहीं अगर रिकवरी रेट की बात करें तो यह अब बढ़कर 98.2 प्रतिशत हो गया है। बता दें कि यूपी में कोरोना के मामले लगातार कम होने की वजह से आंशिक कर्फ्यू हटा दिया गया है। यूपी में अब केवल दो दिन साप्ताहिक बंदी और नाइट कर्फ्यू जारी है।

प्रादेशिक

राजस्थान के दौसा में सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को बेकाबू कार ने कुचला, तीन की मौत, 8 घायल

Published

on

Loading

दौसा। राजस्थान के दौसा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि हादसे में दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि छह को आगे के इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर किया गया। कार को जब्त कर लिया गया है, हालांकि चालक फरार है। उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

हादसा गुरुवार की रात करीब 11.15 बजे हुआ है। सभी मृतक व घायल खानाबदोश परिवार के लोग थे, जो टीकाराम पालीवाल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास सड़क किनारे झुग्गी में रहते थे। हेड कॉन्स्टेबल बृजकिशोर ने बताया कि रात करीब 11.20 बजे घटना की सूचना पुलिस को मिली थी। फौरन पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि तेज रफ्तार कार के ड्राइवर ने तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सड़क किनारे सो रहे लोगों को कुचल दिया है। घटना की सूचना पर गुरुवार की देर रात महवा विधायक राजेंद्र मीणा हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से घायलों का हालचाल जाना और थाना इंचार्ज जितेंद्र सोलंकी को कार ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कहा।

जयपुर स्थित एसएमएस हॉस्पिटल में ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि दौसा के महवा से रेफर होकर 6 घायलों को यहां भर्ती किया गया था। इसमें से 1 दिलीप नाम के युवक को छुट्‌टी दे दी गई है। 5 अन्य को सर्जरी यूनिट में भर्ती रखा गया है। इसमें एक मरीज के सिर में थोड़ी ज्यादा चोट है, बाकी चार की स्थिति सामान्य है। इनका इलाज चल रहा है।

Continue Reading

Trending