Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

पुलिस खुलासे पर संदेह, सीबीसीआईडी से करायी जाए जांच: बाजपेयी

Published

on

हरदोई जिले के चर्चित पाली डकैती व डबल मर्डर खुलासे पर सवालिया निशान, पुलिस खुलासे पर संदेह, सीबीसीआईडी से करायी जाए जांच, मृतक ऋषिकांत के भाई शशिकान्त बाजपेयी

Loading

हरदोई जिले के चर्चित पाली डकैती व डबल मर्डर खुलासे पर सवालिया निशान, पुलिस खुलासे पर संदेह, सीबीसीआईडी से करायी जाए जांच, मृतक ऋषिकांत के भाई शशिकान्त बाजपेयी

मनोज तिवारी

हरदोई। शनिवार को जिले के चर्चित पाली डकैती व डबल मर्डर खुलासे पर सवालिया निशान लगाते हुए मामले को जांच सीबीसीआईडी से करायी जाने की मांग मृतक ऋषिकांत के भाई शशिकान्त बाजपेयी ने की है। आरोप लगाया की नामजद लोगों को सत्तापक्ष का लाभ दिया जा रहा है। वह एक लान में पत्रकारों से अपनी बात कह रहे थे। बाजपेयी ने कहा की 3 मार्च की रात को रिजवान खां टुइयाँ, गुलजार व इग्गन अपने साथ करीब तीस अज्ञात लोगों के साथ घर पर चढ़ आये और भाई की हत्या कर दी और भाभी भतीजे व उसकी पत्नी को घायल कर दिया और लूटपाट कर चले गए। सभी के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी थी लेकिन पुलिस ने घुमंतू जाति के लोगों को घटना कारित करने वाला बताकर नामित लोगों को सत्ता पक्ष का लाभ दे दिया।उन्होंने मामले की जाँच सीबीसीआईडी से कराये जाने व आरोपियों को हिरासत में लेने की मांग उठायी है।

पुलिस पर सत्ता पक्ष को लाभ देने का भी आरोप

बताते चलें कि पाली कस्बे में तीन तारीख की रात मुहल्ला शेखसराय निवासी अल्लन की पत्नी भूरी की हत्या कर बदमाशों ने उनके घर में लूटपाट की थी। इसी रात को ही पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कमलाकांत बाजपेई के भाई ऋषीकांत की हत्या कर उनके घर में भी लूटपाट हुई थी। दिल दहला देने वाली घटना से हड़कंप मच गया था। आईजी जोन, डीआईजी समेत आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और खुलासे में एसटीएफ को भी लगाया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि खुलासे में लगी पाली थाना पुलिस के साथ ही टीमों को सफलता मिल गई। पाली कस्बे के ही पिकप चालक की निशानदेही पर एएसपी नित्यानंद राय के निर्देशन में सीओ शाहाबाद थानाध्यक्ष पाली, बेहटागोकुल, लोनार, हरपालपुर के साथ फर्रुखाबाद जिले के फैजबाग कस्बे में डेरों पर छापा मारकर जालौन के कालपी थाना क्षेत्र के ग्राम छौर निवासी राजा बाबू पुत्र वटन सिंह, शाहजहांपुर जिले के कटरा कस्बे की रामनगर कालोनी निवासी राजेंद्र पुत्र नत्थू सिंह को गिरफ्तार कर पाली थाने लाया गया। पिकप डाला चालक व हत्याकांड में मारी गई भूरी के पुत्र अफसर ने उन्हें पहचान लिया। पुलिस की पूछताछ में वह टूट गए और लूट व हत्याकांड में शामिल होने की बात स्वीकार करते हुए लूटे गए करीब 8100 रुपये व एक जोड़ी सोने के कुंडल बरामद करा दिए। एसपी ने बताया कि दोनों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त किया गया खून से सना हुआ डंडा, चाकू भी बरामद हो गया। यह बदमाश काफी शातिर हैं। लाली इनका सरगना है और लूटे गए जेवर को लेकर महिलाएं फरार हो गईं।

एसपी ने बताया कि बदमाश डेरा डालकर रहते थे, लूटपाट के करीब 15 दिन पहले से इनकी लोकेशन बदायूं, कासगंज, हाथरस, बुलंदशहर, झांसी और उन्नाव के बाद हरदोई में मिली। दोनों बदमाशों ने कई राज बताए हैं और उनके साथी की भी तलाश हो रही है। एसपी ने बताया कि इन्हीं बदमाशों ने ही दोनों घटनाओं को अंजाम दिया था। भूरी के पुत्र ने पहचान भी लिया है, जबकि ऋषीकांत के पुत्र ने नामजद एफआइआर दर्ज कराई थी, जिसके चलते उन लोगों ने पहचानने से इन्कार कर दिया है। एसपी ने बताया था कि वैज्ञानिक जांच में साक्ष्य सहित खुलासा हुआ है, बाकी घटना की जांच अभी जारी है।

गोकशी का विरोध घटना का कारण

शशिकान्त बाजपेयी ने बताया की उनके भाई ऋषिकांत बाजपेयी काफी समय से कसबे में गोकशी को लेकर विरोध किया करते थे और पुलिस का सहयोग भी करते थे।जिससे गोकशी करने वाले परेशान रहते थे और तत्कालीन थानाध्यक्ष को भी थाने से हटवाने का प्रयास करते रहते थे।बताया की गोकशी का विरोध ही घटना का कारण है।

एसपी ने कहा

इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह का रुख साफ दिखा। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता के दौरान भी कहा था कि जो सही था उसी को जेल भेजा गया पुलिस को हर कड़ी से यही घुमंतू लोग ही घटना में शामिल मिले लेकिन अगर किसी को इस मामले पर एतराज है तो वह अन्य एजेंसी से जांच करा ले।

Continue Reading

प्रादेशिक

राजस्थान के दौसा में सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को बेकाबू कार ने कुचला, तीन की मौत, 8 घायल

Published

on

Loading

दौसा। राजस्थान के दौसा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि हादसे में दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि छह को आगे के इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर किया गया। कार को जब्त कर लिया गया है, हालांकि चालक फरार है। उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

हादसा गुरुवार की रात करीब 11.15 बजे हुआ है। सभी मृतक व घायल खानाबदोश परिवार के लोग थे, जो टीकाराम पालीवाल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास सड़क किनारे झुग्गी में रहते थे। हेड कॉन्स्टेबल बृजकिशोर ने बताया कि रात करीब 11.20 बजे घटना की सूचना पुलिस को मिली थी। फौरन पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि तेज रफ्तार कार के ड्राइवर ने तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सड़क किनारे सो रहे लोगों को कुचल दिया है। घटना की सूचना पर गुरुवार की देर रात महवा विधायक राजेंद्र मीणा हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से घायलों का हालचाल जाना और थाना इंचार्ज जितेंद्र सोलंकी को कार ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कहा।

जयपुर स्थित एसएमएस हॉस्पिटल में ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि दौसा के महवा से रेफर होकर 6 घायलों को यहां भर्ती किया गया था। इसमें से 1 दिलीप नाम के युवक को छुट्‌टी दे दी गई है। 5 अन्य को सर्जरी यूनिट में भर्ती रखा गया है। इसमें एक मरीज के सिर में थोड़ी ज्यादा चोट है, बाकी चार की स्थिति सामान्य है। इनका इलाज चल रहा है।

Continue Reading

Trending