Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

प्रियंका ‘क्वांटिको’ के लिए ‘पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड्स’ में नामित

Published

on

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, 'क्वांटिको' के लिए 'पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड्स' में नामित, फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में दमदार अभिनय

Loading

मुंबई| बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में दमदार अभिनय और बॉक्स ऑफिस पर मिली सफलता से सातवें आसमान पर हैं, अब वह अपनी पहली अंतर्राष्ट्रीय टीवी श्रृंखला ‘क्वांटिको’ के लिए लॉस एंजेलिस में ‘पीपुल्स च्वाइस अवॉर्डस’ में ‘न्यू टीवी’ वर्ग में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए भी नामित हुई हैं। प्रियंका ने मंगलवार रात ट्विटर पर अपने प्रशंसकों को यह खबर देते हुए लिखा, “हैरानी की बात है कि मुझे घबराहट हो रही है, मुझे शुभकामनाएं दें।” इस पुरस्कार के लिए प्रियंका का मुकाबला एमा रॉबर्ट्स, जेमी ली कर्टिस, लिया मिशेल और मार्सिया गे हार्डन जैसी सेलेब्रिटीज से होगा। अभिनेत्री ने ‘क्वांटिको’ के आधिकारिक पृष्ठ से एक ट्वीट भी किया, जिसमें लिखा था, “प्रियंका चोपड़ा छह तारीख को पीपुल्स च्वाइस में शामिल होंगी और वह क्वांटिको प्रस्तुत करेंगी।” ‘क्वांटिको’ में उन्होंने एक एफबीआई एजेंट एलेक्स परिश का किरदार निभाया है।

प्रादेशिक

इस्कॉन के चेयरमैन गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का निधन, देहरादून के अस्‍पताल में थे भर्ती

Published

on

Loading

देहरादून। इस्‍कॉन इंडिया की गवर्निंग काउंसिल के अध्‍यक्ष गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का रविवार को निधन हो गया। हृदय संबंधी बीमारी के चलते उन्‍हें तीन दिन पहले देहरादून के सिनर्जी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्‍होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से भक्तों में शोक की लहर है।

इस्कॉन मंदिर के डायरेक्टर कम्युनिकेशन इंडिया बृजनंदन दास ने बताया कि 5 मई को शाम 4 बजे नई दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित मंदिर में दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज दो मई को दूधली स्थित मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां वह अचानक फिसलकर गिर गए थे। इससे उन्हें चोट लगी थी। उनका तीन दिनों से सिनर्जी अस्पताल में इलाज चल रहा था। भक्त उनके आखिरी दर्शन दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में कर सकेंगे। सोमवार को उनकी देह को वृंदावन ले जाया जाएगा। इसका समय अभी तय नहीं हुआ है।

 

Continue Reading

Trending