Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

महिला की हत्या का खुलासा, अवैध सम्बन्ध व लेन-देन बना कारण

Published

on

महिला की हत्‍या का खुलासा, अवैध सम्बन्ध व लेन-देन बना कारण, हरदोई के कछौना क्षेत्र में जंगल में मिला था शव

Loading

महिला की हत्‍या का खुलासा, अवैध सम्बन्ध व लेन-देन बना कारण, हरदोई के कछौना क्षेत्र में जंगल में मिला था शव

मनोज तिवारी

हरदोई। कोतवाली कछौना में बुधवार की सुबह जंगल में मिले महिला के शव की पहचान के बाद क्राइम ब्रांच ने सर्विलांस सेल व कछौना पुलिस की मदद से महिला के हत्यारों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से आलाक़त्ल के साथ मोबाईल गहने भी बरामद किये हैं। हत्‍यारा महिला का प्रेमी निकला। महिला का क़त्ल अवैध सम्बन्ध व पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ। युवक का साथी भी गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से ह्त्या के प्रयुक्त बोलेरो भी बरामद कर ली गयी है। बताते चलें की लखनऊ हरदोई मार्ग पर कोतवाली कछौना क्षेत्र में वन विभाग आफिस के सामने बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने टुटियारा के जंगल में एक महिला का शव देखा तो सनसनी फैल गयी। महिला का शव मिलने की सूचना से आसपास के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जा पहुंची। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त के बारे में जानकारी की तो कुछ पता नहीं चल सका। मृतका का गला रेता गया था।

कछौना क्षेत्र में जंगल में मिला था शव

प्रभारी निरीक्षक रामेन्द्र कुमार सिंह के साथ अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी बलरामाचारी दूबे क्षेत्राधिकारी बघौली जीतेन्द्र कुमार गिरी पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह भी टीम के साथ पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया था और फोरेंसिक टीम ने मौके पर मिले खून के नमूने भी उठाये थे। महिला की पहचान साबिया (35) पत्नी असलम उर्फ़ कल्लू निवासी हसनबारा बरेरा थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ के रूप में हुयी। पति ने बताया की वह 28 मार्च को अकेली ही बाराबंकी स्थित देवां शरीफ गयी थी और 29 की रात सवा नौ बजे उससे आखरी बार फोन पर बात हो सकी थी।

महिला का प्रेमी व साथी गिरफ्तार, आलाक़त्ल व जेवर मोबाईल बरामद

कल्लू दुबग्गा में सब्जी बेचते हैं और उनके पुत्र सलमान, सुलेमान, राशिद, अनस व पुत्री सानमाँ हैं। बताया की वह मूल रूप से पतौजा कोतवाली मिश्रिख सीतापुर के रहने वाले हैं और करीब 15 वर्ष से लखनऊ में रहते हैं। महिला का मायका संडीला के इमाम चौक नई बस्ती मंडई का है। जानकारी पाकर महिला का भाई मोहम्मद अंसार पुत्र मोहम्मद जलील भी पीएम हाउस पहुंचा था। खुलासे के लिए सर्विलांस सेल के करुणेश कुमार व क्राइम ब्रांच के साथ कछौना पुलिस को भी लगाया गया था।

मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए एसपी उमेश कुमार सिंह ने बताया की महिला की हत्या सण्डीला के ऊपरी मँडई निवासी मुबारक पुत्र मासूक अली ने अपने साथी मोहल्ले के संजय पुत्र छोटक्कु के साथ मिलकर की थी। बताया की मुबारक महिला की पुत्री के साथ निकाह करना चाहता था और इसी का फायदा उठाकर महिला ने उससे करीब 45 हजार रुपये लिए थे जिनको वह वापस नहीं करना चाहती थी और न शादी कराना चाहती थी। इसी को लेकर मुबारक ने उसे रास्ते से ही हटाने का फैसला कर लिया था। बताया की उसने मिलने के लिए हरदोई बुलाया और फिर यहाँ से कछौना बुलाया वहीं हत्या कर दी और भाग निकला लेकिन सर्विलांस सेल की मदद से क्राइम ब्रांच इन्स्पेक्टर एमएल कनौजिया व कोतवाल कछौना आर के सिंह ने दरोगा रिजवान खा सिपाही योगेन्द्र व राकेश यादव के साथ दोनों को धर दबोचा। वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी बीसी दूबे सीओ बघौली जितेंद्र गिरी भी मौजूद रहे।

प्रादेशिक

महादेव बेटिंग ऐप मामले में एक्टर साहिल खान गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से लाया गया मुंबई

Published

on

Loading

मुंबई। महादेव बेटिंग ऐप मामले में मुंबई पुलिस के एसआईटी ने एक्टर साहिल खान को गिरफ्तार किया है। साहिल खान पर बेटिंग साइट चलाने और बेटिंग को प्रमोट करने का आरोप है जिसके तहत उन पर कार्रवाई की गई है। एसआईटी ने साहिल को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से गिरफ्तार किया है। जिसके बाद उन्हें मुंबई लाया गया है।

कुछ दिनों पहले एसआईटी (SIT) ने उनसे पूछताछ की थी। साहिल ने ‘स्टाइल’ और ‘एक्सक्यूज मी’ जैसी फिल्मों में बतौर अभिनेता काम किया है। इसके बाद वो एक फिटनेस एक्सपर्ट बन गए।

बता दें कि एक्टर ने जमानत के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था। हालांकि, उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई। अभिनेता लोटस बुक 24/7 नामक एक सट्टेबाजी एप वेबसाइट में भागीदार हैं। यह महादेव सट्टेबाजी ऐप नेटवर्क का हिस्सा है।

बता दें कि इस सट्टेबाजी एप के जरिए लोगों को 15,000 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की गई है। माटुंगा पुलिस ने भारतीय दंड संहिता, जुआ अधिनियम, आईटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं को लागू करते हुए शिकायत दर्ज की है और आगे की जांच चल रही है।

पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 465, 467, 468, 471, 120 (बी) के तहत दर्ज एफआईआर में अभिनेता साहिल खान और डाबर कंपनी के गौरव बर्मन और मोहित बर्मन और अन्य के नाम शामिल किए हैं।

Continue Reading

Trending