Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

सुरक्षा के चलते कोलकाता में हो सकता है भारत-पाक मुकाबला

Published

on

टी-20 वर्ल्ड कप, धर्मशाला में भारत-पाक मुकाबला, बीसीसीआई, आईसीसी

Loading

टी-20 वर्ल्ड कप, धर्मशाला में भारत-पाक मुकाबला, बीसीसीआई, आईसीसी

कोलकाता। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा धर्मशाला में होने वाले मैच को लेकर सुरक्षा की  आशंका व्‍यक्‍त करने के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच 19 मार्च को टी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप का बहुचर्चित मुकाबला धर्मशाला की बजाय कोलकाता में हो सकता है। हालांकि आईसीसी ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन बीसीसीआई के एक आला अधिकारी के अनुसार, मोहाली और बेंगलुरु की तुलना में कोलकाता में यह मैच होने की संभावना अधिक है। देर रात पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने धर्मशाला में होने वाले मैच को लेकर सुरक्षा आशंकाओं के कारण अपनी टीम की भारत रवानगी टाल दी। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, सुरक्षा की दृष्टि से कोलकाता इस मैच के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प है। प्रसारण की दृष्टि से भी यह बेहतर है, क्योंकि प्रसारकों को महंगे किट अन्यत्र नहीं ले जाने पड़ेंगे।

टी-20 वर्ल्ड कप 2016

ममता बनर्जी नीत पश्चिम बंगाल सरकार ने पहले भी पीसीबी और बीसीसीआई के बीच बैठक की मेजबानी को लेकर रुचि जताई थी, जब मुंबई में शिवसेना कार्यकर्ताओं के विरोध के कारण प्रस्तावित बातचीत नहीं हो सकी थी। आईसीसी कार्यक्रम के अनुसार, पाकिस्तानी टीम कोलकाता में दो अभ्यास मैच (बंगाल के खिलाफ 12 मार्च और श्रीलंका के खिलाफ 14 मार्च) खेलेगी। इसके बाद मुख्य दौर में ग्रुप-ए के क्वालीफायर से यहां 16 मार्च को खेलना है। पाकिस्तानी टीम को आज देर शाम पहुंचकर 17 मार्च को धर्मशाला रवाना होना था, लेकिन मैच वहां नहीं होने पर टीम 20 मार्च तक यहां रुकेगी और 22 मार्च को मोहाली रवाना होगी। सुरक्षा दल के धर्मशाला दौरे के बाद पीसीबी सुरक्षा कारणों से वहां मैच नहीं खेलना चाहता। पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा था कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मैच की पूरी सुरक्षा का वादा नहीं किया है और न ही भारत सरकार से कोई आश्वासन मिला है। मौजूदा हालात में हम अपनी टीम को वहां खेलने की अनुमति कैसे दें।

नेशनल

628 को उम्रकैद, 37 को दिलवाई फांसी, जानें कौन हैं मुंबई उत्तर मध्य सीट से बीजेपी उम्मीदवार उज्जवल निकम

Published

on

Loading

मुंबई| लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने शनिवार को 15वीं सूची जारी कर दी। इस सूची में उज्जवल निकम का नाम भी शामिल है। मशहूर वकील उज्जवल निकम को भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए मुंबई उत्तर मध्य सीट से प्रत्याशी बनाया है। इस सीट से पूनम महाजन का टिकट काट गया है।

बता दें कि पूनम महाजन मुंबई की नॉर्थ सेंट्रल सीट से बीजेपी की निवर्तमान सांसद है। बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई थी। इससे पहले 2014 में भी वह इसी सीट से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची थीं लेकिन इस बार पार्टी ने उनपर भरोसा न जताकर वरिष्ठ वकील उज्जवल निकम को चुनावी मैदान में उतारा है।

बता दें कि उज्जवल निकल देश के जाने-माने वकील हैं उन्हीं ने मुंबई में 26/11 हमले को अंजाम देने वाले आतंकी आमिर कसाब को फांसी के फंदे तक पहुंचाया था। इस केस में वह विशेष लोक अभियोजक भी थे। इसके अलावा वह 1993 के बम धमाकों, गुलशन कुमार हत्याकांड और प्रमोद महाजन हत्याकांड जैसे हाई प्रोफाइल केसों में सरकारी की ओर से केस लड़ चुके हैं। उन्होंने अपने 30 साल लंबे करियर में 628 लोगों को आजीवन कारावास और 37 लोगों को मृत्युदंड की सजा दिलवाई।

Continue Reading

Trending