Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

जुर्म

लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली ला रही है NIA, कई मामलों में करनी है पूछताछ

Published

on

NIA is bringing Lawrence Bishnoi to Delhi

Loading

नई दिल्ली। पंजाब की बठिंडा सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई को जांच एजेंसी NIA आज दिल्ली ला रही है। एनआईए बिश्नोई को पिछले साल दर्ज हुए एक मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली ला रही है। जांच एजेंसी उसे आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करेगी।

बीते दिनों दिल्ली के बिंदापुर थाना क्षेत्र में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या मामले में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह पर शक जताया था। हालांकि, अभी इस बारे में दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट जानकारी साझा नहीं की है।

वहीं, 1 अप्रैल को मुंबई पुलिस ने राज्यसभा सांसद और शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत को जान से मारने की धमकी के मामले में गैंगस्टर पर मामला दर्ज किया था। मुंबई पुलिस ने कहा था, “राज्यसभा सांसद संजय राउत को जान से मारने की धमकी के मामले में मुंबई के कांजुर मार्ग पुलिस स्टेशन में बिश्नोई के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 (2) और 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है।”

संजय राउत ने लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से एक धमकी भरा संदेश मिलने के बाद पुलिस को एक लिखित शिकायत दी थी, जिसमें कहा गया था कि जिस तरह से पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को गोली मारी गई थी, उसी तरह उसे भी मार दिया जाएगा। इसके बाद पुलिस ने गैंगस्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।

लॉरेंस बिश्नोई का नाम पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल था। उस पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है।

बिश्नोई पर दर्ज हैं दर्जनों मामले

बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान जैसे कई राज्यों में दर्जनों मामले दर्ज हैं, जिनमें पुलिस जांच कर रही है।

उत्तर प्रदेश

मेरी पत्नी से शिक्षक का था अफेयर, इसलिए मार डाला; वकील के कबूलनामे से आया नया ट्विस्ट

Published

on

Loading

कानपुर। उप्र के कानपुर के पनकी के पतरसा में शिक्षक दयाराम सोनकर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार वकील संजीव कुमार के बयान ने पेंच फंसा दिया है। वकील ने जो बयान दिया, उसके मुताबिक शिक्षक के उसकी पत्नी से अवैध संबंध थे। चूंकि शिक्षक वर्तमान में कानपुर देहात में ही रह रहा था।

इसके चलते पत्नी भी कानपुर देहात स्थित मायके में ही थी। इसलिए उसने रविवार को दयाराम को बुलाकर अकेले ही बंद कमरे में जिंदा जलाकर मार डाला। वहीं, मृतक के भाई का कहना है कि भाभी के संबंध ढाबा संचालक से थे। विरोध करने पर भाभी ने प्रेमी और वकील के साथ मिलकर भाई की हत्या कर दी।

मृतक दयाराम के छोटे भाई अनुज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि भाई दयाराम ने अपने मोबाइल फोन से उन्हें कॉल करके बताया था कि संजीव, पवन और संगीता ने उन्हें कमरे में बंद करके आग लगा दी है और भाग गए हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने जब वकील संजीव को उठाकर पूछताछ शुरू की तो कहानी में नया मोड़ आ गया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक संजीव ने बताया कि दयाराम जिस कॉलेज में पढ़ाता था, उसी में संजीव का साला शिक्षक है। दोनों में गहरी दोस्ती थी। दयाराम का संजीव के साले के घर में भी आना-जाना था। संजीव को दयाराम और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध का शक था।

संजीव के अनुसार, पत्नी को कई बार घर लाने की कोशिश की, लेकिन वो राजी नहीं हुई। पत्नी से संबंधों को लेकर बातचीत के लिए दयाराम को घर बुलाया। इसके बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दी। हालांकि, पुलिस को अन्य हत्यारोपियों की घटनास्थल के आसपास लोकेशन भी नहीं मिली है। दोनों कहानियों की तह तक जाने के लिए पुलिस अब सक्ष्यों की मदद ले रही है।

संजीव कई बार बुला चुका था दयाराम को

अनुज ने बताया कि संजीव कई बार दयाराम को फोन करके उसकी पत्नी से समझौता कराने की बात कहकर बुला चुका था। परिवार वालों की राय के बाद वे समझौते के लिए गए थे, वहां सभी ने मिलकर उनके भाई की हत्या कर दी।

Continue Reading

Trending