Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

पीएम मोदी आज देंगे यूपी के लोगों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात

Published

on

Loading

लखनऊ। आज पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के लोगों को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सौगात देंगे। पीएम मोदी सुल्तानपुर जिले के करवल खीरी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे। 341 किलोमीटर लंबे छह लेन वाले राजमार्ग का दोपहर करीब 1:30 बजे उद्घाटन किया जाएगा।

इस मौके पर सीएम योगी ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया है। सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कर-कमलों से आज उत्तर प्रदेशवासियों के स्वप्नों और आशाओं के राजपथ ‘पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे’ का उद्घाटन होगा। यह एक्सप्रेस-वे आम जनमानस के जीवन में विकास के नए युग का सूत्रपात करेगा व पूर्वांचल को विकास की मुख्यधारा से जोड़ेगा। आभार प्रधानमंत्री जी!

उन्होंने आगे कहा, बहुपक्षीय विकास का सेतु ‘पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे’ सुगम यात्रा का माध्यम बनने के साथ ही उ.प्र. की अर्थव्यवस्था की रीढ़ भी बनेगा। निःसंदेह, यह एक्सप्रेस-वे आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में प्रदेश को 1 ट्रिलियन USD इकोनॉमी बनाने के संकल्प को पूर्ण करने में सहायक सिद्ध होगा।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की खासियत

लंबाई 341 किलो मीटर

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की लंबाई 341 किलो मीटर है और यह लखनऊ से होते हुए बाराबंकी, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से होकर गुजरेगा। ऐसा कहा जा रहा है कि दिल्ली से उत्तर प्रदेश के पूर्वी कोने तक बस 10 घंटे में पहुंचा जा सकता है।

वॉर या नेचुरल डिजास्टर की स्टेट में यहां एयरफोर्स के प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग के लिए हाइवे पर एयर स्ट्रिप होगी। यह हाइवे 340.8 किलो मीटर लंबा है और 6 लेन में बना है। इसी के साथ यह उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है। दिल्ली-पूर्वांचल एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के 9 जिलों लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद, अंबेडकर नगर, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से निकलेगा। इस एक्सप्रेसवे का एंट्री पॉइंट लखनऊ-सुल्तानपुर रोड पर चांदसराय गांव है।

एग्जिट पॉइंट गाजीपुर का हैदरिया गांव

वहीं, इसका एग्जिट पॉइंट गाजीपुर का हैदरिया गांव है। यह एक्सप्रेसवे 22,494 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। बताया जा रहा है कि 6 लेन का यह एक्सप्रेसवे 8 लेन तक बढ़ाया जा सकता है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की मदद से 300 किलोमीटर की यह यात्रा केवल 3.30 घंटे में तय की जा सकती है।

प्रादेशिक

गाजियाबाद में बीच सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Published

on

Loading

गाजियाबाद। गाजियाबाद में शनिवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग बेहद भीषण थी और कुछ पलों में ही आग की तेज लपटों ने पूरी गाड़ी को घेर लिया। दोनों तरफ से ट्रैफिक चल रहा था इसी दौरान कार में ब्लास्ट भी हुआ। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में ड्राइवर को कोई नुक्सान नहीं हुआ है। उसने पहले से कार से कूदकर अपनी जान बचा ली।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को गाजियाबाद के फायर स्टेशन कोतवाली में दिन में 2 बजे चिरंजीव विहार के सामने हापुड़ रोड पर कार में आग की सूचना मिली।

सूचना मिलते ही फायर स्टेशन कोतवाली का एक फायर टेंडर यूनिट को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पर पहुंच कर फायर कर्मियों ने देखा कि गाड़ी से आग की लपटें काफी तेज हैं और आग पूरी गाड़ी में फैल चुकी है। फायर यूनिट ने शीघ्रता से होजलाइन फैलाकर फ़ायर फ़ाइटिंग कर आग को पूर्ण रूप से शांत किया। जानकारी के मुताबिक यह महिंद्रा कंपनी की केयूवी कार थी। गाड़ी डीजल की थी। गाड़ी के मालिक का नाम परवेज आलम है। वो गाड़ी से डासना की तरफ जा रहे थे।

Continue Reading

Trending