Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में नया वीजा छूट कार्यक्रम लागू

Published

on

Loading

436db0e2bb464593babb2eaf8d302171वाशिंगटन| अमेरिका ने अपनी वीजा छूट कार्यक्रम (वीडब्ल्यूपी) में बदलावों को लागू करना शुरू कर दिया है, जिसके तहत 38 देशों के नागरिकों को वीजा में छूट दी जाएगी। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, “ये बदलाव गुरुवार से शुरू हो गए हैं, जिसमें वीडब्ल्यूपी देशों के नागरिकों ने यदि एक मार्च 2011 के बाद ईरान, इराक, सूडान या सीरिया की यात्रा की है या फिर वे इन देशों में रह रहे हैं तो उन्हें अमेरिका की यात्रा से पहले वीजा लेना अनिवार्य होगा।”

वीडब्ल्यूपी देश के राजनयिकों और सैन्यकर्मियों को यात्रा पर सीमित छूट दी गई है। इसके अलावा, वीडब्ल्यूपी देशों के नागरिक, जो उक्त चार देशों के भी नागरिक हैं, उन्हें इस कार्यक्रम से कोई लाभ नहीं होगा। नए प्रतिबंधों के बावजूद अमेरिका के गृह मंत्री पत्रकार, मानवाधिकार कार्यकर्ता, अंतर्राष्ट्रीय संगठन, क्षेत्रीय संगठन और प्रांतीय या स्थानीय सरकारों या फिर व्यावसायिक उद्देश्यों से इन देशों की यात्रा करने वालों को विभिन्न मामलों में व्यक्तिगत आधार पर छूट दे सकते हैं। वीडब्ल्यूपी हर साल 38 साझेदार देशों के नागरिकों को अमेरिका की यात्रा के लिए दो करोड़ नि:शुल्क यात्रा वीजा देता है।

अन्तर्राष्ट्रीय

जेपी मॉर्गन के CEO बोले- अमेरिका को भी पीएम मोदी जैसे मजबूत नेता की जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमेरिकी बैंकिंग फर्म जेपी मॉर्गन चेज के सीईओ जेमी डिमन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने तो यहाँ तक कह दिया कि अमेरिका को भी पीएम मोदी जैसे मजबूत नेताओं की आवश्यकता है। जेमी डिमन ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत में जबदरस्त और अविश्वसनीय काम किया है। अमेरिका में भी भारत नरेंद्र मोदी की तरह का प्रधानमंत्री होना चाहिए।

इकोनॉमिक क्लब ऑफ न्यूयॉर्क की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेमी डिमन ने कहा कि मैं अमेरिका के लिबरल प्रेस को जानता हूं, जो लगातार नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हैं। उन्होंने 40 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है.। इस दौरान डिमन ने भारत में गरीबी उन्मूलन, बुनियादी ढ़ांचे आर्थिक विकास समेत कई अन्य विषयों पर खुलकर बात रखीं।

उन्होंने कहा, “अमेरिका के कई अधिकारी भारत को लेकर कई बातें कहते हैं, लेकिन अपना देश कैसे चलाना है इस बारे में सोचने की जरूरत है। भारत में नरेंद्र मोदी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ देशों की सरकारें जलवायु परिवर्तन और श्रम अधिकारों को लेकर भारत की आलोचना करती हैं, जबकि उनके पास शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं है। फिर भी वो डटकर चुनौतियों का समाना कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘भारत ने एक नई चलन शुरू की है, जिसमें लोगों को फिंगर प्रिंट और आंख से पहचान की जाती है। यह भी भारत के लिए एक उल्लेखनीय है।

डिमन ने आगे कहा कि भारत मूलभूत सुविधाओं पर काम करते हुए आगे की दिशा में काम कर रहा है। विकासशील देश से विकसित देश की ओर बढ़ने के लिए वहां की सरकार लगातार प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

Continue Reading

Trending