Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: तुलसियानी बिल्डर का निदेशक गिरफ्तार, लोगों से हड़पे है करोड़ों रुपए

Published

on

Loading

लखनऊ। रियल एस्टेट कम्पनी तुलसियानी बिल्डर के निदेशक अजय तुलसियानी को लखनऊ की विभूति खंड पुलिस ने कल मंगलवार को महानगर से गिरफ्तार कर लिया। उसने निवेशकों को फ्लैट देने का झांसा देते हुए करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की है।

उसके खिलाफ विभूतिखंड कोतवाली में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। अजय तुलसियानी पर लखनऊ में लोगों को फ्लैट दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये हड़पने का आरोप है।  डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह के मुताबिक प्रयागराज निवासी अजय तुलसियानी के विरुद्ध कानपुर के जिम संचालक मनीष धवन ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी ने सुशांत गोल्फ सिटी शहीद पथ के पास प्लासियो इम्पीरियल के नाम से अपार्टमेंट बनाए जाने का दावा किया था।

अजय तुलसियानी और उसके साथियों की लुभावनी स्कीम में फंस कर मनीष ने वर्ष 2014 में करीब 37 लाख रुपये जमा किए थे। जिसके बाद उन्हें फ्लैट नहीं दिया गया। पूछताछ करने पर धमकी दी जाती थी। इसी तरह आरोपी अजय तुलसियानी ने गोल्फ व्यू प्रोजेक्ट शुरू कर वाराणसी निवासी लल्ला राम मौर्या से पांच करोड़ रुपये हड़पे हैं। डीसीपी के मुताबिक अजय तुलसियानी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी बिल्डर के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी था।

डीसीपी ने बताया उसके खिलाफ कई लोगों ने 10 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी की एफआइआर दर्ज कराई थी। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी। आरोपी बिल्डर प्रयागराज का रहने वाला है और वहीं से इसने ठगी का कारोबार शुरू किया था। उसने ठगी करने के लिए तुलसियाना कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लि. के नाम से कंपनी खोली थी।

उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद में रिटायर्ड जवान ने बेटी के दोस्त की गोली मारकर की हत्या, पुलिस पूछताछ में कही ये बात

Published

on

Loading

गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद में एक इंजीनियरिंग के छात्र की एक शख्स ने गोली मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक, ये छात्र एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में था। लड़की के पिता ने छात्र को पांच गोलियां मारीं।

मामला जिले के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके का है। पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) विवेक चंद्र यादव ने कहा, ‘बीटेक छात्र विपुल (25) की एक रिटायर्ड सुरक्षाकर्मी ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना शुक्रवार सुबह क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र के एक फ्लैट में हुई।’

आरोपी राजेश कुमार सिंह बीएसएफ से रिटायर्ड है और वर्तमान में एक निजी सुरक्षा फर्म में कार्यरत है। अधिकारी ने कहा, ‘विपुल कथित तौर पर आरोपी की बेटी के साथ रिश्ते में था।’ अधिकारी ने कहा, ‘आरोपी रात में फ्लैट पर पहुंचा। विपुल के साथ उसकी बहस हुई जिसके बाद उसने विपुल को पांच गोलियां मार दीं।’

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी विपुल के साथ अपनी बेटी के रिश्ते के खिलाफ था।

Continue Reading

Trending