Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

वर्ल्ड कप 2023 की पिच को लेकर मोहम्मद कैफ का बड़ा खुलासा, कहा- मेरे देखते ही दखते…..

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल की पिच को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बड़ा खुलासा किया है. कैफ ने बताया कि उनके देखते ही देखते पिच का रंग बदल गया।

कैफ ने दावा किया है कि, “मैं वहां 3 दिन था. रोहित शर्मा शाम को आए. द्रविड़ दोनों शाम को आए. पिच पर गए, घूमा कैसी पिच है. यह 3 दिन लगातार हुआ है और मैंने पिच का रंग बदलते हुए देखा है. कमिंस हैं, स्टार्क हैं, इनके पास तेज गेंदबाजी है, तो इन्हें स्लो पिच मत दो और वहां हमसे गलती हुई.”

मोहम्मद कैफ ने आगे कहा, “ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के पास पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क जैसे गेंदबाज हैं, इसलिए भारत उन्हें धीमी पिच देना चाहता था और ये हमारी सबसे बड़ी गलती थी. कई लोग कहते हैं कि पिच क्यूरेटर अपना काम करते हैं और हम उन्हें इफैक्ट नहीं करते, सब बकवास है. जब आप पिच के चारों ओर घूम रहे हैं, तो आपको केवल 2 लाइन कहनी है. प्लीज पानी ना डालें, बस घास कम करें. ऐसा अक्सर होता है. ये बिलकुल सच है और ये किया भी जाना चाहिए, क्योंकि आप घर पर खेल रहे हैं.”

वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बोर्ड पर लगाए थे. ये स्कोर कम पड़ गया और ऑस्ट्रेलिया ने इसे चेज कर लिया. असल में, लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से ट्रेविस हेड ने 137 रनों की शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को लक्ष्य हासिल कराने में अहम भूमिका निभाई. भारत को शुरुआत तो अच्छी मिली थी, लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की और 6 विकेट से मैच जीतने के साथ ही खिताब अपने नाम कर लिया.

Continue Reading

खेल-कूद

आईपीएल 2024: आज होगी कोलकाता और पंजाब के बीच भिड़ंत, ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा मुकाबला

Published

on

Loading

कोलकाता। आईपीएल के 42वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। 7 मैचों में 5 जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है और वह यहां जीत दर्ज कर प्लेऑफ की अपनी संभावनाएं बढ़ाना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर इस सीजन अब तक सिर्फ 2 मैच जीतने वाली पंजाब किंग्स टूर्नामेंट में अपनी वापसी की कोशिशें करेगी।

मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। यहां की पिच बैटिंग फ्रेंडली है, उम्मीद यही है कि मुकाबला हाई स्कोरिंग होगा। इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। हेड टू हेड में भी कोलकाता का पलड़ा पंजाब पर हावी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं। 21 में कोलकाता और 11 में पंजाब को जीत मिली।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।

केकेआर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।

Continue Reading

Trending