Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

OMG ! इवांका ट्रंप भारत में आधार कार्ड बनवाने आई थीं

Published

on

Loading

नई दिल्ली।  डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप के भारत आने पर जोरदार स्वागत किया गया था। यहां तक पीएम मोदी ने भी इवांका ट्रंप का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया था।

इवांका ट्रंप की भारत यात्रा को लेकर कई बातें कही जा रही है लेकिन सोशल मीडिया पर आजकल चर्चा हो रही है कि इवांका ट्रंप भारत में अपना आधार कार्ड बनवाने आई थीं। दरअसल सोशल मीडिया पर जाने-माने कॉमेडियन जोस कोवैको ने बड़े मजाकियां अंदाज में कहा है कि इवांका असल में भारत में अपना आधार कार्ड लेने आई थीं और ये बात पेड मीडिया ने किसी को नहीं बताई।

इतना ही इस कॉमेडियन ने अपनी बात को रखते हुए एक वीडियो भी पोस्ट कर डाला है। उनके इस ट्वीट पर करीब 2 हजार से अधिक बार रीट्वीट किया जा चुका है। रोचक बात यह है कि इस जोक को पढऩे के बाद लोगों की हंसी का कोई ठिकाना नहीं रहा है।

दूसरी ओर आधार के ऑफिशल ट्विटर हैंडल से भी इस बारे में ट्वीट करके लोगों को खूब रोमांचित कर दिया है। आधार के ऑफिशल ट्विटर हैंडल ने लिखा- हालांकि, वह अप्लाई नहीं कर सकी क्योंकि वह भारतीय नागरिक नहीं है।

इसके बाद कई लोगों ने इसको लेकर ट्वीट किए। एक शख्स ने पूछा कि इवांका कितने दिन भारत में रहती तो उसे आधार कार्ड मिल सकता था?


बता दें कि हैदराबाद में मंगलवार से शुरू हुए तीन दिवसीय वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन (जीईएस) में 150 देशों के लगभग 1500 प्रतिनिधियों ने भाग लिया था। समारोह में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था।

हाइटेक सिटी स्थित हैदराबाद अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (एचआईसीसी) में हो रहे इस सम्मेलन की मेजबानी भारत और अमेरिका संयुक्त रूप से किया हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप ने भारत आकर कहा था कि कई विकासशील देशों में महिलाओं के लिए न्यायसंगत कानून बनाने की दिशा में काफी कुछ किया गया है, लेकिन अभी काफी कुछ करना बाकी है। वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन (जीईएस) के उद्घाटन सत्र में बोलते हुए इवांका ने कहा, बात जब न्यायसंगत कानूनों की आती है तो कई विकसित और विकासशील देशों ने जबरदस्त प्रगति की है, लेकिन अभी भी काफी कुछ किया जाना बाकी है। वह इस दौरान बेहद खूबसूरत लग रही थी।

Continue Reading

नेशनल

चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बने चंद्रबाबू नायडू, पवन कल्याण डिप्टी सीएम

Published

on

Loading

नई दिल्ली। चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली। विजयवाड़ा में केसरपल्ली आईटी पार्क में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और बंडी संजय कुमार शामिल रहे। इनके अलावा पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण और अभिनेता रजनीकांत और चिरंजीवी भी शपथ ग्रहण में मौजूद रहे।

चंद्रबाबू नायडू के बाद जनसेना प्रमुख और एक्टर पवन कल्याण ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली​​​। चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश ने भी मंत्री पद की शपथ ली।

आंध्र कैबिनट के इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
पवन कल्याण- जनसेना पार्टी
लोकेश नायडू- टीडीपी
किंजरपु अत्चेन्नायुडू – बीजेपी
कोल्लु रवींद्रन – तेलुगु देशम पार्टी
नदेंडला मनोहर – जनसेना पार्टी
पोन्गुरु नारायण – तेलुगु देशम पार्टी
अनिता वंगलापुड़ी – तेलुगु देशम पार्टी
सत्य कुमार यादव – भारतीय जनता पार्टी
डॉ. निम्मला रमानायडू – तेलुगु देशम पार्टी
एन मोहम्मद फ़ारूक़ – तेलुगु देशम पार्टी
आनंद रमानारायण रेड्डी – तेलुगु देशम पार्टी
पय्यवुला केशव – तेलुगु देशम पार्टी
अनगनि सत्य प्रसाद – तेलुगु देशम पार्टी
कोलुसु पार्थसारधि – तेलुगु देशम पार्टी
डॉ. डी बाला वीरांजनेय स्वामी – तेलुगु देशम पार्टी
गोट्टिपट्टी रवि कुमार – तेलुगु देशम पार्टी
कांडुला दुर्गेश – जनसेना पार्टी
गुम्माड़ि संध्या रानी – तेलुगु देशम पार्टी
बी सी जनारधन रेड्डी – तेलुगु देशम पार्टी
टी जी भरत – तेलुगु देशम पार्टी
एस साविता – तेलुगु देशम पार्टी
वसम्सेट्टी सुभाष – तेलुगु देशम पार्टी
कोंडापल्लि श्रीनिवास – तेलुगु देशम पार्टी
मंडपल्लि राम प्रसाद रेड्डी – तेलुगु देशम पार्टी

Continue Reading

Trending