Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

रेल बजट : प्रमुख बिंदु

Published

on

Rail Budget : Key points

Loading

 Rail Budget : Key points

नई दिल्ली| रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा गुरुवार को लोकसभा में पेश रेल बजट की कुछ खास बातें इस प्रकार हैं : – आईआरसीटीसी चरणबद्ध तरीके से विवाह कैटरिंग सेवा शुरू करेगी।

– नए शोध एवं विकास (आरएंडडी) संगठन होंगे स्थापित।

– रेल कर्मचारियों के स्टार्ट-अप में होगा 50 करोड़ रुपये का निवेश।

– ई-कैटरिंग का सभी स्टेशनों पर विस्तार।

– रेल यात्रियों के लिए पसंदीदा स्थानीय व्यंजन होंगे उपलब्ध।

– एलआईसी पांच साल में करेगी 1.5 लाख करोड़ रुपये निवेश।

– मुंबई उपनगरीय रेल नेटवर्क पर चर्चगेट और सीएसटी के बीच दो उपरिगामी रेल मार्गो का निर्माण होगा।

– क्षमता सुधार के लिए विशेष क्षेत्रों में विशेषज्ञ दल का गठन।

– पूरे देश के लिए दिन-रात चालू रहने वाली महिला हेल्पलाइन।

– व्यस्त मार्गो पर पूरी तरह अनारक्षित रेलगाड़ियों का संचालन।

– रेलवे स्टेशनों पर स्थानीय कला शैली को तरजीह।

-वडोदरा स्थिति अकादमिक संस्थान को विश्वविद्यालय का दर्जा।

– रेलवे 2017-18 में नौ करोड़ श्रम दिवस रोजगार पैदा करेगा। 2018-19 में 14 करोड़ श्रम दिवस का लक्ष्य।

– वरिष्ठ नागरिकों के लिए लोवर बर्थ का कोटा 50 फीसदी बढ़ेगा।

– उत्तर-दक्षिण, पूर्व-पश्चिम और पूर्वी तट के लिए समर्पित माल-ढुलाई गलियारा।

– पारदर्शिता बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया के उपयोग को बढ़ावा।

– रिटायरिंग रूम की ऑनलाइन बुकिंग हो सकेगी।

– मौजूदा वित्त वर्ष की समाप्ति तक 17 हजार अतिरिक्त जैविक शौचालय चालू होंगे।

– मेक इन इंडिया पहल के तहत दो नए लोको कारखाने की बोली पूरी।

– इस साल 100 और स्टेशनों पर और अगले वर्ष 400 स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा।

– 2,800 किलोमीटर तक रेल पटरी को बड़ी लाइन में बदलने का प्रावधान।

– 2016-17 में रोजाना सात किलोमीटर तक नई बड़ी लाइन पर संचालन शुरू।

– 2018-19 तक रोजाना 19 किलोमीटर नई बड़ी लाइन पर संचालन शुरू करने का लक्ष्य।

– अगले पांच साल में 8.8 लाख करोड़ रुपये अवसंरचना पर होंगे खर्च।

– सरकार से 40 हजार करोड़ रुपये बजटीय सहयोग की उम्मीद।

– बजट में पूरे देश की उम्मीदों की झलकी।

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने की पूरी कोशिश।

– संचालन अनुपात 92 फीसदी हासिल करने की कोशिश।

– गत वर्ष के आंकलन में 8,720 करोड़ रुपये बचत की उम्मीद।

– 1.21 लाख करोड़ रुपये खर्च का प्रावधान।

नेशनल

‘जल्द करनी पड़ेगी शादी’, राहुल गांधी ने मंच से किया एलान

Published

on

Loading

रायबरेली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार के लिए आज रायबरेली पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी से जनता में से किसी ने शादी को लेकर सवाल पूछा जिस पर राहुल गांधी ने कहा कि मेरी बहन प्रियंका गांधी मेरी मदद के लिए यहां अपना खून पसीना आपको दे रही है। जिस पर प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी से शादी के सवाल की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पहले इस सवाल का जवाब दो। जिसके जवाब में मुस्कुराते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अब जल्द ही करनी पड़ेगी।

इस दौरान राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित बताया कि किस वजह से वो रायबरेली से चुनाव लड़ने आएं हैं। उन्होंने कहा, ‘कुछ दिन पहले मैं मां (सोनिया गांधी) के साथ बैठा था। मैंने मां से कहा कि एक-दो साल पहले मैंने एक वीडियो में कह दिया कि मेरी दो माता थी एक सोनिया गांधी और दूसरी इंदिरा गांधी। मेरी दोनों माताओं की ये कर्म भूमि है इसलिए मैं यहां रायबरेली से चुनाव लड़ने आया हूं।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही कर्जा माफ करना पहला काम होगा। दूसरा काम किसानो के लिए कानूनी सपोर्ट प्राइस लेके आयंगे। राहुल गांधी ने तीसरा काम गिनाते हुए कहा कि किसानो को 30 दिन के अंदर बीमा का पैसा देना तीसरा काम होगा।

राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी के नेताओं ने साफ कहा की अगर चुनाव जीते तो संविधान को बदल देंगे। संविधान के बिना अडानी और अंबानी की सरकार होगी। आरक्षण और आपको जो भी चीजे मिलती है वो सब खत्म हो जाएंगी। राहुल गांधी ने आगे कहा कि संविधान खत्म होने से आपका रास्ता खत्म हो जाएगा. ये लड़ाई संविधान को बचाने की है।

Continue Reading

Trending