Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

काशी के इस युवा ने कर दिया कुछ ऐसा, PM Modi हो गए गले लगाने को मजबूर, बन गया दोस्त

Published

on

Loading

लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र Modi दो दिन पहले काशी दौरे के लिए निकले थे। काशी से लौटने के बाद नरेंद्र मोदी ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर की जो की तेज़ी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है।

आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी मे एक दिव्यांग शख्स से मिले। उस शख्स से मिलकर नरेंद्र मोदी भावुक हो गए और उसे गले से लगा लिया। दरअसल उस दिव्यांग शख्स ने मोदी  को एक कविता सुनाई-“रखता है जो हौंसला आसमान छूने का उसको नहीं होती परवाह गिर जाने की दुनिया मे हर चीज़ ठोकर खाकर टूट जाया करती है।”

Special moments with my young friend in Kashi.

Special moments with my young friend in Kashi.

Gepostet von Narendra Modi am Montag, 18. Februar 2019

बस सफलता ही ऐसी चीज़ है जो ठोकर लगने के बाद ही प्राप्त होती।” कविता की इन पंक्तियों को सुनकर नरेंद्र मोदी अपने आंसू रोक ना सके और वह भावुक हो उठे। जैसे ही वह शख्स उनके पैर छूने के लिए नीचे झुका तभी प्रधानमंत्री मोदी ने उसे ज़मीन से उठाकर अपने सीने से लगा लिया।

मोदी ने इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा काशी में मेरे युवा मित्र के साथ कुछ खास पल। इस वीडियो को अब तक 4.5 मिलियन लोग देख चुके हैं और 38 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे शेयर भी  किया है।
रिपोर्ट-मानसी शुक्ला 

प्रादेशिक

बिहार के भागलपुर में भोजपुरी एक्ट्रेस का फंदे से लटकता मिला शव, वाट्सएप पर लगाया था ऐसा स्टेटस

Published

on

Loading

भागलपुर। बिहार के भागलपुर में भोजपुरी एक्ट्रेस अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडेय की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई मरने से पहले अमृता पांडे ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा है कि दो नाव पर सवार है उसकी जिंदगी…हमने अपनी नाव डूबा कर उसकी राह को आसान कर दिया। अमृता के इस स्टेटस से कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने सुसाइड किया है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा।

परिवार वालों ने बताया कि करीब 3.30 बजे अमृता की बहन उसके कमरे में गई। वहां वह फंदे से लटकी हुई थी। आनन फानन में उसके फंदे से चाकू से काट​कर तत्काल परिवार वाले स्थानीय निजी अस्पताल ले गए, लेकिन वहां उसे मृत बता दिया गया। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात उन लोगों ने काफी मस्ती की थी। फिर अचानक से क्या हुआ। किसी को समझ नहीं आ रहा। परिजनों ने बताया कि अमृता की शादी 2022 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी चंद्रमणि झांगड़ के साथ हुई थी। वे मुंबई में एनिमेशन इंजीनियर हैं। अब तक उन लोगों को बच्चे नहीं हैं।

अमृता ने मशहूर भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव समेत कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है. साथ ही कई सीरियल, वेब सीरज और विज्ञापन में भी काम किया है। बहन के मुताबिक, अमृता कैरियर को लेकर काफी परेशान रहती थी। वह काफी डिप्रेशन में थी। इस वजह से वह इलाज भी करा रही थी। अमृता भोजपुरी फिल्मों के अलावा कुछ वेब सीरीज में काम में रही थी. हाल ही में अमृता की हॉरर वेब सीरीज प्रतिशोध का पहला भाग रीलिज हुआ है।

Continue Reading

Trending