Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

पंजाब

मुस्लिम कारीगर ने सोने की अंगूठी पर बनाया राम मंदिर, देखने वाले रह गए हैरान; जानें कीमत

Published

on

Muslim artisan built Ram temple on gold ring

Loading

अमृतसर। अयोध्या में भव्य और दिव्य राम मंदिर बनकर तैयार है। आज 22 जनवरी को नए मंदिर में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। मंदिर समेत पूरी अयोध्या और देश के विभिन्न राज्य सजधज कर तैयार हैं। वहीं, एक कलाकर ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए सोने की अंगूठी पर राम मंदिर की प्रतिमा बना दी है, जो बेहद ही आकर्षक लग रही है।

मुस्लिम कारीगर ने अंगूठी पर बनाया राम मंदिर

यह सोने की अंगूठी अमृतसर में रंजीत एवेन्यू के पास स्थित कचहरी चौक पर चमन रेस्टोरेंट के मालिक रामभक्त दीपक कुमार ने बनवाई है। दरअसल, पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के मूल निवासी युवा मुस्लिम कारीगर सैयद रमजान उद्दीन ने ऐसी सोने की अंगूठी तैयार की है, जिस पर श्रीराम मंदिर की प्रतिमा अंकित है।

20 ग्राम सोने की अंगूठी पर अंकित प्राण प्रतिष्ठा की तिथि

20 ग्राम सोने की एक लाख रुपये से अधिक मूल्य में बनी इस अंगूठी पर श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तिथि 22.1.2024 भी अंकित है। इसके लिए कारीगर रमजान ने अपना मेहनताना, जोकि करीब छह-सात हजार रुपये बनता है, भी नहीं लिया।

छह हजार कारीगरों ने एक सप्ताह के अंदर तैयार की अंगूठी

रमजान ने कंप्यूटर ग्राफिक्स की मदद से इसका डिजाइन तैयार किया है। इसे मोम के सांचे में ढालने के बाद छह कारीगरों ने एक सप्ताह में तैयार किया है। यह अंगूठी रंजीत एवेन्यू के पास स्थित कचहरी चौक स्थित चमन रेस्टोरेंट के मालिक रामभक्त दीपक कुमार ने बनवाई है।

देवी-देवताओं की तस्वीर वाली अंगूठी भी बना चुके हैं रमजान

पिछले सात वर्ष से गुरु बाजार स्थित मोती की माला निर्मित करने वाले विशाल सरीन के यहां काम कर रहे कारीगर रमजान इससे पहले देवी-देवताओं की तस्वीर वाली अंगूठियां भी बना चुके हैं। उन्होंने बताया कि देवी-देवताओं की तस्वीरों वाली अंगूठी बनाने में भी दस दिन तक लग जाते हैं।

देवी-देवातओं की एक दर्जन से अधिक की तैयार

वह पिछले चार-पांच वर्ष में शिव-गणेश, मां लक्ष्मी की तस्वीर वाली 15-20 ग्राम की एक दर्जन से अधिक अंगूठियां बनाकर ग्राहकों को दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि पिछले तीन-चार वर्ष में भगवान की तस्वीरों वाली अंगूठियां बनाने का रुझान काफी बढ़ा है।

19 मिलीमीटर की 20 ग्राम सोने पर बनी है ये खास अंगूठी

विशाल ने बताया कि 19 मिलीमीटर की 20 ग्राम सोना जड़ित श्रीराम मंदिर प्रतिमा की उक्त अंगूठी को बनवाने के बाद देश के विभिन्न राज्यों के शहरों से अंगूठी बनवाने के ऑर्डर मिल रहे हैं। दो दिन में ही ऐसे तीन ऑर्डर मिल चुके हैं, जिनकी इच्छा 22 जनवरी को ही ऐसी अंगूठी पहनने की थी।

कंप्यूटर पर मॉडल तैयार करने में लग जाते हैं तीन-चार दिन

इतने कम समय में ऐसी अन्य अंगूठियां तैयार कर पाना संभव नहीं है, क्योंकि अंगूठी में श्रीराम मंदिर मॉडल कंप्यूटर पर तैयार करने में ही तीन-चार दिन लग जाते हैं। श्री राममंदिर के मॉडल के तहत एक-एक पिलर की ठीक उसी तरह बनावट तैयार करनी पड़ती है, जैसे वास्तव में श्रीराम मंदिर निर्मित है।

पंजाब

पटियाला: ऑनलाइन ऑर्डर किया केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, घरवालों की मुश्किल से बची जान

Published

on

Loading

चंडीगढ़। पटियाला में 10 वर्षीय लड़की की ऑनलाइन आर्डर किया बर्थडे केक खाने से मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को कहा कि लड़की के परिवार के सदस्यों की शिकायत पर आईपीसी की धारा 273 और 304-ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया गया है कि जन्मदिन का केक खाने के बाद लड़की की मौत हो गई। केक खा कर परिवार के अन्य सदस्य भी बीमार पड़ गए।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “मौत का सही कारण जानने के लिए हम विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।” बेकरी के मालिक के खिलाफ ‘लापरवाही से मौत का कारण बनने और विषाक्त भोजन सप्लाई करने’ के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। लड़की के जन्मदिन समारोह के लिए 24 मार्च को केक ऑनलाइन ऑर्डर किया गया था। परिवार के सदस्यों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें प्रारंभिक उपचार मिला, लेकिन 10 वर्षीय लड़की को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बेकरी का नाम और स्थान अज्ञात है, लेकिन पीड़ित परिवार ने इसके संचालन और उत्पादों की गुणवत्ता की गहन जांच की मांग की है। मृतका के दादा ने मीडिया को बताया कि परिवार ने 24 मार्च को शाम करीब छह बजे ऑनलाइन केक ऑर्डर किया था।

उन्होंने कहा, “रात करीब 11 बजे पूरा परिवार बीमार पड़ गया। दो छोटी बेटियों को उल्टियां होने लगीं। उस वक्त घर पर पांच लोग थे। सबसे छोटी बेटी की जान बच गई क्योंकि उसने केक उल्टी कर दी थी, लेकिन हमने दूसरी लड़की को खो दिया।” केक लड़की की मां काजल ने ऑर्डर किया था। बिल की कॉपी में पटियाला में पंजीकृत ‘केक कान्हा’ के जिस पते का उल्लेख है वहां इस नाम की कोई दुकान नहीं है।

Continue Reading

Trending