Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सोनू सूद की बहन मालविका सूद ने थामा कांग्रेस का हाथ, आज होगा औपचारिक ऐलान

Published

on

Loading

पंजाब में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही अब पॉलिटिकल पार्टियां जोरशोर से तैयारियों में लग गई हैं। अब राज्य के अंदर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होने की प्रक्रिया शुरू होगी। ऐसे में नए-नए चेहरे भी राजनीति में आते हुए दिखेंगे। इसकी शुरुआत पंजाब में हो गई है। दरअसल, कोरोना महामारी में पूरे देश के लिए मसीहा बने सोनू सूद की बहन मालविका सूद ने पॉलिटिक्स में एंट्री कर ली है और सोमवार को उनकी तरफ से औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा।

Film Actor Sonu Sood Sister Malvika Sood Sachar Has Joined Congress -  पंजाब: कलाकार सोनू सूद की बहन मालविका सूद कांग्रेस में शामिल, मोगा से लड़  सकती हैं चुनाव - Amar Ujala

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मालविका सूद ने कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन कर ली है, सोमवार को इसका औपचारिक ऐलान किया जाएगा। बताया जा रहा है कि मालविका सूद को कांग्रेस मोगा शहरी विधानसभा सीट से उम्मीदवार भी घोषित कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो कांग्रेस को ना सिर्फ इसका मोगा शहरी सीट पर फायदा मिलेगा, बल्कि धर्मकोट, निहालसिंह वाला सीटों पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है। इसकी वजह है मालविका सूद का सामाजिक सेवाओं में एक्टिव रहना।

Who is Malvika Sood, the philanthropist who has announced her entry into  Punjab politics? | Who Is News,The Indian Express

पॉलिटिक्स के जानकार मानते हैं कि मालविका सूद के कांग्रेस में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। मालविका सूद मोगा जिले में सामाजिक कार्यों में काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने मोगा में 1000 छात्रों को साइकिल बांटी थी। इस दौरान सोनू सूद भी मौके पर मौजूद थे।

प्रादेशिक

गोयल इंस्टीट्यूट के छात्रों ने स्ट्रिंग पोर्ट्रेट थ्रेड आर्ट कला विधि से बनाया पीएम मोदी का पोर्ट्रेट

Published

on

Loading

लखनऊ। गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ़ हाईयर स्टडीज महाविद्यालय लखनऊ के ललित कला विभाग के छात्रों ने 30 फीट के आकार में स्ट्रिंग पोर्ट्रेट थ्रेड आर्ट की कला से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पोर्ट्रेट बनाया।

यह दृश्य कला की नई विधा में धागे से बना पोर्ट्रेट अपने आप में खास है। इसे बनाने में कुल 30 घंटे का समय लगा। जिसमें धागे का वजन लगभग 15 किलो तथा उस धागे की कुल लंबाई लगभग 45 किलोमीटर है। छात्रों ने बताया कि चित्र के आकार में इस प्रकार की कला में यह अब तक का सबसे बड़ा आर्टवर्क है जो इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ द रिकॉर्ड, इंटरनेशनल बुक ऑफ द रिकॉर्ड तथा गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए प्रस्तावित है।

आठ छात्रों की टीम (ब्रेकअप टीम) का नेतृत्व बाराबंकी स्थित अमोली कला, रामनगर निवासी देवाशीष मिश्रा द्वारा किया गया। टीम के अन्य महत्वपूर्ण सदस्यों में अभिषेक महाराणा, आदर्श शांडिल्य, लारैब कमाल खान, अभय यादव, सानिध्य गुप्ता, आरुषि अग्रवाल व कृतिका जैन का नाम शामिल है। इसका संचालन डॉक्टर संतोष पांडेय, प्राचार्य गोयल इंस्टीट्यूट आफ हायर स्टडीज महाविद्यालय ने किया। निरीक्षण श्रीमती शिखा पांडेय वह राकेश प्रभाकर द्वारा किया गया। इसमें ललित कला विभाग के प्राध्यापकों व समस्त छात्रों के सहयोग रहा।

Continue Reading

Trending