Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

Karnataka Results LIVE : शर्मनाक हार के बाद कांग्रेस दफ्तर में मरघट सा सन्नाटा, राहुल गांधी नहीं करेंगे प्रेस कान्फ्रेेस!

Published

on

Loading

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में आए रुझानों और नतीजों के मुताबिक कांग्रेस साफ तौर पर बड़ी और शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। कर्नाटक की जनता ने इस बार सत्ता में बदलाव के लिए बीजेपी के पक्ष में वोट डाले हैं। रुझानों और नतीजों से साफ है कि बीजेपी को बहुमत के आसपास या इसके पार वोट मिले हैं। इस हार के बाद कांग्रेस के नई दिल्ली के हेडक्वार्टर पर सन्नाटा पसर गया है।

खबर के मुताबिक, अकबर रोड के कांग्रेस हेडक्वार्टर पर कोई बड़ा नेता दूर दूर तक नजर नहीं आ रहा है। कुछ मीडियाकर्मियों को छोड़कर महज कुछ पार्टी कार्यकर्ता ही मौजूद हैं। कांग्रेस ने अपनी हार मान ली है।

इसके बावजूद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में गुस्सा और निराशा का माहौल है। कांग्रेस के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि नतीजे निराशाजनक हैं। कांग्रेस ने इन चुनावों में काफी मेहनत की थी। कांग्रेस एंटी इनकम्बेंसी फैक्टर से मुकाबला नहीं कर सकी है। इसका फायदा बीजेपी ने बड़ी होशियारी से किया है।

इन सब के बीच शर्मनाक हार का सामना कर रही कांगेस का एक और सवाल है। क्या शाम तक होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी मौजूद होंगे? सूत्रों की मानें तो राहुल इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कभी हिस्सा नहीं लेंगे। वो इस वक्त नई दिल्ली के तुगलक लेन के अपने आवास पर हैं।

कांग्रेस के बड़े नेता फिलहाल हेडक्वार्टर में इस पूरे आउटकम पर विचार-विमर्श नहीं कर रहे। बड़े नेता भी चुप्‍पी साधे हुए हैं। कांग्रेस शाम तक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। पार्टी के प्रवक्ता प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।

 

प्रादेशिक

राजस्थान के दौसा में सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को बेकाबू कार ने कुचला, तीन की मौत, 8 घायल

Published

on

Loading

दौसा। राजस्थान के दौसा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि हादसे में दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि छह को आगे के इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर किया गया। कार को जब्त कर लिया गया है, हालांकि चालक फरार है। उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

हादसा गुरुवार की रात करीब 11.15 बजे हुआ है। सभी मृतक व घायल खानाबदोश परिवार के लोग थे, जो टीकाराम पालीवाल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास सड़क किनारे झुग्गी में रहते थे। हेड कॉन्स्टेबल बृजकिशोर ने बताया कि रात करीब 11.20 बजे घटना की सूचना पुलिस को मिली थी। फौरन पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि तेज रफ्तार कार के ड्राइवर ने तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सड़क किनारे सो रहे लोगों को कुचल दिया है। घटना की सूचना पर गुरुवार की देर रात महवा विधायक राजेंद्र मीणा हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से घायलों का हालचाल जाना और थाना इंचार्ज जितेंद्र सोलंकी को कार ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कहा।

जयपुर स्थित एसएमएस हॉस्पिटल में ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि दौसा के महवा से रेफर होकर 6 घायलों को यहां भर्ती किया गया था। इसमें से 1 दिलीप नाम के युवक को छुट्‌टी दे दी गई है। 5 अन्य को सर्जरी यूनिट में भर्ती रखा गया है। इसमें एक मरीज के सिर में थोड़ी ज्यादा चोट है, बाकी चार की स्थिति सामान्य है। इनका इलाज चल रहा है।

Continue Reading

Trending