Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

भारत में ओमीक्रॉन ने बढ़ाई चिंता, देश में संक्रमितों की संख्या 126 पहुंची

Published

on

Loading

कर्नाटक और केरल में छह और चार मामले दर्ज किए जाने के बाद शनिवार को भारत की ओमीक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मरीज़ों ​​​​की संख्या बढ़कर 126 हो गई। महाराष्ट्र में तीन और व्यक्ति भी संक्रमण से पॉजिटिव पाए गए। केंद्र और राज्य के अधिकारियों के अनुसार, 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमाइक्रोन मामलों का पता चला है।

यव राज्य हैं- महाराष्ट्र (43), दिल्ली (22), राजस्थान (17) और कर्नाटक (14), तेलंगाना (8), गुजरात (7), केरल (11), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और पश्चिम बंगाल (1)। अधिकारियों ने कहा कि कर्नाटक में छह नए मामलों में से एक यूके का यात्री है, जबकि पांच अन्य दक्षिण कन्नड़ जिले के दो शैक्षणिक संस्थानों में COVID ​​​​-19 समूहों से हैं, और उनके यात्रा इतिहास या अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के साथ संपर्क का पता लगाया जा रहा है।

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने एक ट्वीट में कहा, “आज दक्षिण कन्नड़ में दो शैक्षणिक संस्थानों से COVID के दो क्लस्टर प्रकोपों ​​की सूचना मिली है: क्लस्टर 1: 14 मामले (जिनमें से 4 ओमाइक्रोन हैं। क्लस्टर 2: 19 मामले (1 ओमाइक्रोन है)। यूके के एक यात्री ने भी सकारात्मक परीक्षण किया है।”

नेशनल

‘जल्द करनी पड़ेगी शादी’, राहुल गांधी ने मंच से किया एलान

Published

on

Loading

रायबरेली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार के लिए आज रायबरेली पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी से जनता में से किसी ने शादी को लेकर सवाल पूछा जिस पर राहुल गांधी ने कहा कि मेरी बहन प्रियंका गांधी मेरी मदद के लिए यहां अपना खून पसीना आपको दे रही है। जिस पर प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी से शादी के सवाल की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पहले इस सवाल का जवाब दो। जिसके जवाब में मुस्कुराते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अब जल्द ही करनी पड़ेगी।

इस दौरान राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित बताया कि किस वजह से वो रायबरेली से चुनाव लड़ने आएं हैं। उन्होंने कहा, ‘कुछ दिन पहले मैं मां (सोनिया गांधी) के साथ बैठा था। मैंने मां से कहा कि एक-दो साल पहले मैंने एक वीडियो में कह दिया कि मेरी दो माता थी एक सोनिया गांधी और दूसरी इंदिरा गांधी। मेरी दोनों माताओं की ये कर्म भूमि है इसलिए मैं यहां रायबरेली से चुनाव लड़ने आया हूं।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही कर्जा माफ करना पहला काम होगा। दूसरा काम किसानो के लिए कानूनी सपोर्ट प्राइस लेके आयंगे। राहुल गांधी ने तीसरा काम गिनाते हुए कहा कि किसानो को 30 दिन के अंदर बीमा का पैसा देना तीसरा काम होगा।

राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी के नेताओं ने साफ कहा की अगर चुनाव जीते तो संविधान को बदल देंगे। संविधान के बिना अडानी और अंबानी की सरकार होगी। आरक्षण और आपको जो भी चीजे मिलती है वो सब खत्म हो जाएंगी। राहुल गांधी ने आगे कहा कि संविधान खत्म होने से आपका रास्ता खत्म हो जाएगा. ये लड़ाई संविधान को बचाने की है।

Continue Reading

Trending