Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

गैजेट्स

Motorola ने लॉन्च किए Edge 30 सीरीज के दो नए फोन, जानें फीचर्स व कीमत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनी Motorola ने दो नए Edge 30 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इनमें Motorola Edge 30 Fusion शामिल हैं। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888+ SoC दिया गया है। साथ ही फुल-एचडी+ रेजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। यह पॉलिश्ड मेटल फ्रेम के साथ आता है। इसके अलावा Motorola Edge 30 Neo को भी लॉन्च किया है जो मिड रेंज में है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC से लैस है।

जानते हैं Motorola Edge 30 Fusion और Motorola Edge 30 Neo की कीमत और ऑफर्स

Motorola Edge 30 Fusion और Motorola Edge 30 Neo की कीमत

Motorola Edge 30 Fusion की बिक्री अर्जेंटीना, ब्राजील और यूरोप में की जाएगी। इस फोन की कीमत 599.99 यूरो (करीब 50,000 रुपये) है। वहीं, यह फोन ऑरोरा व्हाइट, कॉस्मिक ग्रे, नेपच्यून ब्लू – वेगन लेदर और सोलर गोल्ड कलर्स में खरीदा जा सकेगा। इस अगले कुछ हफ्तों में लैटिन अमेरिका, मध्य पूर्व और एशिया के चुनिंदा बाजारों में उपलब्ध कराया जाएगा।

Motorola Edge 30 Neo की बात करें तो इसे यूरोप में 369.99 यूरो (करीब 30,000 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इसे जल्द ही चुनिंदा लैटिन अमेरिकी बाजारों में उपलब्ध कराया जाएगा। मोटोरोला ने पैनटोन के साथ मिलकर इस स्मार्टफोन को एक्वा फोम, ब्लैक ओनिक्स, आइस पैलेस और वेरी पेरी कलर ऑप्शन में पेश किया है।

Motorola Edge 30 Fusion के फीचर्स

इसमें 6.55 इंच का कर्व्ड एंडलेस एज पोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। यह फोन स्नैपड्रैगन 888+ SoC से लैस है। इसमें 8GB LPDDR5 रैम और 128GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वहीं, इनबिल्ट मैक्रो विजन कैमरा के साथ13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। फोन में ऑटोफोकस के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

Motorola Edge 30 Fusion माय यूएक्स इंटरफेस के साथ एंड्रॉइड 12 पर काम करता है। यह ड्यूल-सिम 5G स्मार्टफोन वाई-फाई 6E कनेक्टिविटी के साथ आता है। यह ब्लूटूथ v5.2 और NFC को सपोर्ट करता है। इसमें एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

यह फेस अनलॉक तकनीक को सपोर्ट करता है। फोन में 68W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4400mAh की बैटरी है। इसमें IP52 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग है।

Motorola Edge 30 Fusion में ड्यूल माइक्रोफोन हैं और इसके ड्यूल स्टीरियो स्पीकर डॉल्बी एटमॉस दिया गया है। इसके अलावा, इसमें हेडफोन जैक की सुविधा नहीं है और यह केवल यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है।

Motorola Edge 30 Neo के फीचर्स

Motorola Edge 30 Neo में 6.28 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह स्नैपड्रैगन 695 SoC से लैस है। इसमें 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। यह Android 12 पर मोटोरोला के My UX इंटरफेस के साथ आता है।

फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें OIS के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड+ मैक्रो सेंसर दिया गया है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा दिया गया है।

इसकी 4020mAh की बैटरी 68W TurboPower वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसमें दो माइक्रोफोन और दो स्टीरियो स्पीकर हैं जो डॉल्बी एटमॉस तकनीक से बेहतर हैं।

यह ड्यूल-सिम 5G स्मार्टफोन 2.4GHz और 5GHz डुअल-बैंड वाई-फाई के साथ कंपेटिबल है। इसमें क्वालकॉम aptX ऑडियो तकनीक दी गई है। इसमें अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक तकनीक दी गई है।

Continue Reading

गैजेट्स

केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन, 70 लाख मोबाइल नंबर हुए सस्पेंड; जानें क्या है कारण 

Published

on

70 lakh mobile numbers suspended in INDIA

Loading

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए 70 लाख मोबाइल नंबर को सस्पेंड कर दिया है। यानी इन मोबाइल नंबर का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। अब आपके जेहन में ही यही सवाल आ रहा होगा कि आखिर सरकार की ओर से यह कदम क्यों उठाया गया है। दरअसल, यह कदम बढ़ते डिजिटल फ्रॉड को देखते हुए उठाया गया है।

इस वजह से हुए मोबाइल नंबर सस्पेंड

सस्पेंड किए गए ये वे मोबाइल नंबर थे जो किसी तरह के संदिग्ध लेन-देन से जुड़े थे। दरअसल, इस मामले को लेकर वित्तीय सेवा सचिव विवेक जोशी ने मंगलवार को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इंटरनेट के समय में डिजिटल पेमेंट को लेकर हो रही धोखाधड़ी को देखते हुए ऐसा किया गया है। बता दें, वित्तीय सेवा सचिव विवेक जोशी ने यह जानकारी डिजिटल पेमेंट को लेकर धोखाधड़ी और इससे जुड़े मुद्दों पर बैठक के बाद दी है।

जनवरी में होगी अगली बैठक

जोशी ने कहा है कि डिजिटल फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखते हुए बैंकों को भी निर्देश दिए गए हैं। बैंकों को उनकी प्रक्रियाओं और प्रणालियों को पहले से मजबूत बनाने को कहा गया है। उन्होंने बैठक को लेकर जानकारी देते हुए कहा है कि इस मुद्दे पर आगे भी बैठकें होती रहेंगी। इसी के साथ मामले पर अगली बैठक अगले साल जनवरी में रखी गई है।

वित्तीय सेवा सचिव विवेक जोशी ने आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AEPS) धोखाधड़ी को लेकर कहा है कि राज्यों को इस मुद्दे पर ध्यान देने की जरूरत है। इसी के साथ राज्य सरकारों को डेटा सुरक्षा को भी मजबूत बनाने पर गौर देना चाहिए।

फ्रॉड के मामले कैसे होंगे कम

विवेक जोशी ने कहा है कि डिजिटल धोखाधड़ी को लेकर जागरुकता बेहद जरूरी है। इस तरह की धोखाधड़ी पर लगाम लगाने के लिए जरूरी है कि समाज को इन मामलों से अवगत करवाया जाए और जागरुक किया जाए। मालूम हो कि हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी साइबर धोखाधड़ी को लेकर समाज को जागरुक करने की बात पर जोर दिया था।

Continue Reading

Trending