Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

बिहार में बीजेपी सरकार बनवा दीजिए दंगा करने वालों को सीधा कर देंगे: अमित शाह

Published

on

Amit Shah in navada

Loading

नवादा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के नवादा पहुंचे। जिले के हिसुआ स्थित इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि मुझे सासाराम जाना था लेकिन हिंसा भड़की है, गोली चल रही है। जनता से मांफी मांगता हूं। बिहार शरीफ में दंगा हो रहा है। 2025 चुनाव में बीजेपी की बिहार में सरकार बनवा दीजिए। दंगा करने वालों को उल्टा करके सीधा कर देंगे। बीजेपी शासित राज्यों में दंगा नहीं होता।

नीतीश के लिए बीजेपी का दरवाजा हमेशा के लिए बंद

अमित शाह ने कहा कि नीतीश और ललन को स्पष्ट कहना चाहता हूं कि आप लोग के लिए बीजेपी के दरवाजा हमेशा के लिए बंद है।नीतीश जातिवाद का जहर घोल रहे हैं और लालू जंगलराज वाले हैं। लालू के बेटे ने नीतीश को पलटू, गिरगिट, सांप कहा था लेकिन नीतीश उन्हीं लोगों के साथ चले गए।बिहार में बीजेपी सरकार बनेगी। बिहार में 2024 चुनाव में बीजेपी सभी 40 सीट जीतने जा रही है। बिहार में हर पंचायत में कॉपरेटिव डेयरी बनाने का काम होगा जब बिहार में बीजेपी की सरकार बनेगी।

नीतीश को पीएम और लालू के बेटे को सीएम बनना है

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि नीतीश सत्ता के लिए लालू के साथ चले गए। गजब का स्वार्थ है। लालू के बेटे को सीएम बनना है और नीतीश को पीएम बनना है। नीतीश से कहना चाहता हूं कि पीएम के लिए कोई वेकेंसी नहीं है। लालू प्रसाद के साथ जाने वाली सरकार बिहार में शांति कभी नहीं ला सकती है।  उन्होंने कहा कि धारा 370 हट रहा था तो संसद में जेडीयू वाले विरोध कर रहे थे जेडीयू, आरजेडी, ममता बनर्जी राम मंदिर का विरोध कर रहे थे। आज भव्य मंदिर बन रहा है।

बिहार के 40 सीटों पर कमल खिलने जा रहा है

जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि मैं केंद्रीय गृह मंत्री हूं। बिहार की कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है।गवर्नर से बात तो कर सकता हूं।सुबह गवर्नर को फोन किया तो जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह सवाल उठाने लगे।

2025 चुनाव में बिहार में बीजेपी की सरकार बनानी है और तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।बिहार की जनता गलतफहमी में नहीं है।बिहार के 40 सीटों पर कमल खिलने जा रहा है।नवादा में भी कमल खिलने जा रहा है.

Continue Reading

नेशनल

बसपा ने जौनपुर से धनंजय सिंह की पत्नी का काटा टिकट, पूर्व सांसद श्याम सिंह यादव होंगे उम्मीदवार

Published

on

Loading

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी ने जौनपुर लोकसभा सीट से अपनी प्रत्याशी श्रीकला सिंह का टिकट काट दिया है। श्रीकला का टिकट कटने की पुष्टि बसपा जिलाध्यक्ष संग्राम भारती ने की है। हालांकि, इसकी क्या वजह है इस संबंध में उन्होंने शीर्ष नेतृत्व का फैसला बताते हुए कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। आपको बता दें कि श्रीकला जौनपुर के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी हैं। धनंजय सिंह को हाल ही में कोर्ट से राहत मिलने के बाद जेल से बाहर आए हैं।

श्रीकला पहले ही बीएसपी उम्मीदवार के रूप में जौनपुर लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर चुकी हैं। श्रीकला की जगह पूर्व सांसद श्याम सिंह यादव जौनपुर सीट से बसपा के प्रत्याशी होंगे। वह जल्द ही नामांकन दाखिल करेंगे। बीजेपी ने जौनपुर से कृपा शंकर सिंह और सपा गठबन्धन ने बाबू सिंह कुशवाहा को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है।

धनंजय सिंह ने कुछ ही दिनों पहले जौनपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। हालांकि, इसी बीच जौनपुर एमपी एमएलए कोर्ट ने उन्हें 7 साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी को बसपा से टिकट मिला था। इसके बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट ने धनंजय सिंह को जमानत दे दी थी लेकिन सजा पर रोक से इनकार कर दिया था।

पूर्व सांसद धनंजय सिंह सजा पर रोक न लगने के कारण अभी चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। इसलिए बसपा की ओर से उनकी पत्नि श्री कला रेड्डी चुनावी मैदान में उतरी थीं। माना जा रहा था कि अब हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद धनंजय सिंह खुद पत्नी के लिए जौनपुर में प्रचार करने वाले थे। उन्होंने पत्नी श्रीकला को चुनाव लड़ने और जीतने के लिए शुभकामनाएं दी थीं।

Continue Reading

Trending