Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

किसान पानी बचाएं, प्रौद्योगिकी अपनाएं : प्रधानमंत्री

Published

on

किसान पानी बचाएं प्रौद्योगिकी अपनाएं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मासिक रेडियो प्रसारण 'मन की बात' की 18वीं कड़ी

Loading

किसान पानी बचाएं प्रौद्योगिकी अपनाएं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मासिक रेडियो प्रसारण 'मन की बात' की 18वीं कड़ी

नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को किसानों से कहा कि उपज बढ़ाने के लिए वे प्रौद्योगिकी अपनाएं और जल संरक्षण करें। मोदी ने अपने मासिक रेडियो प्रसारण ‘मन की बात’ की 18वीं कड़ी में कहा, “सरकार मनरेगा के जरिए पांच लाख नए तालाब बनाना चाहती है। वर्षा जल संग्रहण के लिए ये हमारी संपत्तियां होंगी, जिससे किसानों को कम बारिश के दिनों में सिंचाई की सुविधा मिलेगी।” मोदी ने कहा कि तालाब को साफ रखना जरूरी है, ताकि अधिक जल का संग्रहण हो सके। उन्होंने किसानों को ‘किसान सुविधा एप’ डाउनलोड करने और उसका उपयोग करने का सुझाव दिया। यह एप उपज बढ़ाने के लिए कृषि और नई प्रौद्योगिकी से संबंधित सभी सूचनाएं देगा। मोदी ने कहा, “डिजिटल भारत अभियान के तहत हम किसानों को ‘किसान सुविधा एप’ देने जा रहे हैं। यदि आप इस एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करेंगे, तो मौसम अनुमान, ताजातरीन कृषि रसायन और क्षेत्र में हुए अन्य विकास की सूचनाएं आसानी से आपको मिलेंगी। आपको फसल मूल्य और उसके बाजार की स्थिति की बेहतर जानकारी मिल सकेगी।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो प्रसारण ‘मन की बात’ की 18वीं कड़ी

उन्होंने कहा, “यह गलत धारणा है कि इन सुविधाओं का उपयोग सिर्फ शहरी युवा ही कर सकते हैं।” उन्होंने कहा कि मोबाइल एप का उपयोग करने में यदि कोई दिक्कत होती है, तो मेरे पास शिकायत भेजिए। मोदी ने किसानों को रासायनिक ऊर्वरकों का कम उपयोग करने की भी सलाह दी, क्योंकि इसके अधिक उपयोग से मिट्टी की उर्वरा शक्ति घट रही है और देशवासियों को नुकसान हो रहा है। विश्व स्वास्थ्य दिवस (सात अप्रैल) का हवाला देते हुए उहोंने देश से मधुमेह बीमारी खत्म करने की अपील की और लोगों से योगासन तथा व्यायाम करने के लिए कहा। मोदी ने कहा, “मधुमेह को अभी पराजित कीजिए। देश में 2014 में करीब 6.5 करोड़ लोग मधुमेह के शिकार थे। यह रोग अपने साथ और भी समस्याएं लाती है और यह देश में एक-तिहाई मृत्यु का कारण है।” तपेदिक के प्रसार के बारे में उन्होंने कहा कि कोई भी संकेत मिलते ही लोगों को जांच कराने में देरी नहीं करनी चाहिए।

मोदी ने कहा, “देश में 13 हजार माइक्रोस्कोपी केंद्र और चार लाख डॉट्स प्रदाता मुफ्त में दवा दे रहे हैं।” मोदी ने देश के पर्यटन स्थलों को अधिक आकर्षक बनाने और अधिकाधिक पर्यटकों को आकर्षित करने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पर्यटन में लाखों युवाओं को रोजगार देने की क्षमता है। प्रधानमंत्री ने पर्यावरण अनुकूल खनन पर्यटन सर्किट का विकास करने के लिए वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड नागपुर की प्रशंसा भी की।

प्रादेशिक

इस्कॉन के चेयरमैन गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का निधन, देहरादून के अस्‍पताल में थे भर्ती

Published

on

Loading

देहरादून। इस्‍कॉन इंडिया की गवर्निंग काउंसिल के अध्‍यक्ष गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का रविवार को निधन हो गया। हृदय संबंधी बीमारी के चलते उन्‍हें तीन दिन पहले देहरादून के सिनर्जी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्‍होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से भक्तों में शोक की लहर है।

इस्कॉन मंदिर के डायरेक्टर कम्युनिकेशन इंडिया बृजनंदन दास ने बताया कि 5 मई को शाम 4 बजे नई दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित मंदिर में दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज दो मई को दूधली स्थित मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां वह अचानक फिसलकर गिर गए थे। इससे उन्हें चोट लगी थी। उनका तीन दिनों से सिनर्जी अस्पताल में इलाज चल रहा था। भक्त उनके आखिरी दर्शन दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में कर सकेंगे। सोमवार को उनकी देह को वृंदावन ले जाया जाएगा। इसका समय अभी तय नहीं हुआ है।

 

Continue Reading

Trending