Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

जब शाहरुख ने रसेल को सिखाया ‘छम्मक-छल्लो’ गाने पर डांस, वीडियो हुआ वायरल

Published

on

Loading

आईपीएल-11 में वेस्टइंडीज के खिलाडिय़ों की तूफानी बैटिंग लोगों का खासा मनोरंजन कर रही है। कैरेबियन खिलाड़ी मैदान के बाहर भी जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। ताजा मामला कोलकाता नाइटराइडर्स के प्लेयर आंद्रे रसेल का है, जिन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स से करीबी मुकाबले में हार के बावजूद मैच के बाद ‘छम्मक-छल्लो’ गाने पर जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान उनकी टीम के मालिक और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी मौजूद थे।

कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले गए पिछले मुकाबले में सभी की सांसे थम गई थी। रोमांचक मुकाबले में जहां चेन्नई ने कोलकाता को हराया तो दिल आंद्रे रसेल ने जीत लिया। चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में अपनी 11 छक्कों से भरी आतिशी पारी में उन्होंने महज 36 गेंदो पर 88 रन ठोंक डाले। हालांकि उनकी यह पारी कोलकाता की हार नहीं टाल पायी।

शाहरुख खान इस मैच को देखने पहुंचे थे और उन्होंने टीम को काफी सपोर्ट भी किया। मैच के दौरान शाहरुख धोनी की बेटी जीवा के साथ भी खेलते नजर आए।

Fun time with the boss himself! #SRK

A post shared by Andre Russell (@ar12russell) on

मैच हारने के बाद शाहरुख खान ने अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए खिलाडिय़ों के साथ एक पार्टी भी की। इस पार्टी में शाहरुख खिलाडिय़ों के साथ डांस करते नजर आए। इस वीडियो को आंद्रे रसेल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से शेयर किया है। वीडियो में शाहरुख खान, आंद्रे रसेल, शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी को अपनी फिल्म रॉवन के गाने ‘छम्मक छल्लो’ पर डांस करना सिखा रहे हैं। साथ में सुनील नरेन भी डांस करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

खेल-कूद

आईपीएल 2024: आज होगी कोलकाता और पंजाब के बीच भिड़ंत, ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा मुकाबला

Published

on

Loading

कोलकाता। आईपीएल के 42वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। 7 मैचों में 5 जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है और वह यहां जीत दर्ज कर प्लेऑफ की अपनी संभावनाएं बढ़ाना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर इस सीजन अब तक सिर्फ 2 मैच जीतने वाली पंजाब किंग्स टूर्नामेंट में अपनी वापसी की कोशिशें करेगी।

मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। यहां की पिच बैटिंग फ्रेंडली है, उम्मीद यही है कि मुकाबला हाई स्कोरिंग होगा। इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। हेड टू हेड में भी कोलकाता का पलड़ा पंजाब पर हावी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं। 21 में कोलकाता और 11 में पंजाब को जीत मिली।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।

केकेआर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।

Continue Reading

Trending