Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

#पठानकोट हमलाः अगले माह भारत आ सकता है पाकिस्तानी जांच दल

Published

on

पठानकोट हमला, पाकिस्तान पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग, पठानकोट हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, पंजाब प्रांत के गुजरांवाला शहर, सीटीडी पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज, प्राथमिकी संख्या 06/2016, पाकिस्तानी जांच दल

Loading

इस्लामाबाद| भारत में पठानकोट स्थित वायु सेना के अड्डे पर जनवरी में हुए हमले में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की कथित भूमिका की जांच और इस संबंध में सबूत एकत्र करने के लिए पाकिस्तान का एक जांच दल अगले माह भारत का दौरा कर सकता है। पाकिस्तानी जांच दल के दौरे की खबरें पहले भी आई थी, लेकिन भारत ने आधिकारिक रूप से इस पर कोई बयान नहीं दिया है। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने हालांकि कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) आवश्यकता के अनुरूप मामले की जांच करेगी और पाकिस्तान अपने देश में इस जांच को आगे बढ़ाए। समाचार पत्र ‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार, एक वरिष्ठ राजनयिक ने बताया, “पाकिस्तानी जांच दल के भारत दौरे की उम्मीद है।” उन्होंने हालांकि यह भी बताया कि इसकी तारीख अभी तय नहीं है। अखबार के मुताबिक, पाकिस्तान के पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग ने शुक्रवार को हमले के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की, जिसके बाद जांच दल के भारत दौरे का मार्ग प्रशस्त हो गया है। पठानकोट हमले के बाद प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने छह सदस्यीय जांच दल का गठन किया था।

पाकिस्तानी जांच दल घटनास्थल का दौरा करेगा और भारतीय दावों के संबंध में सबूत एकत्र करेगा, जिसमें कहा गया है कि आतंकवादी हमले की साजिश पाकिस्तान में की गई थी और इसे सीमा पार से आए आतंकवादियों ने अंजाम दिया। जांचकर्ता भारतीय जांच एजेंसी एनआईए के अधिकारियों से भी मिलेंगे, जो इस मामले की जांच कर रहे हैं। राजनयिक सूत्र ने बताया कि भारत, पाकिस्तान के जांच दल का स्वागत करने और जांच में उन्हें हरसंभव मदद देने को तैयार है।

अखबार के मुताबिक, भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई बैठक में पाकिस्तान को जांच में सहयोग पर चर्चा की गई। बैठक में पाकिस्तानी जांच दल के भारत दौरे के बारे में भी चर्चा की गई। इस हमले के बाद से ही डोभाल अपने पाकिस्तानी समकक्ष जनरल नासिर खान जांजुआ से संपर्क में हैं। दोनों के बीच बातचीत से पठानकोट हमले के बाद दोनों देशों के बीच रिश्तों में कड़वाहट बढ़ने से रोकने में मदद मिली है। हालांकि इससे विदेश सचिव स्तर की वार्ता टल गई, जिसमें समग्र द्विपक्षीय वार्ता के लिए समय और तरीकों का निर्धारण किया जाना था। यह घटनाक्रम ऐसे समय में हो रहा है जब अगले महीने वाशिंगटन में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में भाग लेने जा रहे हैं। दोनों देशों के राजनयिक इस दौरान दोनों नेताओं की मुलाकात की संभावना तलाश रहे हैं।

नेशनल

भाजपा का परिवार आरक्षण ख़त्म करना चाहता है: अखिलेश यादव

Published

on

Loading

एटा। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एटा में सपा प्रत्याशी देवेश शाक्य के समर्थन में संविधान बचाओ रैली को संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि संविधान बचेगा तो लोकतंत्र बचेगा और लोकतंत्र बचेगा तो वोट देने का अधिकार बचेगा। अखिलेश यादव ने दावा किया कि ये अग्निवीर व्यवस्था जो लेकर आए हैं इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो अग्निवीर व्यवस्था समाप्त कर पहले वाली व्यवस्था लागू करेंगे।

उन्होंने आरक्षण मामले पर आरएसएस पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के साथ एक सबसे खतरनाक परिवार है, जो आरक्षण खत्म करना चाहता है। अब उन्हें वोट चाहिए तो वह कह रहे हैं कि आरक्षण खत्म नहीं होगा।

उन्होंने आगे कहा कि मैं पूछना चाहता हूं अगर सरकार की बड़ी कंपनियां बिक जाएंगी तो क्या उनमें आरक्षण होगा? उनके पास जवाब नहीं है कि नौकरी क्यों नहीं दे रहे हैं? लोकसभा चुनाव संविधान मंथन का चुनाव है। एक तरफ वो लोग हैं जो संविधान को हटाना चाहते हैं। दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन और समाजवादी लोग हैं जो संविधान को बचाना चाहते हैं। यह चुनाव आने वाली पीढ़ी के भविष्य का फैसला करेगा। वो लोग संविधान के भक्षक हैं और हम लोग रक्षक हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि एटा के लोगों को भाजपा ने बहुत धोखा दिया है। इनका हर वादा झूठा निकला। दस साल में एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है। उनकी आय दोगुनी नहीं हुई। नौजवानों का भविष्य खत्म कर दिया गया है। हर परीक्षा का पेपर लीक हो रहा है।

Continue Reading

Trending