Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

दक्षिण भारतीय अभिनेता कुमारीमुथू का निधन

Published

on

Loading

south-indian-artistes-association-meeting-stills_3_132027123

चेन्नई| दक्षिण भारतीय अभिनेता-कॉमेडियन कुमारीमुथू का यहां रविवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे। अभिनेता से जुड़े एक करीबी सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “उन्होंने रविवार रात कावेरी अस्पताल में आखिरी सांस ली। उनका निधन वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों की वजह से हुआ।”

अपनी हास्य भूमिकाओं के लिए मशहूर कुमारीमुथू ने अपने तीन दशकों से लंबे करियर में करीब 50 फिल्मों में काम किया। उनकी सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में ‘इधु नम्मा अलू’, ‘सहादेवन महादेवन’, ‘ओरू ओरला ओरू राजाकुमारी’ और ‘मरुमागन’ शामिल हैं। फिल्मों के अलावा कुमारीमुथू ने राजनीति में भी हाथ आजमाया। वह द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीएमके) पार्टी के सदस्य थे।

उत्तर प्रदेश

देवरिया में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद पुजारी की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में फैला तनाव

Published

on

Loading

देवरिया। देवरिया जिले में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद मंदिर के एक पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। सुरक्षा के लिहाज से इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात तेनुआ चौबे गांव में हुई। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने कहा, “मृतक पुजारी की पहचान अशोक चौबे (60) के रूप में हुई है। अशोक चौबे को उन लोगों ने लाठियों से पीटा, जिनके साथ उनका डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था।

उन्होंने आगे कहा कि पुजारी अशोक चौबे को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हौसला पासवान समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गांव और मंदिर में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Continue Reading

Trending