Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

प्रकृति आधारित कार्यक्रम पैग़ाम 22 संपन्न, स्मृति शेष कमल मिश्र सम्मान से विभूषित हुए शैलेन्द्र सिंह

Published

on

Paigam 22

Loading

लखनऊ। प्रकृति आधारित कार्यक्रम पैग़ाम 22 (Paigam 22) का समापन लखनऊ के लोहिया पार्क के रंगमंच पर संपन्न हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत प्रकृति की वर्तमान स्थिति के उदघोषण से हुआ जिसके बाद मुख्य अतिथि के रूप में आये माननीय न्यायमूर्ति राजीव सिंह, उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ का स्वागत हुआ । पैग़ाम की साथी दीक्षा मिश्रा ने पैग़ाम के बारे में बताया व संस्था के बारे में मंदीप मिश्र ने भी जानकारी दी । कार्यक्रम में आये हुए सभी लोगों द्वारा कोरोना काल में मृत हुए लोगों को एक मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई।

Paigam 22

पैग़ाम 22 के फाइनल में तीन टीमों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई जिसमें मॉडर्न गर्ल्ज़ कालेज द्वारा प्रकृति का बदला नामक नुक्कड़ नाटक की बेहतरीन प्रस्तुति देते हुए प्रकृति के इतिहास वर्तमान और भविष्य को दर्शाने की कोशिश की। जिसके बाद लखनऊ पब्लिक कालेज ओफ प्रफ़ेशनल स्टडीज़ द्वारा तराज़ू पर आधारित नाटक प्रकृति का बदल कर समाज को समाज का आइना दिखाने का काम किय। ईसाबेला थौबर्न गर्ल्ज़ कालेज (IT College)  के बच्चों द्वारा क्या से क्या हो गया नामक नुक्कड़ से प्रस्तुत किया। सभी नाटकों को दर्शकों ने खूब सराहा।

कार्यक्रम में अतिथि प्रस्तुति के रूप में नेत्र हीन बच्चों प्रतीक सैनी, अनुराग शुक्ला, निखिल सिंह, आशीष यादव और मोहित बाल्मीकि ने ‘से नो टू प्लास्टिक’ पर नुक्कड़ की प्रस्तुति दी और लोगों को प्लास्टिक  का इस्तेमाल न करने के लिए जागरूक किया ।

कार्यक्रम में प्रकृति पर बेहतरीन कार्य करने के लिए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्मृति शेष कमल मिश्र सम्मान पूर्व पीपीएस अधिकारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह को उनके द्वारा बैल गाडी के माध्यम से बिजली बनाने की योजना जिसका नाम ‘नंदी उर्जा’ रखा गया है, के लिए दिया गया । शैलेन्द्र विगत कई वर्षों से बुंदेलखंड में ज़मीन को उपजाऊ बनाने के लिए वहां के लोगों के बीच कार्य कर रहे हैं ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति माननीय राजीव सिंह जीउपस्थित रहे। प्रकृति के प्रति लोगों को जागरूक और संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से पैग़ाम का अभियान चलाया गया जिसकी शुरुआत 6 नवम्बर को प्री राउंड से की गई जिसके बाद सेमी फाइनल राउंड में 14 नवम्बर से 17 नवम्बर तक मोंटफोर्ट इंटर कॉलेज में चबूतरा थियेटर, जागरण पब्लिक स्कूल में लखनऊ पब्लिक स्कूल ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज, सी एम एस गोमती नगर में आई टी गर्ल्स,

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज इंद्रा नगर में जी सी आर जी, करियर इंटर कॉलेज विकास नगर में मॉडर्न गर्ल्स कॉलेज, एस आर एम पब्लिक स्कूल फैजाबाद रोड में टेक्नो ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन, पायनियर मोंटेसरी कॉलेज विकास नगर में बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी और एस बी एन इंटर कॉलेज पारा में बी एन सी टी के छात्र छात्राओं ने प्रस्तुतियां दी और बच्चों को प्रकृति के लिए संवेदनशील बनाने का प्रयास किया गया साथ ही हर स्कूल में एक एक पेड़ भी प्रतिभागियों द्वारा लगाया गया ।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अभियान के साथी देश दीपक सिंह ने बताया कि नुक्कड़ नाटक को प्रतियोगिता के रूप में समाज के बीच में ले जाने की वजह सिर्फ यही है की इससे बेहतर समाज के बीच में जागरूकता लाने का माध्यम नहीं हो सकता लेकिन वर्तमान समय में नुक्कड़ नाटक महज कुछ सरकारी योजनाओं के प्रचार का माध्यम मात्र रह गया है इसे विलुप्त होने से बचाने और समाज के प्रति युवा पीढ़ी को संवेदनशील बनाने का प्रयास है ।

