Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

सानिया मिर्जा के जवाब से सीनियर जर्नलिस्ट की बोलती बंद, मांगी माफी

Published

on

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, आत्मकथा 'एस अगेंस्ट ऑड्स' के लॉन्च, मां बनने के बारे में सवाल

Loading

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, आत्मकथा 'एस अगेंस्ट ऑड्स' के लॉन्च, मां बनने के बारे में सवाल

sania mirza biography launch

आत्‍मकथा लांच के मौके पर मां बनने के बारे में किया था सवाल

नई दिल्ली। क्‍या कोई महिला तभी सेटेल डाउन मानी जा सकती है जब वह शादी कर ले या फिर शादी करने के बाद मां बन जाए? कुछ यही सवाल जब टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से एक सीनियर जर्नलिस्ट ने पूछा तो सानिया के जवाब ने न सिर्फ उनकी बोलती बंद कर दी बल्कि उस जर्नलिस्‍ट ने माफी भी मांगी।

अपनी आत्मकथा ‘एस अगेंस्ट ऑड्स’ के लॉन्च के मौके पर एक अंग्रेजी न्यूज चैनल पर बातचीत के दौरान सानिया मिर्जा के जवाब के बाद सीनियर जर्नलिस्ट को भी माफी मांगनी पड़ गई।

बुधवार को बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने सानिया मिर्जा की आत्मकथा लॉन्च की। इसके बाद सानिया एक अंग्रेजी टीवी चैनल से मुखातिब हो रही थीं। इस दौरान उनसे मां बनने का सवाल किया गया, जिसका जवाब सानिया मिर्जा ने बहुत शानदार तरीके से दिया।

उनसे सवाल किया गया, इतनी सफलता के बाद सानिया कब सेटेल डाउन होने के बारे में सोच रही हैं, वो दुबई में बसेंगी या किसी और देश में? मां बनने के बारे में सानिया क्या सोच रही हैं? इस किताब में यह सब कुछ नहीं है कि आप परिवार बढ़ाने के बारे में आगे क्या सोच रही हैं?

इसका जवाब देते हुए सानिया ने कहा, ‘मुझे लग रहा है कि आप खुश नहीं हैं कि मैंने दुनिया में नंबर एक खिलाड़ी होने के ऊपर मां बनने को तरजीह नहीं दी। लेकिन मैं आपके सवाल का जवाब दूंगी।

एक महिला होने के नाते मुझसे हमेशा ही यह सवाल किया जाता है। हर महिला से पहले शादी और फिर मां बनने को लेकर सवाल किया जाता है। दुर्भाग्य की बात है कि हम तब ही सेटेल माने जाते हैं।

इससे फर्क नहीं पड़ता कि हमने कितने विम्बलडन जीते हैं या हम वर्ल्ड नंबर वन बने हैं। मैं फैमिली प्लानिंग के बारे में जब भी सोचूंगी आप लोगों को खुद बताऊंगी।’

सानिया मिर्जा के इस जवाब के तुरंत बाद सीनियर जर्नलिस्ट ने माफी मांगी और कहा कि उन्होंने इस सवाल को गलत तरीके से फ्रेम किया।

नेशनल

FIR दर्ज होने के बाद फरार हुआ केजरीवाल का पीए विभव कुमार, पुलिस लगा रही लोकेशन का पता

Published

on

Loading

नई दिल्ली। स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस की टीम एक्शन में आ गई है। अधिकारियों ने बताया कि यह एफआईआर महिलाओं के खिलाफ हिंसा के अपराध से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत दर्ज की गई। मालीवाल की ओर से कई पन्नों की शिकायत दर्ज कराने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। अब पुलिस इस मारपीट के मुख्य आरोपी विभव कुमार को तलाश रही है। हालांकि उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। खबर है कि वो दिल्ली छोड़कर किसी अन्य राज्य में छुपा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त स्वाति के साथ मारपीट हुई उस वक्त अरविंद केजरीवाल भी घर के अंदर ही मौजूद थे। इसलिए दिल्ली पुलिस उनसे भी पूछताछ कर सकती है। दिल्ली पुलिस की टीम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर जा सकती है। दिल्ली पुलिस घटना के समय मौजूद पुलिसकर्मियों और स्टाफ के बयान दर्ज करेगी। दिल्ली पुलिस सीसीटीवी की भी जांच करेगी जो सीएम आवास के अंदर लगे हैं।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस विभव के घर पहुंची थी लेकिन वो घर पर नहीं था इसलिए टीम वापस लौट गई। विभव कहां हो सकता है पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है। आज महाराष्ट्र में इंडी गठबंधन रैली है, पुलिस को शक है कि कहीं विभव महाराष्ट्र तो नहीं चला गया। पुलिस की करीब 10 टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है, जिसमें चार टीम विभव का लोकेशन पता लगा रही है। वह अमृतसर में भी हो सकता है।

इससे पहले स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट मामले में पुलिस ने मालीवाल का बयान दर्ज किया था। दिल्ली पुलिस की दो सदस्यीय टीम ने मालीवाल के आवास पर उनका बयान दर्ज किया। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मालीवाल ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर हुई घटना के बारे में पुलिस को बताया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) पी एस कुशवाह के नेतृत्व में पुलिस टीम चार घंटे से अधिक समय तक मालीवाल के आवास पर रही।

Continue Reading

Trending