Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

राहुल के गढ़ अमेठी में स्मृति इरानी का दौरा कल, लोगों को देंगी ये दो खास तोहफे

Published

on

Loading

लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों को लेकर सभी पार्टियों के नेता पूरे जोश से जुट गए हैं। हालांकि आम चुनाव 2019 को लेकर भाजपा के कई नेताओं की सीट अभी पक्की नहीं मानी जा रही है। बता दें कि पार्टी को कुछ सांसदों के प्रति निगेटिव इनपुट मिले हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उनके ही घर में पटखनी देना चाहती हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा संसदीय क्षेत्र में उनकी सक्रियता से ऐसा लगता है कि उनका यहां से चुनाव लड़ना लगभग तय है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कल 1 सितम्बर को लोकसभा अमेठी का दौरा करेंगी। अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान वो कांग्रेस के गढ़ को ढहाने की पूरी कोशिश करेंगी।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के क्षेत्र अमेठी में स्मृति ईरानी 1 सितंबर को दौरे पर रहेंगी। प्रशासन द्वारा मिनट टू मिनट प्रोटोकॉल जारी हो गया है। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा पींडारा ठाकुर गांव पूरी तरह से डिजिटल हो गया है। स्मृति ईरानी अमेठी पहुंचकर ‘कामन सर्विस सेंटर’ और ‘डिजिटल इंडिया बैंकिंग सेवा’ का शुभारम्भ करेंगी। स्मृति की मौजूदगी में सरकार की ओर से चलाई जा रहीं 200 सेवाओं को पूरी तरह डिजिटल कर दिया जाएगा।

अमेठी के भाजपा के युवा नेता विषुव मिश्र ने बताया कि “अमेठी स्मृति ईरानी के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। अमेठी के अलग अलग 10 मुख्य पॉइंट पर स्मृति जी का स्वागत होना है। यहां के लोगों ने स्मृति दीदी को पूरी तरह अपना लिया है और इस बार भाजपा बड़े अंतर से राहुल गांधी को हराएगी ऐसा हमें विश्वास है।”

इस डिजिटल इंडिया बैंकिंग सेवा के माध्यम से लोगों को खाता खुलवाने के लिए किसी प्रकार की कागजी कार्रवाई पूरी नहीं करनी पड़ेगी और अंगूठे के निशान से पैसा जमा होगा और निकल जाएगा। पैसा निकालने के लिए लोगों को सिर्फ अपना अंगूठा लगाना पड़ेगा और पैसा निकल जाएगा।

अमेठी के स्थानीय अधिकारी देवी दयाल वर्मा ने बताया कि “पींडारा गांव के लोगों को अब वाई-फाई चौपाल की सुविधा मिलेगी इसके साथ ही 2 जीबी डाटा 15 दिन के लिये बेहद सस्ते दर पर उपलब्ध कराई जाएगी।”

नेशनल

दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अरविंदर सिंह लवली ने अपने पद से इस्तीफा, ‘आप’ से गठबंधन के थे खिलाफ

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अरविंदर सिंह लवली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। लवली ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपना इस्तीफा भेज दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे में उन सभी बातों का जिक्र किया है जिसके खिलाफ थे। उन्होंने ये भी बताया है कि वो दिल्ली में आम आदमी पार्टी से गठबंधन के खिलाफ थे।

पिछले काफी दिनों से अरविंदर सिंह लवली प्रदेश कार्यालय भी नहीं आ रहे थे, वह चाहते थे कि उत्तर पश्चिमी दिल्ली से राजकुमार चौहान को टिकट मिले लेकिन ऐसा न होने पर वे नाराज बताए जा रहे थे। वहीं अब अपने इस्तीफे में लवली ने पार्टी से नाराजगी की अहम वजह आम आदमी पार्टी से गठबंधन भी बताया है।

अरविंदर सिंह लवली ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजे अपने इस्तीफे में लिखा कि दिल्ली कांग्रेस उस पार्टी के साथ गठबंधन के खिलाफ थी, जो कांग्रेस पार्टी के खिलाफ झूठे, मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के एकमात्र आधार पर बनी थी। इसके बावजूद, पार्टी ने दिल्ली में AAP के साथ गठबंधन करने का फैसला किया।

अपने इस्तीफे में अरविंदर सिंह लवली ने कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार को लेकर भी नाराजगी जताई। उन्होंने लिखा कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार (कन्हैया कुमार) पार्टी लाइन और मान्यताओं का खंडन करते हुए दिल्ली के सीएम की झूठी प्रशंसा कर रहे हैं और मीडिया में बयान दे रहे हैं। उन्होंने दिल्ली के नागरिकों की पीड़ा को न देखते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली क्षेत्र में किए गए कथित कार्यों को लेकर आप के झूठे प्रचार का समर्थन किया। लवली ने स्पष्ट तौर पर कन्हैया कुमार के चुनाव प्रचार की आलोचना की है।

Continue Reading

Trending