Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

BREAKING : रायबरेली जिला भी कोरोना महामारी की चपेट में, दो पॉजिटिव मिले

Published

on

Loading

रायबरेली जिला भी कोरोना महामारी की चपेट में आ गया है। शनिवार देर रात आई जांच रिपोर्ट में क्वारंटीन किए गए संदिग्ध लोगों में दो पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना वायरस की दस्तक की जानकारी के साथ ही जिले में हड़कंप मच गया। साथ ही शासन-प्रशासन की टीमें अलर्ट हो गई हैं।

रायबरेली में रतापुर स्थित फिरोज गांधी पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने क्वारंटीन सेंटर में लोगों को आइसोलेशन में रखा गया था। मिली जानकारी के अनुसार सहारनपुर जनपद के मिर्जापुर थाना क्षेत्र में रहने वाले मो. नाजिम (65) और अलीम (70) भी शामिल थे।

कोरोना पर भारत को मिली बड़ी कामयाबी, जानकर होगी खुशी

शहर कोतवाली पुलिस की ओर से की जा रही जमातियों की तलाश के दौरान इन लोगों को किला बाजार से पकड़ा गया था। उसके बाद इन्हें रतापुर स्थित फिरोज गांधी पॉलिटेक्निक में बने क्वारंटीन सेंटर लाया गया।

उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद में रिटायर्ड जवान ने बेटी के दोस्त की गोली मारकर की हत्या, पुलिस पूछताछ में कही ये बात

Published

on

Loading

गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद में एक इंजीनियरिंग के छात्र की एक शख्स ने गोली मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक, ये छात्र एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में था। लड़की के पिता ने छात्र को पांच गोलियां मारीं।

मामला जिले के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके का है। पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) विवेक चंद्र यादव ने कहा, ‘बीटेक छात्र विपुल (25) की एक रिटायर्ड सुरक्षाकर्मी ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना शुक्रवार सुबह क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र के एक फ्लैट में हुई।’

आरोपी राजेश कुमार सिंह बीएसएफ से रिटायर्ड है और वर्तमान में एक निजी सुरक्षा फर्म में कार्यरत है। अधिकारी ने कहा, ‘विपुल कथित तौर पर आरोपी की बेटी के साथ रिश्ते में था।’ अधिकारी ने कहा, ‘आरोपी रात में फ्लैट पर पहुंचा। विपुल के साथ उसकी बहस हुई जिसके बाद उसने विपुल को पांच गोलियां मार दीं।’

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी विपुल के साथ अपनी बेटी के रिश्ते के खिलाफ था।

Continue Reading

Trending