Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्‍तान को राहत, UAE से मिलेगा 01 अरब डॉलर; अब IMF भी देगा कर्ज

Published

on

Pakistan will get $ 01 billion from UAE

Loading

इस्‍लामाबाद। डिफॉल्‍ट होने की कगार पर पहुंच गए पाकिस्‍तान को खाड़ी देश संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) से बड़ी राहत मिली है। UAE पाकिस्‍तान को 1 अरब डॉलर देने के लिए तैयार हो गया है। पाकिस्‍तान के वित्‍त मंत्री इशाक डार ने यूएई के तरफ से इसकी पुष्टि का ऐलान किया।

यूएई ने अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष से कहा है कि वह पाकिस्‍तान को 1 अरब डॉलर देगा। इससे पहले आईएमएफ ने शर्त रखी थी कि पाकिस्‍तान अपने दोस्‍त देशों सऊदी अरब और यूएई से 3 अरब डॉलर लोन की गारंटी लेकर आए तभी उसे वैश्विक संस्‍था के लोन की अगली किश्‍त मिलेगी।

इशाक डार ने कहा कि पाकिस्‍तान अब यूएई से पैसा हासिल करने के लिए जरूरी दस्‍तावेजी काम को पूरा कर रहा है। पाकिस्‍तान का दावा है कि यूएई के पुष्टि करने के बाद अब उसे आईएमएफ से लोन मिलने का रास्‍ता साफ हो गया है।

हालांकि अभी तक आईएमएफ ने यह नहीं बताया है कि पाकिस्‍तान को कब लोन की अगली किश्‍त दी जाएगी। डार ने ट्वीट करके कहा कि पाकिस्‍तान का स्‍टेट बैंक अब यूएई से कर्ज को हासिल करने के लिए जरूरी दस्‍तावेजी का काम कर रहा है।

डिफॉल्‍ट से बचने के लिए आईएमएफ से लोन जरूरी

इससे पहले आईएमएफ के साथ बैठक में पाकिस्‍तान ने गुहार लगाई थी कि वह उसके प्रति कुछ नरमी दिखाए और स्‍टाफ लेवल के समझौते पर हस्‍ताक्षर करे। हालांकि अभी तक आईएमएफ लोन देने की समय सीमा नहीं बता रहा है।

पाकिस्‍तान और आईएमएफ दोनों ही ने 6 अरब डॉलर के लोन पर अपनी-अपनी राय रखी। पाकिस्‍तान को अगर डिफॉल्‍ट होने से बचना है तो उसे जून महीने तक इस धनराशि को हासिल करना ही होगा।

इससे पहले आईएमएफ को सऊदी अरब ने सूचना दी थी कि वह 2 अरब डॉलर देने के लिए तैयार है। पाकिस्‍तान चीन समेत दुनियाभर से कर्ज की गुहार लगा रहा है। पाकिस्‍तान को अगर डिफॉल्‍ट होने से बचना है तो किसी भी सूरत में आईएमएफ से लोन मिलना जरूरी है।

पाकिस्‍तान अब तक डिफॉल्‍ट हो गया होता लेकिन चीन ने ऐन वक्‍त पर उसकी मदद कर दी। चीन ने पाकिस्‍तान को सबसे ज्‍यादा कर्ज दे रखा है।

अन्तर्राष्ट्रीय

जेपी मॉर्गन के CEO बोले- अमेरिका को भी पीएम मोदी जैसे मजबूत नेता की जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमेरिकी बैंकिंग फर्म जेपी मॉर्गन चेज के सीईओ जेमी डिमन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने तो यहाँ तक कह दिया कि अमेरिका को भी पीएम मोदी जैसे मजबूत नेताओं की आवश्यकता है। जेमी डिमन ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत में जबदरस्त और अविश्वसनीय काम किया है। अमेरिका में भी भारत नरेंद्र मोदी की तरह का प्रधानमंत्री होना चाहिए।

इकोनॉमिक क्लब ऑफ न्यूयॉर्क की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेमी डिमन ने कहा कि मैं अमेरिका के लिबरल प्रेस को जानता हूं, जो लगातार नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हैं। उन्होंने 40 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है.। इस दौरान डिमन ने भारत में गरीबी उन्मूलन, बुनियादी ढ़ांचे आर्थिक विकास समेत कई अन्य विषयों पर खुलकर बात रखीं।

उन्होंने कहा, “अमेरिका के कई अधिकारी भारत को लेकर कई बातें कहते हैं, लेकिन अपना देश कैसे चलाना है इस बारे में सोचने की जरूरत है। भारत में नरेंद्र मोदी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ देशों की सरकारें जलवायु परिवर्तन और श्रम अधिकारों को लेकर भारत की आलोचना करती हैं, जबकि उनके पास शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं है। फिर भी वो डटकर चुनौतियों का समाना कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘भारत ने एक नई चलन शुरू की है, जिसमें लोगों को फिंगर प्रिंट और आंख से पहचान की जाती है। यह भी भारत के लिए एक उल्लेखनीय है।

डिमन ने आगे कहा कि भारत मूलभूत सुविधाओं पर काम करते हुए आगे की दिशा में काम कर रहा है। विकासशील देश से विकसित देश की ओर बढ़ने के लिए वहां की सरकार लगातार प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

Continue Reading

Trending