Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आप सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के घर पर सीबीआई रेड, केजरीवाल बोले- पीएम मोदी क्या चाहते हैं?

Published

on

Loading

दिल्ली में आप सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के घर पर बुधवार सुबह सीबीआई की टीम ने छापा मारा। सीबीआई की टीम ने दिल्ली के अलग-अलग योजनाओं के लिए भर्ती की गई क्रिएटिव डिजाइनर की टीम को लेकर यह कार्रवाई की।

मंत्री सत्येंद्र जैन ने स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि पीडब्ल्यूडी विभाग में क्रिएटिव लोगों को नियुक्त करने के लिए सीबीआई ने मेरे घर पर रेड की है।


सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि पीडब्ल्यूडी में आर्किटेक्ट्स की भर्ती के लिए कथित तौर पर नियमों के उल्लंघन को लेकर सत्येंद्र जैन, तत्कालीन चीफ इंजीनियर एसके श्रीवास्तव समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया। अधिकारियों के मुताबिक जैन के अलावा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के आवासों, अन्य व्यक्तियों समेत 5 और जगहों पर छापे मारे गए। सत्येंद्र जैन पर पहले से ही मनी लॉन्ड्रिंग का एक मामला चल रहा है।

सीबीआई की कार्रवाई पर एक बार फिर से राजनीति गर्मा गयी है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन के घर पर पड़े छापे के बाद एक बार फिर से प्रधानमंत्री को अपने ट्वीट के जरिए घेरा है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, ‘पीएम मोदी क्या चाहते हैं?’

वहीं उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सत्येंद्र जैन के घर सुबह-सुबह सीबीआई की रेड चल रही है। आरोप है कि उन्होंने स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक आदि के डिजाइन के लिए ‘क्रिएटिव डिजायनर टीम’ की सेवाएं लीं।’ सिसोदिया ने अपने ट्वीट में ये भी दावा किया कि पूर्व एलजी नजीब जंग ने जाते-जाते सीबीआई को यह मामला सौंपा था। जबकि जंग की एक अन्य शिकायत को दो दिन पहले सीबीआई बंद कर चुकी है।

प्रादेशिक

इस्कॉन के चेयरमैन गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का निधन, देहरादून के अस्‍पताल में थे भर्ती

Published

on

Loading

देहरादून। इस्‍कॉन इंडिया की गवर्निंग काउंसिल के अध्‍यक्ष गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का रविवार को निधन हो गया। हृदय संबंधी बीमारी के चलते उन्‍हें तीन दिन पहले देहरादून के सिनर्जी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्‍होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से भक्तों में शोक की लहर है।

इस्कॉन मंदिर के डायरेक्टर कम्युनिकेशन इंडिया बृजनंदन दास ने बताया कि 5 मई को शाम 4 बजे नई दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित मंदिर में दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज दो मई को दूधली स्थित मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां वह अचानक फिसलकर गिर गए थे। इससे उन्हें चोट लगी थी। उनका तीन दिनों से सिनर्जी अस्पताल में इलाज चल रहा था। भक्त उनके आखिरी दर्शन दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में कर सकेंगे। सोमवार को उनकी देह को वृंदावन ले जाया जाएगा। इसका समय अभी तय नहीं हुआ है।

 

Continue Reading

Trending