Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

शाहरुख़ के लाडले आर्यन खान को NCB ने हिरासत में लिया, ड्रग्स पार्टी में हुए थे शरीक

Published

on

Loading

नई दिल्ली। स्टार किड्स के अय्याशियों के किस्से आए दिन सुर्खियां बटोरते रहते हैं। चाहे लक्ज़री गाड़ियों में घूमना हो या बड़े-बड़े फार्महाउस पर पार्टी करना हो, बॉलीवुड के सितारों के बच्चों की तस्वीरें अक्सर सामने आती रहती हैं।

बता दें कि बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान पर अब मुसीबतों के बादल मंडराते नज़र आ रहे हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो NCB ने 2 अक्टूबर कि रात मुंबई के एक क्रूज़ शिप कार्डेलिया पर छापा मारा। जानकारी के मुताबिक क्रूज़ पर एक रेव पार्टी चल रही थी। छापेमारी में 3 महिलाओं समेत कुल 8 लोगों को पकड़ा गया, जिनमें किंग खान के लाडले आर्यन भी शामिल हैं।

Also Read-सामंथा अक्कीनेनी और नागा चैतन्य लेंगे तलाक, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

बता दें कि आर्यन को NCB ने गिरफ्तार कर लिया है जिसका वीडियो भी तेज़ी से वायरल हो रहा है। फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है। इस मामले में पूछताछ के साथ अब गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम भी सामने आ गए हैं। NCB चीफ का कहना है कि ‘चाहे कितना भी बड़ा नाम क्यों ना हो, किसी को बक्शा नहीं जाएगा।

आर्यन खान से पूछताछ जारी, उनका मोबाइल फ़ोन जब्त

शाहरुख़ के बेटे आर्यन का मोबाइल फ़ोन भी जब्त कर लिया गया है। अब किंग खान बेटे की गिरफ्तारी के चलते कोर्ट के लिए रवाना हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक कार्डेलिया शिप मुंबई से गोवा जा रहा था। मुंबई की सीमा पर करते ही रेव पार्टी शुरू हो गई। समीर वानखेड़े के नेतृत्व में NCB की टीम क्रूज़ पर सामान्य यात्री के भेष में पहुंची थी। पार्टी में सभी लोग खुलेआम ड्रग्स ले रहे थे। टीम को तलाशी में कोकीन, हशीश और एमडी जैसे नशीले पदार्थ बरामद हुए हैं। जल्द ही पकडे गए लोगों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

नेशनल

13 मई को वाराणसी में होगा पीएम मोदी का भव्य रोड शो, 14 को दाखिल करेंगे नामांकन

Published

on

Loading

वाराणसी। 13 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो करेंगे। इसके लिए पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। जिला अधिकारियों के मुताबिक, रोड शो शुरू करने से पहले पीएम मोदी लंका स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के मेन गेट पर मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। रोड शो काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पर समाप्त होगा।

रोड शो में लाखों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। भाजपा नेता दिलीप पटेल ने बताया कि पीएम मोदी का पांच किमी लंबा रोड शो अस्सी, सोनारपुरा, जंगम बाड़ी, गोदौलिया और बांसफाटक होते हुए विश्वनाथ कॉरिडोर तक जाएगा।

इस दौरान पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया जाएगा। रोड शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं।. प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर मंगलवार को लोकसभा प्रबंध समिति की बैठक हुई। इसमें रोड शो के रूट पर चर्चा की गयी। साथ ही अलग अलग सामाजिक संगठनों की भागीदारी पर भी चर्चा की गयी। 2014 और 2019 में भी नरेंद्र मोदी ने चुनाव से पहले रोड शो किया था. संगठन इस बात को तय करना चाहता है कि इस बार का रोड शो पहले से ज़्यादा भव्य होगा।

रोड शो के अगले दिन 14 मई को पीएम मोदी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन के लिए 14 मई आख़िरी तारीख़ भी है। 14 मई को गंगा सप्तमी का शुभ संयोग है। वैशाख शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गंगा सप्तमी का पर्व मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन धरती पर माँ गंगा का अवतरण हुआ था।

Continue Reading

Trending