पैग़ाम 2022 के विजेता के रूप में पुरस्कार एसाबेला थाउबर्न गर्ल्ज़ कालेज उप विजेता प्रथम लखनऊ पब्लिक कालेज ओफ प्रफ़ेशनल स्टडीज़ और उप विजेता तृतीय मॉडर्न गर्ल्ज़ कालेज को दिया गया । संस्था का उद्देश्य हमेशा से सामाजिक मुद्दों को सामज के बीच प्रमुखता से रखने और प्रतिभागियों के व्यक्तित्व विकास को करने का रहा है जिसके चलते इस बार मात्र 2 अंकों से पीछे रह रही जीसीआरजी ग्रूप ओफ़ इन्स्टिटूट की टीम को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया ।

विशेष अतिथियों के रूप में सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय के एस राखरा, माननीय न्यायमूर्ति महेंद्र दयाल, वरिष्ठ अधिवक्ता आई बी सिंह, जे एन माथुर, अभिनव एन त्रिवेदी, मुख्य स्थाई अधिवक्ता, अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता, अभिनेता डॉ अनिल रस्तोगी, पुनीत अस्थाना, आतम जीत सिंह, अंशुमाली टंडन, वरुण टम्टा, महेश चन्द्र देवा, श्रीमती ज्योति सिन्हा, केशव पंडित आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Paigam 22, Nature-based program Paigam 22 concluded, Paigam 22 concluded, Paigam 22 concluded news, Paigam 22 concluded latest news,

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

महोबा में गरजे सीएम योगी- ‘पाकिस्तान की जितनी आबादी है उससे ज्यादा लोग हमारे यहां गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं’

Published

on

Loading

महोबा। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महोबा में एक जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस वाले कहते हैं पाकिस्तान के पास एटम बम है। उसके खिलाफ कुछ मत बोलो। तो मैंने कहा- क्या हमारे एटम बम फ्रिज में रखने के लिए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की जितनी आबादी है उससे ज्यादा लोग हमारे यहां गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं। पाकिस्तान के अंदर रोज आंदोलन हो रहे हैं। एक-एक किलो आटा के लिए मारपीट हो रही है। छीना-झपटी चल रही है। जो लोग रोज पाकिस्तान का राग अलाप रहे हैं उनसे कह दो कि अगर पाकिस्तान से इतना ही प्यार है तो हिंदुस्तान पर बोझ क्यों बने हैं। चले जाएं पाकिस्तान, वहां कटोरा लेकर भीख मांगें।

सीएम योगी ने कहा कि हमने बिना चेहरा, गांव या क्षेत्र देखे सबका साथ सबका विकास किया है।आज बुदेलखंड में बनी तोप जब सीमा पर गरजती है तो पाकिस्तान वालों की पैंट भीग जाती है। 2017 के पहले यहां डकैतों का आतंक था, बड़े बड़े माफिया थे। सपा, बसपा कांग्रेस ने यहां माफिया दिया जो लूट खसोट मचा रहे थे। बेटी और व्यापारी की सुरक्षा खतरे में थी। आज बुंदेलखंड को नोएडा के तर्ज पर विकसित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अब हमारा नौजवान बुंदेलखंड से पलायन नहीं करेगा। पूरी दुनिया आपके पास नौकरी की भीख मांगने आएगी। सीएम ने कहा कि क्या राम भक्तों पर गोली चलाने वाले भारत पर शासन करेंगे? हिंदुओं के हत्यारों को सत्ता सौंपेंगे क्या? कतई नहीं होना चाहिए ये पाप।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बुंदेलखंड के साथ पिछली सरकारों ने अन्याय किया। सपा व कांग्रेस ने यहां की जनता का शोषण किया। योगी ने कहा कि 2014 के बाद से बुंदेलखंड में विकास तेजी से हुआ है। जो लोग राम भक्तों पर गोलियां चलाते थे उनको जनता इस चुनाव में भी सबक सिखाएगी।

Continue Reading

Trending