Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मोदी ने कश्मीर स्थिति पर उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की

Published

on

मोदी ने कश्मीर स्थिति पर उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की

Loading

मोदी ने कश्मीर स्थिति पर उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता कीनई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू एवं कश्मीर में कानून एवं व्यवस्थता की समीक्षा के लिए मंगलवार को उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर बताया, “प्रधानमंत्री कश्मीर की स्थिति पर उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं।”

सात रेस कोर्स पर प्रधानमंत्री आवास में इस बैठक के दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मौजूद थे।

मोदी मंगलवार सुबह ही चार अफ्रीकी देशों की चार दिवसीय यात्रा के बाद स्वदेश लौटे हैं।

राजनाथ सिंह ने सोमवार को पर्रिकर, जेटली, डोभाल और शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ जम्मू एवं कश्मीर में स्थिति का जायजा लिया था।

गौरतलब है कि शुक्रवार को हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद घाटी में उपजे हिंसक प्रदर्शनों के दौरान 32 लोगों की मौत हो गई।

प्रादेशिक

ई मेल के जरिए अहमदाबाद के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के बाद अहमदाबाद के तीन स्कूलों में आज बम की धमकी मिली है। सोमवार को ईमेल के जरिए स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दरअसल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तीसरे चरण के लिए मतदान किया जाना है। इससे ठीक एक दिन पहले सुबह के समय एक ईमेल मिला, जिसमें स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

इस सूचना के मिलने के बाद अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। जानकारी के मुताबिक बाहरी सर्वर से मेल भेजा गया था, जिसमें कहा गया कि जो लोग नहीं मानेंगे उनके खिलाफ हम सख्त कार्रवाई करेंगे और हम इसे बम से उड़ा देंगे। बता दें कि इससे पहले दिल्ली एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस धमकी पर गंभीरता से पुलिस-प्रशासन ने जांच की और स्कूलों को खाली करा कर स्कूलों की तलाशी ली गई। हालांकि यह धमकी केवल अफवाह मात्र निकली। हालांकि इस बाबत भी पुलिस की जांच जारी है।

बता दें कि पुलिस प्रशासन द्वारा इस बाबत कार्रवाई शुरू कर दी गई है और पुलिस विभाग सख्त एक्शन लेने की बात कह रहा है। जिस ईमेल आईडी से मेल भेजा गया है, उसकी भी जांच की जा रही है और जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही पुलिस द्वारा लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कहीं कुछ भी अज्ञात मिले या दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए।

Continue Reading

Trending