Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

UP GIS 23 में तीन दिन तक दिग्गजों का महाकुंभ, राष्ट्रपति व PM सहित पूरी सरकार रहेगी मौजूद 

Published

on

second day of UPGIS-23

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश को नये भारत का ग्रोथ इंजन बनाने के लिए शुक्रवार से शुरू हो रहे तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में दिग्गजों का महाकुंभ लगने जा रहा है। तीन दिन के दौरान अलग अलग सत्रों में आयोजित होने वाले समिट में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित मोदी सरकार के तमाम मंत्रीगण शामिल होंगे। इसके अलावा भारत और दुनियाभर के तमाम दिग्गज उद्योपति भी लखनऊ में आयोजित इस मेगा इवेंट में शामिल होंगे।

मोदी सरकार के ये मंत्री रहेंगे शामिल

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में केंद्र सरकार के तमाम बड़े मंत्रियों का आगमन होगा। इनमें पहले दिन खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूपी जीआईएस 23 का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा रक्षा मंत्री जनाथ सिंह, अश्विनी वैष्णव, जी किशन रेड्डी, स्मृति जुबीन ईरानी, पशुपति कुमार पारस, राजकुमार सिंह, आरके सिंह मौजूद होंगे।

दूसरे दिन गृह मंत्री अमित शाह, राजीव चंद्रशेखरन, सर्वानंद सोनोवाल, पुरुषोत्तम रुपाला, मनसुख मंडाविया, ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीरेन्द्र कुमार की मौजूदगी होगी। तीसरे दिन समिट के समापन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की गरिमामयी उपस्थिति होगी। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, हरदीप सिंह पुरी, निर्मला सीतारमन, अनुराग सिंह ठाकुर, राव इंद्रजीत सिंह, धर्मेन्द्र प्रधान, पीयूष गोयल, नितिन गडकरी और सोम प्रकाश विभिन्न सेशन्स में शामिल होंगे।

इन्वेस्टर्स समिट में जुटेंगे ये दिग्गज उद्योगपति

देश और दुनिया के निवेशकों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करने के लिए आयोजित हो रहे यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में उद्योग जगत की नामचीन हस्तियां शामिल होंगी। इनमें मुकेश अंबानी (रिलायंस), के चंद्रशेखरन (टाटा संस), कुमार मंगलम बिड़ला (आदित्य बिड़ला ग्रुप), आनंद महिन्द्रा (महिन्द्र), मुकेश अघी (यूएसआईएसपीएफ), स्वाति दलाल (एबॉट न्यूट्रिशन), नवनीत अग्रवाल (अग्रवाल पैकर्स एंड मूवर्स), महेश सुगरू (टाटा मोटर्स), उदय सिन्हा (एकाना ग्रुप),

आदिल जैदी (अर्न्स्ट एंड यंग), धीरज कपूर (फ्लिपकार्ट), ध्रुव गलगोटिया (गलगोटिया यूनिवर्सिटी), दिनेश गुप्ता (ग्रीन प्लाई), राजीव गर्ग (हल्दीग्राम ग्रुप), संजीव कक्कड़ (इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन), प्रदीप दीक्षित (आईटीसी), आशीष अग्रवाल (जेबीएम ग्रुप), अमर सिन्हा (रेडिको खैतान), डेनियल बिर्चर (ज्यूरिख एयरपोर्ट एशिया), नामसू पार्क और ह्यू किम (सैमसंग), प्रदीप कुमार गुप्ता (शारदा यूनिवर्सिटी), कैलाश चंद्र झंवर (अल्ट्रा टेक सिमेंट), डॉ जगदीश गुलाटी (यूनाइटेड ग्रुप), सहित तीन सौ से ज्यादा उद्यमी इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होंगे।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

महोबा में गरजे सीएम योगी- ‘पाकिस्तान की जितनी आबादी है उससे ज्यादा लोग हमारे यहां गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं’

Published

on

Loading

महोबा। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महोबा में एक जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस वाले कहते हैं पाकिस्तान के पास एटम बम है। उसके खिलाफ कुछ मत बोलो। तो मैंने कहा- क्या हमारे एटम बम फ्रिज में रखने के लिए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की जितनी आबादी है उससे ज्यादा लोग हमारे यहां गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं। पाकिस्तान के अंदर रोज आंदोलन हो रहे हैं। एक-एक किलो आटा के लिए मारपीट हो रही है। छीना-झपटी चल रही है। जो लोग रोज पाकिस्तान का राग अलाप रहे हैं उनसे कह दो कि अगर पाकिस्तान से इतना ही प्यार है तो हिंदुस्तान पर बोझ क्यों बने हैं। चले जाएं पाकिस्तान, वहां कटोरा लेकर भीख मांगें।

सीएम योगी ने कहा कि हमने बिना चेहरा, गांव या क्षेत्र देखे सबका साथ सबका विकास किया है।आज बुदेलखंड में बनी तोप जब सीमा पर गरजती है तो पाकिस्तान वालों की पैंट भीग जाती है। 2017 के पहले यहां डकैतों का आतंक था, बड़े बड़े माफिया थे। सपा, बसपा कांग्रेस ने यहां माफिया दिया जो लूट खसोट मचा रहे थे। बेटी और व्यापारी की सुरक्षा खतरे में थी। आज बुंदेलखंड को नोएडा के तर्ज पर विकसित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अब हमारा नौजवान बुंदेलखंड से पलायन नहीं करेगा। पूरी दुनिया आपके पास नौकरी की भीख मांगने आएगी। सीएम ने कहा कि क्या राम भक्तों पर गोली चलाने वाले भारत पर शासन करेंगे? हिंदुओं के हत्यारों को सत्ता सौंपेंगे क्या? कतई नहीं होना चाहिए ये पाप।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बुंदेलखंड के साथ पिछली सरकारों ने अन्याय किया। सपा व कांग्रेस ने यहां की जनता का शोषण किया। योगी ने कहा कि 2014 के बाद से बुंदेलखंड में विकास तेजी से हुआ है। जो लोग राम भक्तों पर गोलियां चलाते थे उनको जनता इस चुनाव में भी सबक सिखाएगी।

Continue Reading

Trending