Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

Sah Polymers IPO को निवेशकों का तगड़ा रिस्पॉन्स, 17 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन

Published

on

Sah Polymers IPO

Loading

नई दिल्ली। साह पॉलीमर्स के आईपीओ (Sah Polymers IPO) को निवेशकों की तरफ से तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन 17.46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, प्रारंभिक शेयर-बिक्री के प्रस्ताव को 56,10,000 शेयरों के मुकाबले 9,79,44,810 शेयरों के लिए बोलियां हासिल हुईं।

खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के हिस्से को 39.78 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 32.69 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB ) को 2.40 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) में 1.02 करोड़ इक्विटी शेयरों का एक नया इश्यू ऑफर किया गया था।

क्या है ऑफर की प्राइज रेंज

साह पॉलीमर्स के आईपीओ के ऑफर के लिए प्राइस रेंज 61-65 रुपये प्रति शेयर थी। पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स इस ऑफर के मैनेजर थे।

कंपनी प्रोफाइल

उदयपुर स्थित यह कंपनी कृषि कीटनाशकों, बुनियादी दवाओं, सीमेंट, रसायन, उर्वरक, खाद्य उत्पादों, कपड़ा, चीनी मिट्टी की चीजें और स्टील सहित विभिन्न प्रकार के उद्योगों के लिए पैकेजिंग समाधान प्रदान करती है। इक्विटी शेयरों को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।

साह पॉलिमर मुख्य रूप से पॉलीप्रोपाइलीन (पीपी)/उच्च घनत्व पॉलीथीन (एचडीपीई) एफआईबीसी बैग, बुने हुए बोरे, एचडीपीई/पीपी बुने हुए कपड़े और बहुलक आधारित उत्पादों के निर्माण और बिक्री में लगी हुई है।

कहां इस्तेमाल होगा पैसा

कंपनी ने कहा है कि आईपीओ से प्राप्त आय का उपयोग नए तरीके के फ्लेक्सिबल इंटरमीडिएट बल्क कंटेनर (एफआईबीसी) की एक नई विनिर्माण सुविधा की स्थापना के लिए करने वाली है। इसके अलावा कंपनी अपने कारोबार का विस्तार करने और पूर्ण या आंशिक रूप से कुछ कुछ उधारों का पुनर्भुगतान/पूर्व भुगतान करने के लिए भी इस राशि का उपयोग कर सकती है। कंपनी कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए भी ये पैसा खर्च कर सकती है।

Sah Polymers IPO, Sah Polymers IPO latest news, Sah Polymers IPO news,

Continue Reading

बिजनेस

जियो के नए ‘OTT स्ट्रीमिंग प्लान’ में आपको मिलेंगे 15 OTT ऐप, साथ में अनलिमिटेड डेटा का तोहफा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। स्ट्रीमिंग के शौकीनों के लिए रिलायंस जियो एक नया पोस्टपेड ओटीटी बंडल प्लान लेकर आया है। इस प्लान के साथ उपभोक्ता को 15 प्रीमियम OTT ऐप तो मिलते ही हैं साथ ही मिलता है अनलिमिटेड डेटा ताकी वे जब चाहें और जितनी देर तक चाहें अपने मनपसंदीदा ऐप पर कार्यक्रम देख सकें। प्लान 888 रू प्रति माह की किफायती कीमत पर मिलता है और यह जियोफाइबर और जियो एयरफाइबर दोनों ही के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

नए प्लान में ग्राहकों को 30 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। इसके अलावा, नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान, अमेज़न प्राइम और जियोसिनेमा प्रीमियम जैसे 15 से अधिक प्रमुख ओटीटी ऐप्स को प्लान के साथ बंडल किया गया है। यानी इन ऐप्स का सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ ही मिलेगा। इस प्लान की एक और खास बात है, चाहे कोई नया सब्सक्राइबर हो या 10 एमबीपीएस या 30 एमबीपीएस प्लान का उपयोग करने वाला मौजूदा यूजर, ₹ 888 का पोस्टपेड प्लान हर किसी के लिए है। प्रीपेड प्लान वाले और सभी मौजूदा यूजर आसानी से नए पोस्टपेड प्लान पर अपग्रेड कर सकते हैं।

इसके अलावा, हाल ही में घोषित जियो आईपीएल धन धना धन ऑफर भी इस प्लान पर लागू होगा। जियोफाइबर हो या एयरफाइबर के पात्र ग्राहक अपने जियो होम ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर 50-दिन का डिस्काउंट क्रेडिट वाउचर प्राप्त कर सकते हैं। 31 मई 2024 तक उपलब्ध जियो डीडीडी ऑफर विशेष रूप से टी20 सीजन के लिए तैयार किया गया है।

Continue Reading

Trending