Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

जुर्म

ड्रग्स केस में शाहरुख़ खान के घर पर NCB का छापा, पूछताछ जारी

Published

on

Loading

आर्यन खान की ड्रग्स केस में गिरफ्तारी के बाद अब उनके पिता शाहरुख़ खान की भी मुश्किलें बढ़ रही हैं। शाहरुख़ खान के घर ‘मन्नत’ पर NCB ने छापा मारा है। शाहरुख़ ने आज केस के शुरू होने के बाद पहली बार अपने बेटे आर्यन से मुलाक़ात की। मुलाक़ात कुल 15 मिनट तक चली। आर्यन से मिलने के बाद शाहरुख़ जैसे ही घर पहुंचे तभी NCB की टीम मन्नत पहुंच गई।

हुई घर की तलाशी, शाहरुख़ से पूछ-ताछ जारी

बता दें की शाहरुख़ के घर की तलाशी ली गई। साथ ही उनसे पूछ-ताछ भी हुई। शाहरुख़ ने आर्यन से मुलाक़ात कर पूछा कि उन्हें जेल में खाना कैसा मिल रहा है। इसपर आर्यन खान फूट-फूट कर रोने लगी। आर्यन ने कहा,’मुझे अपनी गलती पर पछतावा है। मुझे जेल में खाना अच्छा नहीं मिल रहा। मुझे घर की याद आ रही है।’

Also Read-Ananya Pandey को करना पड़ सकता है ‘Struggle’, पड़ा NCB का छापा

बता दें कि आर्यन खान की ज़मानत याचिका बीते दिन ख़ारिज कर दी गई थी। मंगलवार को फिर से इस केस की सुनवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक NCB एड़ी चोटी का ज़ोर लगा कर आर्यन की ज़मानत रोकने की कोशिश में लगी है। कोर्ट ने ज़मानत याचिका ख़ारिज करते हुए दलील दी कि ‘आर्यन आगे भी इस तरह की हरकत कर सकता है तो उसे सबक सीखना ज़रूरी है।’

उत्तर प्रदेश

मेरी पत्नी से शिक्षक का था अफेयर, इसलिए मार डाला; वकील के कबूलनामे से आया नया ट्विस्ट

Published

on

Loading

कानपुर। उप्र के कानपुर के पनकी के पतरसा में शिक्षक दयाराम सोनकर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार वकील संजीव कुमार के बयान ने पेंच फंसा दिया है। वकील ने जो बयान दिया, उसके मुताबिक शिक्षक के उसकी पत्नी से अवैध संबंध थे। चूंकि शिक्षक वर्तमान में कानपुर देहात में ही रह रहा था।

इसके चलते पत्नी भी कानपुर देहात स्थित मायके में ही थी। इसलिए उसने रविवार को दयाराम को बुलाकर अकेले ही बंद कमरे में जिंदा जलाकर मार डाला। वहीं, मृतक के भाई का कहना है कि भाभी के संबंध ढाबा संचालक से थे। विरोध करने पर भाभी ने प्रेमी और वकील के साथ मिलकर भाई की हत्या कर दी।

मृतक दयाराम के छोटे भाई अनुज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि भाई दयाराम ने अपने मोबाइल फोन से उन्हें कॉल करके बताया था कि संजीव, पवन और संगीता ने उन्हें कमरे में बंद करके आग लगा दी है और भाग गए हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने जब वकील संजीव को उठाकर पूछताछ शुरू की तो कहानी में नया मोड़ आ गया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक संजीव ने बताया कि दयाराम जिस कॉलेज में पढ़ाता था, उसी में संजीव का साला शिक्षक है। दोनों में गहरी दोस्ती थी। दयाराम का संजीव के साले के घर में भी आना-जाना था। संजीव को दयाराम और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध का शक था।

संजीव के अनुसार, पत्नी को कई बार घर लाने की कोशिश की, लेकिन वो राजी नहीं हुई। पत्नी से संबंधों को लेकर बातचीत के लिए दयाराम को घर बुलाया। इसके बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दी। हालांकि, पुलिस को अन्य हत्यारोपियों की घटनास्थल के आसपास लोकेशन भी नहीं मिली है। दोनों कहानियों की तह तक जाने के लिए पुलिस अब सक्ष्यों की मदद ले रही है।

संजीव कई बार बुला चुका था दयाराम को

अनुज ने बताया कि संजीव कई बार दयाराम को फोन करके उसकी पत्नी से समझौता कराने की बात कहकर बुला चुका था। परिवार वालों की राय के बाद वे समझौते के लिए गए थे, वहां सभी ने मिलकर उनके भाई की हत्या कर दी।

Continue Reading

Trending