Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

Loksabha Election: उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में होगी वोटिंग, जानें किस तारीख को कहां होगा मतदान

Published

on

Loading

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है। ये चुनाव 7 चरणों में होंगे। चुनाव आयोग ने बताया है कि लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल से होगी। वहीं सातवें चरण की वोटिंग एक जून को होगी। नतीजे 4 जून को आएंगे।

देश में कब होंगे लोकसभा चुनाव?

पहला चरण- 19 अप्रैल
दूसरा चरण- 26 अप्रैल
तीसरा चरण- 7 मई
चौथा चरण- 13 मई
पाचवां चरण – 20 मई
छठा चरण- 25 मई
सातवां चरण – 1 जून
नतीजे- 4 जून

यूपी में पहला चरण: 19 अप्रैल को 8 सीटों पर चुनाव

सहारनपुर
कैराना
पीलीभीत
रामपुर
मुजफ्फरनगर
नगीना
बिजनौर
मुरादाबाद

यूपी में दूसरा चरण: 26 अप्रैल को 8 सीट पर चुनाव

अमरोहा
मेरठ
बागपत
गाजियाबाद
गौतमबुद्ध नगर
बुलंदशहर
अलीगढ़
मथुरा

यूपी में तीसरा चरण: 7 मई (10 सीट)

संभल
हाथरस
आगरा
फतेहपुर सीकरी
फिरोजाबाद
मैनपुरी
एटा
बदायूं
आंवला
बरेली

यूपी में चौथा चरण: 13 मई (13 सीट)

शाहजहांपुर
खीरी
धौरहरा
सीतापुर
हरदोई
मिश्रिख
उन्नाव
फर्रुखाबाद
इटावा
कन्नौज
कानपुर
अकबरपुर
बहराइच

यूपी में पांचवां चरण: 20 मई (14 सीट)

मोहनलालगंज
लखनऊ
रायबरेली
अमेठी
जालौन
झांसी
हमीरपुर
बांदा
फतेहपुर
कौशांबी
बाराबंकी
फैजाबाद
कैसरगंज
गोंडा

यूपी में छठा चरण: 25 मई (14 सीट)

सुल्तानपुर
प्रतापगढ़
फूलपुर
इलाहाबाद
अम्बेडकरनगर
श्रावस्ती
डुमरियागंज
बस्ती
संतकबीर नगर
लालगंज
आजमगढ़
जौनपुर
मछलीशहर
भदोही

यूपी में सातवां चरण: 1 जून (13 सीट)

महराजगंज
गोरखपुर
कुशीनगर
देवरिया
बांसगांव
घोसी
सलेमपुर
बलिया
गाजीपुर
चंदौली
वाराणसी
मिर्जापुर
रॉबर्ट्सगंज

 

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद में रिटायर्ड जवान ने बेटी के दोस्त की गोली मारकर की हत्या, पुलिस पूछताछ में कही ये बात

Published

on

Loading

गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद में एक इंजीनियरिंग के छात्र की एक शख्स ने गोली मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक, ये छात्र एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में था। लड़की के पिता ने छात्र को पांच गोलियां मारीं।

मामला जिले के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके का है। पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) विवेक चंद्र यादव ने कहा, ‘बीटेक छात्र विपुल (25) की एक रिटायर्ड सुरक्षाकर्मी ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना शुक्रवार सुबह क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र के एक फ्लैट में हुई।’

आरोपी राजेश कुमार सिंह बीएसएफ से रिटायर्ड है और वर्तमान में एक निजी सुरक्षा फर्म में कार्यरत है। अधिकारी ने कहा, ‘विपुल कथित तौर पर आरोपी की बेटी के साथ रिश्ते में था।’ अधिकारी ने कहा, ‘आरोपी रात में फ्लैट पर पहुंचा। विपुल के साथ उसकी बहस हुई जिसके बाद उसने विपुल को पांच गोलियां मार दीं।’

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी विपुल के साथ अपनी बेटी के रिश्ते के खिलाफ था।

Continue Reading

Trending