Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

जल्द ही हेलीकॉप्टर से होगा मुंबई दर्शन

Published

on

mumbai darshan

Loading

मुंबई| महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम (एमटीडीसी) और पवन हंस लिमिटेड की एक परियोजना से जल्द ही पर्यटक हेलीकॉप्टर से मुंबई की सैर कर पाएंगे। सात जनवरी को शुरू होने वाली परियोजना का नाम ‘मुंबई दर्शन’ है। इसमें दो हेलीकॉप्टर लगाए जाएंगे। हेलीकॉप्टर का संचालन जुहू हवाईअड्डे से होगा। एमटीडीसी के प्रबंध निदेशक पीजे नैनूटिया ने कहा, “मुंबई दर्शन के लिए राज्य सरकार और पवन हंस लिमिटेड ने किराए के तौर पर प्रति मिनट करीब 320 रुपये (कर छोड़कर) का फार्मूला तय किया है। शुरू में दो हेलीकॉप्टर लगाए जाएंगे। बाद में इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी।” उन्होंने कहा कि बाद में मुंबई दर्शन का दायरा बढ़ाकर इसके अंदर दक्षिण मुंबई, औरंगाबाद की अजंता-एलोरा गुफा, नाशिक, शिरडी, कोंकण समुद्र तट और नागपुर के निकट तडोबा वन को भी लाया जाएगा।

Continue Reading

प्रादेशिक

इंस्टाग्राम पर फेमस होने चाहत में दोस्त को ही मार दी गोली, नाबालिग समेत दो हिरासत में

Published

on

Loading

कोटा। राजस्थान के कोटा में इंस्टाग्राम पर फेमस होने की चाहत में एक नाबालिग ने अपने दोस्त को ही गोली मार दी। लड़के की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा, वारदात में इस्तेमाल अवैध देसी कट्टा और खाली कारतूस को बरामद किया है। फिलहाल, पुलिस हथियार के खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।

कोटा पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि एक मई को महावीर नगर इलाके में कुछ युवक सोशल मीडिया के लिए रील्स बना रहे थे। इसी दौरान देसी कट्टे से गोली चल गई और सीधे इन्हीं में से एक यशवंत नागर को जा लगी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया था। वारदात में शामिल नाबालिग ने सोशल मीडिया पर हथियारों की फोटो डाल रखी थी।

आरोपी के साथियों अजय साल्वी और दीपक प्रजापति उर्फ ‘लड्डू शूटर’ को भी कोटा से गिरफ्तार किया गया है। कोटा की एसपी अमृता दूहन ने कहा कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे को अजय साल्वी, दीपक प्रजापति और अन्य ने 1 मई को कम्युनिटी सेंटर के सामने एक चाय की दुकान पर गोली मार दी थी।

एक खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लिया और उसके साथियों अजय साल्वी और दीपक प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया कट्टा भी बरामद कर लिया है।

Continue Reading

Trending