Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

अर्जेटीना में हजारों साल पुरानी चीनी चिकित्सा पद्धति का इस्तेमाल

Published

on

अर्जेटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स, हजारों साल पुरानी चीनी चिकित्सा पद्धति, अल्माग्रो जिले, स्कूल ऑफ नेचुरोपैथी एंड ट्रेडिशनल चाइनीज मेडिसिन, ओरलेंडो गेलाडरे

Loading

 

अर्जेटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स, हजारों साल पुरानी चीनी चिकित्सा पद्धति, अल्माग्रो जिले, स्कूल ऑफ नेचुरोपैथी एंड ट्रेडिशनल चाइनीज मेडिसिन, ओरलेंडो गेलाडरे

old chinese health system

ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना की राजधानी में हजारों साल पुरानी पारंपरिक चीनी चिकित्सा पद्धति संरक्षित है, जहां एक स्थानीय स्कूल में इसे पढ़ाया जाता है। अल्माग्रो जिले में स्थित स्कूल ऑफ नेचुरोपैथी एंड ट्रेडिशनल चाइनीज मेडिसिन के निदेशक ओरलेंडो गेलाडरे ने शनिवार को कहा, “पारंपरिक चीनी दवाएं हजारों साल पुरानी चिकित्सा पद्धति है और हमने इनका संरक्षण सीखने के उद्देश्य से किया है।” उन्होंने बताया कि इस स्कूल में पारंपरिक चीनी चिकित्सा पद्धति के पेशेवर तैयार किए जाते हैं।

यह स्कूल पारंपरिक चीनी चिकित्सा कार्यक्रम के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की सिफारिशों का पालन करता है, जिसमें एक्यूपंक्च र, पल्स डायग्नॉस, मसाज, एक्यूप्रेशर, मोक्सीबस्टन और फाइटोथेरेपी शामिल है। यह स्कूल एनाटॉमी, साइकोलॉजी, बायलॉजी, न्यूट्रिशन एंड पैथोलॉजी, फिजियोलॉजी और रोगियों के साथ संवाद, नैतिकता और देखभाल आदि का प्रशिक्षण भी देता है। ओरलेंडो का कहना है कि पारंपरिक चीनी चिकित्सा पद्धति न केवल स्वास्थ्य बेहतर रखती है बल्कि आतंरिक सद्भाव बनाए रखने में भी मददगार है।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में नदी में डूबने से चार भारतीय छात्रों की मौत

Published

on

Loading

मॉस्को। रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में एक नदी में डूबने से चार भारतीय छात्रों की मौत हो गई है। चारों छात्र 18-20 वर्ष की आयु के दो लड़के और दो लड़कियाँ हैं जो वेलिकि नोवगोरोड शहर में पास के नोवगोरोड स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे थे।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, एक भारतीय छात्रा वोलखोव नदी में किनारे से थोड़ा दूर चली गई थी और डूबने लगी तो उसके चार साथी उसे बचाने की कोशिश में लग गए। खबरों के अनुसार, उसे बचाने की कोशिश में तीन और छात्र नदी में डूब गए। एक लड़के को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

मास्को में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हम शवों को जल्द से जल्द परिजनों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। जिस छात्र की जान बचाई गई है, उसका उचित इलाज किया जा रहा है।’’

सेंट पीटर्सबर्ग में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि छात्र वेलिकी की नोवगोरोद स्टेट यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। उसने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘शोक-संतप्त परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं।’’ उसने बताया कि परिजनों तक शव जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए वेलिकी नोवगोरोद के स्थानीय अधिकारियों के साथ संपर्क बना हुआ है।

Continue Reading

Trending